ETV Bharat / state

पाकुड़ यार्ड में आपस में भिड़े रेलकर्मी, जमकर हुई मारपीट, जीआरपी में शिकायत - Fight in Pakur railway yard

Fight between railway employees. पाकुड़ रेलवे यार्ड में कर्मचारियों के दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई. दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लापरवाही का आरोप लगाया. घटना की लिखित शिकायत की गई है. मामले की जांच की जा रही है.

Fight between employees in Pakur railway yard
पाकुड़ में रेलवे कर्मचारियों के बीच मारपीट (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 7, 2024, 2:20 PM IST

Updated : Jun 7, 2024, 2:28 PM IST

मारपीट की घटना की जानकारी देते रेलवे कर्मचारी (ईटीवी भारत)

पाकुड़: यार्ड में कार्य के दौरान रेलकर्मी आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट की. मारपीट के बाद दो पक्ष एक दूसरे पर मारपीट करने एवं कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. सूचना मिलते ही आरपीएफ एवं जीआरपी के अधिकारी और जवान पहुंचे और मामले को शांत कराया और घटना की लिखित शिकायत देने की बात कही.

मिली जानकारी के मुताबिक यार्ड में रैक को आगे पीछे करने के दौरान रेड सिग्नल को टच करने को लेकर कैरेज एंड वेगन के कर्मी एवं लोको पायलट, गार्ड के साथ पहले कहासुनी हुई और बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट होने लगी. घटना को लेकर लोको पायलट सहित अन्य ने जीआरपी थाने में लिखित शिकायत की है तो दूसरे पक्ष कैरेज एन्ड वेगन के कर्मी ने भी लोको पायलट के खिलाफ लिखित दी है.

मारपीट की घटित घटना को लेकर लोको पायलट विपिन कुमार ने बताया कि रैक को रेडी करने के लिए मारसलिंग टू में रेडी करने के लिए पेपर दिया गया और इस दौरान गार्ड की मदद से गाड़ी को आगे पीछे किया गया, जबकि इससे पहले हॉर्न दिया गया था, लेकिन गाड़ी को रोकते ही 10 से 15 कैरेज एण्ड वेगन के कर्मी लोहे की रॉड लेकर आए और गाली गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिया.

वहीं लगाए गए आरोप को लेकर कैरेज एंड वेगन के कर्मी दीपक कुमार राम ने बताया कि लोको पायलट की लापरवाही के चलते आज कार्य मे जुटे चार कर्मी बाल बाल बच गए. जब लोको को बताया गया कि इस तरह की लापरवाही नहीं करनी है तो वे आक्रोशित हो गए. उन्होंने कहा कि कैरेज एंड वेगन के कर्मियों द्वारा किसी के साथ मारपीट नहीं की गई है, बल्कि उनके द्वारा कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया है. इसको लेकर शिकायत की जाएगी. वहीं जीआरपी थाने की पुलिस के मुताबिक शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः

अधिकारियों के आवास पर रेलवे कर्मचारियों से लिया जा रहा काम! यूनियन ने की मामले की जांच की मांग

Jamshedpur News: आरपीएफ की कार्रवाई से परेशान रेलवे कर्मचारी ने की आत्मदाह की कोशिश, हालत गंभीर

पाकुड़ में रुकेगी मालदा बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

मारपीट की घटना की जानकारी देते रेलवे कर्मचारी (ईटीवी भारत)

पाकुड़: यार्ड में कार्य के दौरान रेलकर्मी आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट की. मारपीट के बाद दो पक्ष एक दूसरे पर मारपीट करने एवं कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. सूचना मिलते ही आरपीएफ एवं जीआरपी के अधिकारी और जवान पहुंचे और मामले को शांत कराया और घटना की लिखित शिकायत देने की बात कही.

मिली जानकारी के मुताबिक यार्ड में रैक को आगे पीछे करने के दौरान रेड सिग्नल को टच करने को लेकर कैरेज एंड वेगन के कर्मी एवं लोको पायलट, गार्ड के साथ पहले कहासुनी हुई और बात इतनी बढ़ गई कि मारपीट होने लगी. घटना को लेकर लोको पायलट सहित अन्य ने जीआरपी थाने में लिखित शिकायत की है तो दूसरे पक्ष कैरेज एन्ड वेगन के कर्मी ने भी लोको पायलट के खिलाफ लिखित दी है.

मारपीट की घटित घटना को लेकर लोको पायलट विपिन कुमार ने बताया कि रैक को रेडी करने के लिए मारसलिंग टू में रेडी करने के लिए पेपर दिया गया और इस दौरान गार्ड की मदद से गाड़ी को आगे पीछे किया गया, जबकि इससे पहले हॉर्न दिया गया था, लेकिन गाड़ी को रोकते ही 10 से 15 कैरेज एण्ड वेगन के कर्मी लोहे की रॉड लेकर आए और गाली गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिया.

वहीं लगाए गए आरोप को लेकर कैरेज एंड वेगन के कर्मी दीपक कुमार राम ने बताया कि लोको पायलट की लापरवाही के चलते आज कार्य मे जुटे चार कर्मी बाल बाल बच गए. जब लोको को बताया गया कि इस तरह की लापरवाही नहीं करनी है तो वे आक्रोशित हो गए. उन्होंने कहा कि कैरेज एंड वेगन के कर्मियों द्वारा किसी के साथ मारपीट नहीं की गई है, बल्कि उनके द्वारा कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया है. इसको लेकर शिकायत की जाएगी. वहीं जीआरपी थाने की पुलिस के मुताबिक शिकायत मिलने पर जांच की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः

अधिकारियों के आवास पर रेलवे कर्मचारियों से लिया जा रहा काम! यूनियन ने की मामले की जांच की मांग

Jamshedpur News: आरपीएफ की कार्रवाई से परेशान रेलवे कर्मचारी ने की आत्मदाह की कोशिश, हालत गंभीर

पाकुड़ में रुकेगी मालदा बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Last Updated : Jun 7, 2024, 2:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.