जयपुर. राजधानी जयपुर के एक क्लब में आए युवकों और क्लब के बाउंसर्स के बीच जमकर लात-घूंसे चले. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है और तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज हुए हैं, जिसमें पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के भतीजे हर्ष पर भी मारपीट के आरोप लगे हैं. हालांकि, प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि उनके परिवार के किसी भी सदस्य का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दरअसल, विधायकपुरी थाने में डियोर क्लब के बाउंसर संदीप मौर्य ने मुकदमा दर्ज करवाया कि रविवार रात को क्लब बंद होने के बाद 12:30 बजे हर्ष, जीतू चोपड़ा, मौगी, अंकित, हनी ठाकुर, सलमान, आशीष शर्मा, विश्वदीप सिंह और अभिषेक शर्मा सहित अन्य लोग आए. क्लब बंद होने की बात कहने पर उन्होंने क्लब के बाउंसर्स के साथ मारपीट शुरू कर दी. महिला बाउंसर के साथ भी मारपीट हुई. इसके बाद वे लोग सिक्योरिटी मैनेजर सहित अन्य को जान से मारने की धमकी देकर चले गए. इस मामले की जांच कर रहे अशोक नगर एसीपी बालाराम चौधरी का कहना है कि झगड़ा करने वालों की पहचान की जा रही है. मामले में अनुसंधान जारी है.
घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ : प्रदीप सिंह राठौड़ ने वैशाली नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया कि रात को करीब 3:15 बजे विश्वजीत, जीतू चोपड़ा के साथ 30-40 युवक आए और घर के बाहर खड़ी उनकी गाड़ी के साथ अन्य गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की. प्रदीप ने डियोर क्लब में मारपीट की घटना में बीच-बचाव करने का प्रयास किया था. उनका कहना है कि इसी के चलते उनके घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और हमला करने का भी प्रयास किया गया.
इसे भी पढ़ें- नाथद्वारा में पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने मचाया उत्पात, लूट का किया प्रयास, मामला दर्ज
सिक्योरिटी गार्ड ने दर्ज करवाया मामला : इसी घटनाक्रम को लेकर टोडरमल मार्ग स्थित हिमलक्ष हाउस के सिक्योरिटी गार्ड सुरेश यादव ने बनीपार्क थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. उन्होंने अपनी रिपोर्ट में बताया कि रात को 2:30 बजे वह साथी गार्ड प्रह्लाद के साथ ड्यूटी कर रहे थे. इसी दौरान एक काले रंग की एसयूवी में आए चार-पांच लोग गार्ड रूम की खिड़की तोड़कर अंदर घुस गए और उन्होंने मारपीट की. आरोप है कि हमलावरों के पास पिस्टल भी थी. इस रिपोर्ट में संदीप शेखावत, पवन सैनी और कार्तिक राठौड़ का नाम है. सिक्योरिटी गार्ड ने सोने की चेन लूटने का भी आरोप लगाया है.
खाचरियावास बोले - दोषियों पर हो कड़ी कार्रवाई : इस मामले को लेकर पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का कहना है कि इस प्रकरण में उनके परिवार के किसी भी व्यक्ति का कोई लेना देना नहीं है. क्लब की सीसीटीवी फुटेज में उनके परिवार का कोई भी सदस्य नहीं है. उन्होंने अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की मांग की और कहा कि कानून अपना काम करे और जो भी दोषी हो उन पर कार्रवाई करें.