ETV Bharat / state

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच हुई जमकर मारपीट, चली लाठियां, फेंकी गई साइकिल - जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय

Fight between students in JNU: जेएनयू में गुरुवार रात छात्रों के बीच मारपीट होने की खबर है. घटना तब हुई, जब स्कूल आफ लैंग्वेज में जनरल बॉडी मीटिंग चल रही थी. घटना के बाद कई छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Jawaharlal Nehru University
Jawaharlal Nehru University
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 1, 2024, 9:26 AM IST

Updated : Mar 1, 2024, 10:57 AM IST

जेएनयू में छात्रों के बीच मारपीट

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक बार फिर हिंसा की घटना सामने आई है. दरअसल गुरुवार रात स्कूल ऑफ लैंग्वेज में इलेक्शन कमेटी मेंबर के चयन के लिए जनरल बॉडी मीटिंग चल रही थी. बताया जा रहा है कि मीटिंग के दौरान लेफ्ट विंग ने एबीवीपी के उम्मीदवार को मंच से बोलने नहीं दिया. इसी कारण छात्रों के गुट में कहासुनी हो गई और लेफ्ट विंग और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना में एबीवीपी और लेफ्ट विंग से जुड़े छात्रों ने एक दूसरे पर मारपीट करने के आरोप लगाया है.

लेफ्ट विंग से जुड़े छात्रों ने इसे एबीवीपी से जुड़े छात्रों की गुंडागर्दी बताया और कहा है कि एबीवीपी से छात्रों ने उनके साथ मारपीट की और लाठी-डंडे से पीटा. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र इसे लेफ्ट विंग का हमला बता रहे हैं. घटना से जुड़े कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें छात्र एक दूसरे मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-जेएनयू में जीबीएम के दौरान लगे ब्रह्मेश्वर मुखिया जिंदाबाद के नारे

मामले में पुलिस ने कहा कि है कि हमें दोनों पक्षों से शिकायत मिली है. इन शिकायतों की जांच की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, घटना में कई छात्र घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है. बता दें कि जेएनयू में इन दिनों छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया चल रही है, जिसके तहत एक-एक कर सभी स्कूलों में जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में कार पार्किंग को लेकर चले लात घूंसे, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

जेएनयू में छात्रों के बीच मारपीट

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक बार फिर हिंसा की घटना सामने आई है. दरअसल गुरुवार रात स्कूल ऑफ लैंग्वेज में इलेक्शन कमेटी मेंबर के चयन के लिए जनरल बॉडी मीटिंग चल रही थी. बताया जा रहा है कि मीटिंग के दौरान लेफ्ट विंग ने एबीवीपी के उम्मीदवार को मंच से बोलने नहीं दिया. इसी कारण छात्रों के गुट में कहासुनी हो गई और लेफ्ट विंग और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. घटना में एबीवीपी और लेफ्ट विंग से जुड़े छात्रों ने एक दूसरे पर मारपीट करने के आरोप लगाया है.

लेफ्ट विंग से जुड़े छात्रों ने इसे एबीवीपी से जुड़े छात्रों की गुंडागर्दी बताया और कहा है कि एबीवीपी से छात्रों ने उनके साथ मारपीट की और लाठी-डंडे से पीटा. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्र इसे लेफ्ट विंग का हमला बता रहे हैं. घटना से जुड़े कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें छात्र एक दूसरे मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें-जेएनयू में जीबीएम के दौरान लगे ब्रह्मेश्वर मुखिया जिंदाबाद के नारे

मामले में पुलिस ने कहा कि है कि हमें दोनों पक्षों से शिकायत मिली है. इन शिकायतों की जांच की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार, घटना में कई छात्र घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भी भर्ती कराया गया है. बता दें कि जेएनयू में इन दिनों छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया चल रही है, जिसके तहत एक-एक कर सभी स्कूलों में जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें-गाजियाबाद में कार पार्किंग को लेकर चले लात घूंसे, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

Last Updated : Mar 1, 2024, 10:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.