ETV Bharat / state

कोरबा में फाइव क्लास के बच्चे पर महिला टीचर का टॉर्चर, डीईओ से हुई शिकायत - महिला टीचर का टॉर्चर

Female teacher beats student कोरबा के निजी स्कूल की एक महिला टीचर पर पांचवी क्लास के बच्चे से मारपीट का आरोप लगा है. पीड़ित बच्चे के अभिभावकों ने शिक्षिका की शिकायत डीईओ से की है. पढ़िए पूरी खबर Korba incident of harassment

Female teacher beats student
महिला टीचर का टॉर्चर
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 10, 2024, 6:52 PM IST

कोरबा: कोरबा के दर्री इलाके में एक निजी स्कूल की शिक्षिका पर स्टूडेंट से मारपीट का आरोप लगा है. पीड़ित छात्र पांचवी क्लास में पढ़ता है. अभिभावकों के मुताबिक टीचर ने बच्चे को तब तक पीटा जब तक उसके शरीर में लाल निशान नहीं पड़ गए. इतना ही नहीं बच्चे को महिला शिक्षिका ने अपमानित भी किया है. अब पूरी घटना की शिकायत बच्चे के गार्जियन और पैरेंट्स एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी से की है.

बच्चे के गार्जियन ने जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि उनके बेटे को महिला टीचर ने लगातार अपमानित किया. पिटाई करने के बाद उसे दूसरे क्लास में ले जाकर बेंच पर भी खड़ा कर दिया गया. जिसकी वजह से बच्चा स्कूल के नाम से डरा हुआ है और दुखी है.

महिला टीचर पर पिटाई का आरोप: अभिभावक की तरफ से की गई शिकायत में यह कहा गया कि "आठ फरवरी को महिला टीचर ने क्लास में बच्चे से कॉपी मांगी. जब कॉपी नहीं मिली तो वह बच्चे से नाराज हो गई. उसके बाद उसने उनके बेटे के साथ बदसलूकी और गलत भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं बच्चे की लगातार छड़ी से पिटाई करनी शुरू कर दी. करीब 20 से 25 छड़ी मारने के बाद टीचर ने हाथ और मुक्के से भी बच्चे की पिटाई की. इस पूरी घटना के बाद बच्चा रोता रहा." पीड़ित बच्चे के पिता ने जिला शिक्षा अधिकारी से इसकी शिकायत की है.

"महिला टीचर अपनी किसी बात की परेशानी बच्चे पर निकाल रही थी. दूसरे पीरियड में भी टीचर ने बच्चे को दूसरे क्लास में लेकर पूरे क्लास के सामने बेंच पर खड़ा कर दिया और उसे अपमानित किया. इस पूरी घटना से बच्चा बेहद डरा हुआ है और वह स्कूल नहीं जाने की बात कह रहा है. बच्चे का मानसिक संतुलन बिगड़ सकता है. अगर बच्चे के साथ अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेदार ये महिला टीचर होगी. मैंने इस बात की शिकायत स्कूल के प्राचार्य से भी की थी .लेकिन उन्होंने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया. आरोपी महिला शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए": पीड़ित छात्र के पिता

"कोरबा के निजी स्कूल की यह घटना है. पांचवी क्लास के बच्चे की बुरी तरह पिटाई की गई है और बच्चे को इस घटना में गंभीर चोटें आई है. हम बच्चों के साथ ऐसी बर्बरता को बर्दाश्त नहीं करेंगे. ऐसे शिक्षकों पर तत्काल ठोस कार्रवाई होनी चाहिए, इसलिए शिक्षा विभाग को हमने लिखित में आवेदन दिया है.": नूतन सिंह ठाकुर, अध्यक्ष, कोरबा अभिभावक संघ

स्कूल का भी पक्ष आया सामने: इस केस में निजी स्कूल के प्रबंधन ने कहा कि "यह मामला शिक्षण समिति के संज्ञान में आया है. जिसमें हम स्कूल के स्तर पर अंदरूनी जांच करवाएंगे. जांच में अगर बच्चे के साथ बर्बरता और पिटाई की पुष्टि होती है तो हम शिक्षिका के खिलाफ कड़ा एक्शन लेंगे"

हरकत में जिला शिक्षा विभाग: इस पूरे केस में जिला शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है. जिला शिक्षा विभाग के सहायक संचालक केआर डहरिया ने इस विषय में बताया कि हमें शिकायत मिली है. इसमें जांच की जाएगी और जांच के बाद हम नियम के अनुसार ठोस कार्रवाई करेंगे.

अभी हाल में सरगुजा के एक निजी स्कूल में इस तरह की घटना हुई थी. उसके बाद छात्रा ने खुदकुशी कर ली थी. महिला शिक्षिका पर छात्रा को प्रताड़ित करने का आरोप लगा था. जिसके बाद जांच के उपरांत महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई हुई. अब कोरबा में इस तरह छात्र की पिटाई और उसे प्रताड़ित करने की घटना ने अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है.

अंबिकापुर छात्रा सुसाइड केस में महिला टीचर अरेस्ट, स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल को नोटिस जारी

NIT स्टूडेंट की शरीर में विस्फोटक बांधकर खुदकुशी की कोशिश, युवाओं के सुसाइड अटेम्प्ट पर जानिए क्या कहते हैं मनोचिकित्सक

रायगढ़ में टीचर का टॉर्चर! नर्सरी के बच्चे को टीचर ने जड़ा थप्पड़!

कोरबा: कोरबा के दर्री इलाके में एक निजी स्कूल की शिक्षिका पर स्टूडेंट से मारपीट का आरोप लगा है. पीड़ित छात्र पांचवी क्लास में पढ़ता है. अभिभावकों के मुताबिक टीचर ने बच्चे को तब तक पीटा जब तक उसके शरीर में लाल निशान नहीं पड़ गए. इतना ही नहीं बच्चे को महिला शिक्षिका ने अपमानित भी किया है. अब पूरी घटना की शिकायत बच्चे के गार्जियन और पैरेंट्स एसोसिएशन ने जिला शिक्षा अधिकारी से की है.

बच्चे के गार्जियन ने जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत में इस बात का जिक्र किया है कि उनके बेटे को महिला टीचर ने लगातार अपमानित किया. पिटाई करने के बाद उसे दूसरे क्लास में ले जाकर बेंच पर भी खड़ा कर दिया गया. जिसकी वजह से बच्चा स्कूल के नाम से डरा हुआ है और दुखी है.

महिला टीचर पर पिटाई का आरोप: अभिभावक की तरफ से की गई शिकायत में यह कहा गया कि "आठ फरवरी को महिला टीचर ने क्लास में बच्चे से कॉपी मांगी. जब कॉपी नहीं मिली तो वह बच्चे से नाराज हो गई. उसके बाद उसने उनके बेटे के साथ बदसलूकी और गलत भाषा का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं बच्चे की लगातार छड़ी से पिटाई करनी शुरू कर दी. करीब 20 से 25 छड़ी मारने के बाद टीचर ने हाथ और मुक्के से भी बच्चे की पिटाई की. इस पूरी घटना के बाद बच्चा रोता रहा." पीड़ित बच्चे के पिता ने जिला शिक्षा अधिकारी से इसकी शिकायत की है.

"महिला टीचर अपनी किसी बात की परेशानी बच्चे पर निकाल रही थी. दूसरे पीरियड में भी टीचर ने बच्चे को दूसरे क्लास में लेकर पूरे क्लास के सामने बेंच पर खड़ा कर दिया और उसे अपमानित किया. इस पूरी घटना से बच्चा बेहद डरा हुआ है और वह स्कूल नहीं जाने की बात कह रहा है. बच्चे का मानसिक संतुलन बिगड़ सकता है. अगर बच्चे के साथ अप्रिय घटना होती है तो इसकी जिम्मेदार ये महिला टीचर होगी. मैंने इस बात की शिकायत स्कूल के प्राचार्य से भी की थी .लेकिन उन्होंने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया. आरोपी महिला शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए": पीड़ित छात्र के पिता

"कोरबा के निजी स्कूल की यह घटना है. पांचवी क्लास के बच्चे की बुरी तरह पिटाई की गई है और बच्चे को इस घटना में गंभीर चोटें आई है. हम बच्चों के साथ ऐसी बर्बरता को बर्दाश्त नहीं करेंगे. ऐसे शिक्षकों पर तत्काल ठोस कार्रवाई होनी चाहिए, इसलिए शिक्षा विभाग को हमने लिखित में आवेदन दिया है.": नूतन सिंह ठाकुर, अध्यक्ष, कोरबा अभिभावक संघ

स्कूल का भी पक्ष आया सामने: इस केस में निजी स्कूल के प्रबंधन ने कहा कि "यह मामला शिक्षण समिति के संज्ञान में आया है. जिसमें हम स्कूल के स्तर पर अंदरूनी जांच करवाएंगे. जांच में अगर बच्चे के साथ बर्बरता और पिटाई की पुष्टि होती है तो हम शिक्षिका के खिलाफ कड़ा एक्शन लेंगे"

हरकत में जिला शिक्षा विभाग: इस पूरे केस में जिला शिक्षा विभाग भी हरकत में आ गया है. जिला शिक्षा विभाग के सहायक संचालक केआर डहरिया ने इस विषय में बताया कि हमें शिकायत मिली है. इसमें जांच की जाएगी और जांच के बाद हम नियम के अनुसार ठोस कार्रवाई करेंगे.

अभी हाल में सरगुजा के एक निजी स्कूल में इस तरह की घटना हुई थी. उसके बाद छात्रा ने खुदकुशी कर ली थी. महिला शिक्षिका पर छात्रा को प्रताड़ित करने का आरोप लगा था. जिसके बाद जांच के उपरांत महिला टीचर को गिरफ्तार कर लिया गया और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ भी कार्रवाई हुई. अब कोरबा में इस तरह छात्र की पिटाई और उसे प्रताड़ित करने की घटना ने अभिभावकों की चिंता बढ़ा दी है.

अंबिकापुर छात्रा सुसाइड केस में महिला टीचर अरेस्ट, स्कूल प्रबंधन और प्रिंसिपल को नोटिस जारी

NIT स्टूडेंट की शरीर में विस्फोटक बांधकर खुदकुशी की कोशिश, युवाओं के सुसाइड अटेम्प्ट पर जानिए क्या कहते हैं मनोचिकित्सक

रायगढ़ में टीचर का टॉर्चर! नर्सरी के बच्चे को टीचर ने जड़ा थप्पड़!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.