पानीपत: हरियाणा से एक बार फिर शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. मंगलवार को पानीपत के सरकारी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के डस्टबिन में 5 महीने का भ्रूण मिला. इलाज कराने आए लोगों ने भ्रूण देखकर मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी. सूचना मिलने पर अस्पताल के डॉक्टर और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. जांच-पड़ताल के बाद भ्रूण को वहां से उठाया गया.
पानीपत सरकारी अस्पताल के डस्टबिन में मिला भ्रूण: समाज सेविका सविता आर्य की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक एक मरीज के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी थी कि पानीपत सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के डस्टबिन में भ्रूण मिला है. शिकायतकर्ता ने बताया कि उनका एक मरीज भर्ती है. सुबह वो डस्टबीन के पास लगे वाटर कूलर से पानी पीने आए थे. तब उन्होंने डस्टबिन में भ्रूण मिला.
5 महीने का बताया जा रहा भ्रूण: शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने देखा कि डस्टबिन में एक बच्चे जैसा भ्रूण पड़ा हुआ है. भ्रूण करीब 4 से 5 माह का था. सूचना मिलने के बाद अस्पताल कर्मियों ने भ्रूण को डस्टबिन से बाहर निकाला. इसके बाद उसे एक पट्टी में लपेट कर शवगृह में रखवाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर अस्पताल के सीसीटीवी से आरोपी मां की पहचान में जुट गई है.
पानीपत पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी: मामले की जानकारी देते हुए डिप्टी MS डॉक्टर अमित पोरिया ने बताया कि जागरूकता की कमी की वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं. पुलिस CCTV चेक कर रही है. अस्पताल का पुलिस प्रशासन को पूरा सहयोग है. टॉयलेट की तरफ शायद CCTV कैमरा सेट नहीं था. जल्द दी वहां भी सीसीटीवी लगवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- चरखी दादरी में देह व्यापार का भंडाफोड़, दो के खिलाफ FIR
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में अफीम की अवैध खेती, नर्सरी से 725 पौधे बरामद, आरोपी मालिक और माली गिरफ्तार