ETV Bharat / state

सीएम योगी ने कहा- किसानों को पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराई जाए खाद, कालाबाजारी करने वालों पर होगा एक्शन - CM YOGI ON FERTILIZER AVAILABILITY

लखनऊ में हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने कृषि विभाग के अधिकारियों को पर्याप्त मात्रा में किसानों उर्वरक उपलब्ध कराने के आदेश दिये.

Photo Credit- ETV Bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credit- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 17, 2024, 10:10 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश में खाद की उपलब्धता को लेकर रविवार को हाई लेवल मीटिंग की. इस बैठक में मुख्य सचिव, कृषि विभाग के प्रमुख सचिव, सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव और अन्य सीनियर अफसर उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि राज्य में किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निजी क्षेत्र से प्राप्त हो रहे उर्वरक को सहकारी समितियों और अन्य सरकारी माध्यमों से किसानों तक पहुंचाया जाए. निजी कंपनियों से मिलने वाली खाद को उचित मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराना आवश्यक है, जिससे उनकी फसल उत्पादन प्रक्रिया में कोई बाधा न आए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे केंद्र सरकार के साथ प्रभावी समन्वय स्थापित करें और आवश्यकतानुसार उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित करें.

उन्होंने जोर दिया कि केंद्र सरकार के विभागों से नियमित संपर्क बनाए रखा जाए, जिससे खाद की उपलब्धता में किसी प्रकार की देरी न हो. सीएम योगी ने खाद वितरण स्थलों पर किसानों के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि खाद वितरण के दौरान किसानों को उचित लाइन, पानी की व्यवस्था, छाया और बैठने की सुविधा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वितरण केंद्रों पर अनुशासन बनाए रखा जाए और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जाए. किसानों के हितों की रक्षा करते हुए पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने पर जोर दिया.


मुख्यमंत्री ने खाद वितरण प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक विशेष तंत्र की स्थापना का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर अधिकारियों की एक टीम बनाई जाए ,जो वितरण प्रक्रिया पर नजर रखे और नियमित रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करे. इस तंत्र के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि खाद की कालाबाजारी या जमाखोरी न हो. मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में BJP मुख्यालय के बाहर लगा सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पोस्टर, साथ में अपर्णा की तस्वीर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रदेश में खाद की उपलब्धता को लेकर रविवार को हाई लेवल मीटिंग की. इस बैठक में मुख्य सचिव, कृषि विभाग के प्रमुख सचिव, सहकारिता विभाग के प्रमुख सचिव और अन्य सीनियर अफसर उपस्थित थे. मुख्यमंत्री ने जोर देकर कहा कि राज्य में किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध कराने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि निजी क्षेत्र से प्राप्त हो रहे उर्वरक को सहकारी समितियों और अन्य सरकारी माध्यमों से किसानों तक पहुंचाया जाए. निजी कंपनियों से मिलने वाली खाद को उचित मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराना आवश्यक है, जिससे उनकी फसल उत्पादन प्रक्रिया में कोई बाधा न आए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे केंद्र सरकार के साथ प्रभावी समन्वय स्थापित करें और आवश्यकतानुसार उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित करें.

उन्होंने जोर दिया कि केंद्र सरकार के विभागों से नियमित संपर्क बनाए रखा जाए, जिससे खाद की उपलब्धता में किसी प्रकार की देरी न हो. सीएम योगी ने खाद वितरण स्थलों पर किसानों के लिए आवश्यक बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि खाद वितरण के दौरान किसानों को उचित लाइन, पानी की व्यवस्था, छाया और बैठने की सुविधा जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि वितरण केंद्रों पर अनुशासन बनाए रखा जाए और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जाए. किसानों के हितों की रक्षा करते हुए पारदर्शी प्रक्रिया अपनाने पर जोर दिया.


मुख्यमंत्री ने खाद वितरण प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक विशेष तंत्र की स्थापना का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर अधिकारियों की एक टीम बनाई जाए ,जो वितरण प्रक्रिया पर नजर रखे और नियमित रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करे. इस तंत्र के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि खाद की कालाबाजारी या जमाखोरी न हो. मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि ऐसे मामलों में दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में BJP मुख्यालय के बाहर लगा सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का पोस्टर, साथ में अपर्णा की तस्वीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.