नवादा: बिहार के नवादा में ई-रिक्शा में ठोकर लगने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस मारपीट में दोनों पक्ष से करीब 20 लोग घायल हो गए. तीन घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों पक्षों की ओर कुछ महिलाओं के भी घायल होने की सूचना है. घटना जिले के भदौनी स्थित शाह टोला की है. इस दौरान अफरातफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला को शांत कराया.
क्या है मामलाः बताया जाता है कि सद्भावना चौक के समीप एक युवक अपनी नई ई रिक्शा लेकर सवारी की खोज में पहुंचा था. इस दौरान एक अन्य ई रिक्शा चालक ने कथित रूप से जानबूझकर उसकी ई रिक्शा में टक्कर मार दिया. दोनों के बीच बहस शुरू हुई जो मारपीट में बदल गयी. मिली जानकारी के अनुसार दोनों रिक्शा चालक एक ही मोहल्ले के रहने वाले हैं. जिसके बाद उनका यह विवाद घर तक पहुंच गया. इसके बाद मामला दो पक्षीय हो गया.
मोहल्ले में दोनों पक्ष आपस में भिड़ेः दोनों पक्षों के बीच लोहे के रॉड, ईंट व पत्थर चलना शुरू हो गये. अफरातफरी का माहौल हो गया. दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो रही थी. जो जिधर दिख रहा था उसे पीट रहा था. इस दौरान भागमभाग की स्थिति बन गयी. बताया जाता है कि मारपीट में करीब 20 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां सभी का इलाज किया गया. जख्मी में तीन व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये हुए जख्मी: एक पक्ष क़े मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद सलीम शाह, मोहम्मद मुन्ना शाह, रुखसाना खातून, मोहम्मद जसीम, महफूज आलम, मोहम्मद छोटू, हैं. वहीं दूसरे पक्ष के मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद कमाल, मोहम्मद जमाल, सजदा खातून, मुन्नी खातून, शाहनवाज, इरफान शाह, मिनहाज शाह, मोहम्मद अजमल, मोहम्मद सद्दाम जख्मी हुए हैं. पुलिस घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है. दोनों पक्षों के द्वारा थाने में लिखित आवेदन नहीं दिया गया था. पुलिस ने कहा आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढे़ंः पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने दूधमुंहे बेटे को सिलबट्टा से कूचकर मार डाला, आरोपी पिता गिरफ्तार - Murder In Nawada
इसे भी पढे़ंः नवादा में तीन बच्चों की मां को पीट-पीटकर मार डाला, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप - Murder In Nawada