अमरोहा : उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा में सोमवार को भाजपा जिला कार्यालय पर राज्यमंत्री बृजेश सिंह की प्रेसवार्ता में जिला मीडिया प्रभारी और भाजपा जिला उपाध्यक्ष के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि मारपीट हो गई. इस दौरान वहां मौजूद लोगों में किसी ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैदकर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
जानकारी के मुताबिक, सोमवार को अमरोहा भाजपा जिला कार्यालय पर राज्यमंत्री बृजेश सिंह प्रेसवार्ता करने पहुंचे थे. प्रेसवार्ता होने के बाद वहां पर मौजूद जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार और जिला मीडिया प्रभारी रमेश कलाल के बीच कहासुनी हो गई. वहीं, विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि दोनों के बीच लगभग 15 मिनट तक मारपीट होती रही. मारपीट होता देख वहां पर हंगामा की स्थिति बन गई. वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी और भाजपा जिला अध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी ने दोनों को समझा बुझाकर किसी तरह मामला शांत कराया. इस दौरान वहां पर मौजूद किसी व्यक्ति ने मारपीट का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फिलहाल जनपद में मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वहीं जिलाध्यक्ष उदय कुमार गोस्वामी का कहना है कि दोनों को समझा बूझाकर शांत कर दिया गया है. अब किसी तरह का विवाद दोनों के बीच नहीं है.
यह भी पढ़ें : सपा विधायक ने एसीपी को दी धमकी; बोले-औकात हो तो रामनवमी पर ऐसा करके दिखाना - Kanpur News
यह भी पढ़ें : LIVE मारपीट; बिजनौर सोशल मीडिया पर स्टेट्स लगाने को लेकर चले लाठी-डंडे - Viral Video