ETV Bharat / state

मसूरी में महिला टूरिस्ट ने जमकर किया हंगामा, कर्मचारियों के साथ की गाली गलौच, दरोगा को भी नहीं बख्शा - Tourists create ruckus in Mussoorie

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 9, 2024, 8:26 PM IST

Updated : Jun 9, 2024, 8:39 PM IST

Woman tourist creates ruckus in Mussoorie पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर से हंगामे की खबर है. इस बार माल रोड बैरियर पर प्रवेश शुल्क को लेकर महिला पर्यटक ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान महिला पर्यटक ने पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों के साथ अभद्रता की.

Etv Bharat
मसूरी में महिला टूरिस्ट ने जमकर किया हंगामा (Etv Bharat)
मसूरी में महिला टूरिस्ट ने जमकर किया हंगामा (Etv Bharat)

मसूरी: माल रोड बैरियर पर प्रवेश करने को लेकर जमकर ड्रामा हुआ. यहां एक महिला पर्यटक ने दरोगा, पुलिस और नगर पालिका कर्मचारियों के साथ जमकर गाली गलौच की. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. काफी देर तक जमकर हंगामें की स्थिति बनी रही. इस दौरान माल रोड बैरियर पर लंबा जाम लग गया.

बता दें मसूरी पिक्चर पैलेस मॉल रोड पर बैरियर पर बीकानेर से आए एक पर्यटक दंपत्ति ने बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मी , दरोगा और नगर पालिका के कर्मचारियों से प्रवेश को लेकर जमकर गाली गलौच की. जिसको जमकर हंगामा हो गया. बताया जा रहा है कि बैरियर पर तैनात कर्मचारियों ने प्रवेश शुल्क मांगा गया तो पर्यटकों ने इस पर हंगामा किया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें गाड़ी किनारे लगाने को कहा, मगर कैप्टन कर्मचारियों से बहस करने लगा. जिसके कारण बैरियर पर लम्बा जाम लग गया. जिस पर बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मी ने कैम्टन को बैरियर से कार हटाने के लिये कहा. इसके बाद भी उन्होंने एक नहीं सुनी. जिसके बाद कैप्टन की पत्नी ने बैरियर पर मौजूद पुलिस और पालिका कर्मचारियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी. जिसका पुलिस कर्मियों ने विरोध किया. बैरियर पर मौजूद लोगों ने भी महिला को ऐसा न करने की हिदायत दी. हंगामे की सूचना मिलते ही कुलड़ी चौकी इंचार्ज ज्योति पंवार फोर्स के साथ मौके पर पहुंची. महिला पर्यटक ने उनके साथ ही जमकर बहस की. मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी भी इसके बाद मौके पर पहुंचे. वे महिला और उसके कैप्टन पति को मसूरी थाने ले गये.

मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया महिला ने पुलिस और पालिका के कर्मचारियों के साथ गाली गलौच की है. जिसका वीडियो लोगों के पास है. उनकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया पालिका और पुलिस कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता और गाली गलौज बर्दाश्त नहीं की जायेगी.मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने बताया पर्यटक ने पुलिस और पालिका के कर्मचारियों के साथ गाली गलौज और अभद्रता की गई है जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने ऐसे पर्यटकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें-आंचल डेयरी ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, दूध को दामों में ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि - Anchal milk prices increased

मसूरी में महिला टूरिस्ट ने जमकर किया हंगामा (Etv Bharat)

मसूरी: माल रोड बैरियर पर प्रवेश करने को लेकर जमकर ड्रामा हुआ. यहां एक महिला पर्यटक ने दरोगा, पुलिस और नगर पालिका कर्मचारियों के साथ जमकर गाली गलौच की. इस दौरान मौके पर लोगों की भीड़ लग गई. काफी देर तक जमकर हंगामें की स्थिति बनी रही. इस दौरान माल रोड बैरियर पर लंबा जाम लग गया.

बता दें मसूरी पिक्चर पैलेस मॉल रोड पर बैरियर पर बीकानेर से आए एक पर्यटक दंपत्ति ने बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मी , दरोगा और नगर पालिका के कर्मचारियों से प्रवेश को लेकर जमकर गाली गलौच की. जिसको जमकर हंगामा हो गया. बताया जा रहा है कि बैरियर पर तैनात कर्मचारियों ने प्रवेश शुल्क मांगा गया तो पर्यटकों ने इस पर हंगामा किया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उन्हें गाड़ी किनारे लगाने को कहा, मगर कैप्टन कर्मचारियों से बहस करने लगा. जिसके कारण बैरियर पर लम्बा जाम लग गया. जिस पर बैरियर पर तैनात पुलिसकर्मी ने कैम्टन को बैरियर से कार हटाने के लिये कहा. इसके बाद भी उन्होंने एक नहीं सुनी. जिसके बाद कैप्टन की पत्नी ने बैरियर पर मौजूद पुलिस और पालिका कर्मचारियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी. जिसका पुलिस कर्मियों ने विरोध किया. बैरियर पर मौजूद लोगों ने भी महिला को ऐसा न करने की हिदायत दी. हंगामे की सूचना मिलते ही कुलड़ी चौकी इंचार्ज ज्योति पंवार फोर्स के साथ मौके पर पहुंची. महिला पर्यटक ने उनके साथ ही जमकर बहस की. मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी भी इसके बाद मौके पर पहुंचे. वे महिला और उसके कैप्टन पति को मसूरी थाने ले गये.

मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया महिला ने पुलिस और पालिका के कर्मचारियों के साथ गाली गलौच की है. जिसका वीडियो लोगों के पास है. उनकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया पालिका और पुलिस कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता और गाली गलौज बर्दाश्त नहीं की जायेगी.मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री जगजीत कुकरेजा ने बताया पर्यटक ने पुलिस और पालिका के कर्मचारियों के साथ गाली गलौज और अभद्रता की गई है जो किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने ऐसे पर्यटकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

पढ़ें-आंचल डेयरी ने ग्राहकों को दिया बड़ा झटका, दूध को दामों में ₹2 प्रति लीटर की वृद्धि - Anchal milk prices increased

Last Updated : Jun 9, 2024, 8:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.