अलवर. हिंडौन नारनौल सड़क मार्ग पर ततारपुर गांव के पास शनिवार सुबह पिकअप व ब्रेजा कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. यह हादसा इतना भीषण था कि दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं. यह दुर्घटना ततारपुर गांव के पास अल सुबह हुई. इस दुर्घटना में दर्जन भर से ज्यादा लोग घायल हो गए. दुर्घटना होने के बाद जैसे ही लोगों को पता पड़ा, मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. घायलों को ततारपुर गांव के लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अलवर जिला सामान्य अस्पताल में रेफर कर दिया गया. यहां सभी घायलों का इलाज जारी है.
दुर्घटना में घायल हुए पंकज ने बताया कि पिकअप में सवार हिंडौन निवासी करीब 18 लोग रिश्तेदारी में किसी शोक सभा में शामिल होने के लिए नारनौल जा रहे थे. ततारपुर गांव के पास पिकअप व ब्रेजा कार की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में पिकअप में सवार सभी लोग घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अलवर रेफर कर दिया गया. पंकज ने बताया कि इस हादसे में कई महिला व पुरुष के सिर, हाथ, पैर व चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं.
पढ़ें : जयपुर में बोलेरो और जीप की भयंकर भिड़ंत, 4 लोगों की मौत, 6 घायल - Road Accident In Jaipur
सभी लोगों का इलाज अलवर जिला अस्पताल में जारी है. पंकज ने बताया कि सामने से आ रही ब्रेजा कार में दो महिलाएं थीं, जिन्हें भी चोट आई है. दुर्घटना में सभी लोगों को हल्की मोटी चोट आई है, तो कुछ लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं.
तेज रफ्तार में थीं गाड़ियां : ततारपुर गांव के पास हुई यह दुर्घटना इतनी भीषण थी, इस का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मौके पर दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. पंकज ने बताया कि नारनौल की तरफ की तरफ से आ रही ब्रेजा गाड़ी काफी स्पीड में थी, साथ ही जिस गाड़ी में घायल 15 लोग सवार थे, वह पिकअप भी स्पीड में थी. जिसके चलते दोनों गाड़ियां आमने-सामने टकरा गईं. गनीमत यह रही कि हादसे में लोग घायल हुए, किसी भी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई.