ETV Bharat / state

कड़वे रसगुल्ले पर बवाल, दुकानदार और ग्राहकों के बीच हुई खूनी संघर्ष, एक युवक घायल

उत्तर प्रदेश के आगरा में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, दो पक्ष मारपीट और पथराव करते आ रहे नजर

Etv Bharat
आगरा में मारपीट. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2024, 6:07 PM IST

आगरा: ताजनगरी में रसगुल्ले पर बवाल हो गया. रसगुल्लों के स्वाद को लेकर दुकानदार और ग्राहकों के बीच जमकर मारपीट के साथ पथराव भी हुआ​. इस मारपीट में एक युवक घायल भी हो गया. जैसे तैसे दुकानदार ने खुद के साथ ही घायल बेटे को दुकान में बंद करके अपनी जान बचाई. ट्रांस यमुना थाना पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है. वहीं, इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दिवाली की रात को हुआ था बवालः दरअसल, ट्रांसयमुना थाना क्षेत्र में बालाजी नगर चौराहा पर दिनेश चंद्र की श्री राम चन्द्र स्वीट्स दुकान है. दिनेश चंद्र ने पुलिस को बताया कि दिवाली की रात करीब 9 बजे के लगभग कुछ युवक दुकान पर आए थे. सभी पड़ोसी हलवाई की दुकान से आए थे. विवेक, लटूरी, लुवकुश, रोहित, अंकुश के साथ अन्य युवक ने रसगुल्ले लेकर खाने लगे. सभी ने रसगुल्लों का स्वाद कड़वा होने की शिकायत की. जिस पर दुकान पर उसके बेटे अंकित ने कहा कि रसगुल्ले ताजा बने हैं. कड़वे नहीं हो सकते हैं. अगर चाहे तो वह किसी अन्य ग्राहक को चेक करवा लें. इस बात पर युवकों ने दुकान में रखे रसगुल्ले और अन्य मिठाइयां सड़क पर फेंकना शुरू कर दीं. अंकित ने जब विरोध किया तो 8 से 10 युवकों ने उसे दुकान से खींच लिया. इसके साथ मारपीट करने के साथ सिर पर डंडा मारा तो फट गया.

बमुश्किल बचाई जानः दिनेश प्रताप ने बताया कि शोर सुनकर दुकान पर आए तो हमलावरों ने उनके ऊपर भी किसी भारी वस्तु से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद हमलावरों ने ईंट पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. बमुश्किल से खुद के साथ ही अपने बेटे को दुकान में बंद करके शटर गिरा लिया. जिससे उनकी जान बच गई.

पड़ोसी दुकानदार पर हमला कराने का आरोपः दिनेश चंद्र का आरोप है कि पड़ोसी दुकान कैला देवी स्वीट्स के मालिक संजू के पिता ने दिवाली पर देख लेने की धमकी दी थी. दिवाली वाली रात में संजू और उसके पिता ने इन युवकों को बुलाकर हमला करवाया है. सूचना डायल 112 पर दी थी. जिसके बाद सभी दबंग युवकों के खिलाफ तहरीर दी है. ट्रांस यमुना थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अभी एक पक्ष की तरफ से तहरीर मिली है. घायलों का मेडिकल करवाकर मुकदमा लिखा जा रहा है.

आगरा: ताजनगरी में रसगुल्ले पर बवाल हो गया. रसगुल्लों के स्वाद को लेकर दुकानदार और ग्राहकों के बीच जमकर मारपीट के साथ पथराव भी हुआ​. इस मारपीट में एक युवक घायल भी हो गया. जैसे तैसे दुकानदार ने खुद के साथ ही घायल बेटे को दुकान में बंद करके अपनी जान बचाई. ट्रांस यमुना थाना पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है. वहीं, इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

दिवाली की रात को हुआ था बवालः दरअसल, ट्रांसयमुना थाना क्षेत्र में बालाजी नगर चौराहा पर दिनेश चंद्र की श्री राम चन्द्र स्वीट्स दुकान है. दिनेश चंद्र ने पुलिस को बताया कि दिवाली की रात करीब 9 बजे के लगभग कुछ युवक दुकान पर आए थे. सभी पड़ोसी हलवाई की दुकान से आए थे. विवेक, लटूरी, लुवकुश, रोहित, अंकुश के साथ अन्य युवक ने रसगुल्ले लेकर खाने लगे. सभी ने रसगुल्लों का स्वाद कड़वा होने की शिकायत की. जिस पर दुकान पर उसके बेटे अंकित ने कहा कि रसगुल्ले ताजा बने हैं. कड़वे नहीं हो सकते हैं. अगर चाहे तो वह किसी अन्य ग्राहक को चेक करवा लें. इस बात पर युवकों ने दुकान में रखे रसगुल्ले और अन्य मिठाइयां सड़क पर फेंकना शुरू कर दीं. अंकित ने जब विरोध किया तो 8 से 10 युवकों ने उसे दुकान से खींच लिया. इसके साथ मारपीट करने के साथ सिर पर डंडा मारा तो फट गया.

बमुश्किल बचाई जानः दिनेश प्रताप ने बताया कि शोर सुनकर दुकान पर आए तो हमलावरों ने उनके ऊपर भी किसी भारी वस्तु से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया. इसके बाद हमलावरों ने ईंट पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. बमुश्किल से खुद के साथ ही अपने बेटे को दुकान में बंद करके शटर गिरा लिया. जिससे उनकी जान बच गई.

पड़ोसी दुकानदार पर हमला कराने का आरोपः दिनेश चंद्र का आरोप है कि पड़ोसी दुकान कैला देवी स्वीट्स के मालिक संजू के पिता ने दिवाली पर देख लेने की धमकी दी थी. दिवाली वाली रात में संजू और उसके पिता ने इन युवकों को बुलाकर हमला करवाया है. सूचना डायल 112 पर दी थी. जिसके बाद सभी दबंग युवकों के खिलाफ तहरीर दी है. ट्रांस यमुना थानाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अभी एक पक्ष की तरफ से तहरीर मिली है. घायलों का मेडिकल करवाकर मुकदमा लिखा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-मेरठ में पुलिस से अभद्रता करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार; दीवाली की रात में जमकर किया था बवाल, CCTV फुटेज से आरोपियों की तलाश जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.