ETV Bharat / state

महिला बैरक में बंदियों के बनाये हुए डिजाइनर दीयों से रोशन होगी जेल, नानखटाई की भी हो रही बिक्री - DIWALI 2024

Diwali 2024 : डिजाइनर दीये और मोमबत्ती निर्माण में महिला जेल वार्डन नगमा का रहा विशेष सहयोग.

डिजाइनर दीयों से रोशन होगी जेल
डिजाइनर दीयों से रोशन होगी जेल (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 29, 2024, 4:51 PM IST

फर्रुखाबाद : जिला जेल फतेहगढ़ जिला कारागार में अनोखी पहल की गई है. जेल के महिला बंदियों द्वारा निर्मित डिजाइनर मोमबत्ती और डिजाइनर मिट्टी के दीयों से जिला जेल रोशन होगा. इस मामले में जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने बताया कि महिला बंदियों द्वारा आगामी दीपावली त्योहार के लिए पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी डिजाइनर मिट्टी के दीये और डिजाइनर मोमबत्तियां तैयार की गई हैं. जिसकी बिक्री जेल बंदी उत्पाद केंद्र के माध्यम से आम जनता के बीच की जा रही है. जेल में आने वाले मुलाकाती दीये और मोमबत्ती को काफी पसंद कर रहे हैं.

महिला बंदियों ने बनाये डिजाइनर दीये, जेल अधीक्षक ने दी जानकारी (Video Credit: ETV Bharat)

उन्होंने बताया कि इस वर्ष कारागार में ही बेकरी प्रशिक्षण केंद्र में निर्मित बिस्कुट और मिठाई के रूप में निर्मित नानखटाई की भी बिक्री खूब हो रही है. जेल के बेकरी उत्पाद को जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है. उनके द्वारा इनकी खरीदारी भी की जा रही है. जेल के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा भी दीये और मिठाई की खरीदारी की जा रही है. जेल की महिला बैरक में डिजाइनर दीये और मोमबत्ती निर्माण में महिला जेल वार्डन नगमा का विशेष सहयोग रहा है. महिला जेल वार्डन नगमा की ओर से महिला बंदियों को प्रशिक्षित कर डिजाइनर दीये और मोमबत्ती बनवाई जा रही है.

जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने बताया कि इस बार दीये, मोमबत्ती और मिठाई का एक दीपावली गिफ्ट हैंपर भी बनाया गया है. जिसकी कीमत बाजार में उपलब्ध गिफ्ट हैंपरों से काफी कम है, जिसकी विशेषता है कि जेल निर्मित नानखटाई शुद्ध देसी घी से बनाई गई है. जेल निर्मित गिफ्ट हैंपर की भी बिक्री हो रही है. जेल उत्पाद केंद्र की बिक्री का पर्यवेक्षण डिप्टी जेलर मुकेश गौड़ द्वारा किया जा रहा है. बेकरी उत्पाद का गुणवत्ता पूरक निर्माण डिप्टी जेलर वैभव कुशवाह के कुशल निर्देशन में हो रहा है. संपूर्ण कार्य का संचालन, निर्माण, बिक्री की देखरेख गिरीश कुमार कारापाल द्वारा की जा रही है.

यह भी पढ़ें : दीपावली पर मां लक्ष्मी को इन 51 उपायों से करें प्रसन्न, नहीं होगी धन की कमी

यह भी पढ़ें : धनतेरस पर आज खरीदारी के दो शुभ मुहूर्त; जानिए किस राशि के जातक को क्या खरीदना होगा फलदायी

फर्रुखाबाद : जिला जेल फतेहगढ़ जिला कारागार में अनोखी पहल की गई है. जेल के महिला बंदियों द्वारा निर्मित डिजाइनर मोमबत्ती और डिजाइनर मिट्टी के दीयों से जिला जेल रोशन होगा. इस मामले में जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने बताया कि महिला बंदियों द्वारा आगामी दीपावली त्योहार के लिए पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी डिजाइनर मिट्टी के दीये और डिजाइनर मोमबत्तियां तैयार की गई हैं. जिसकी बिक्री जेल बंदी उत्पाद केंद्र के माध्यम से आम जनता के बीच की जा रही है. जेल में आने वाले मुलाकाती दीये और मोमबत्ती को काफी पसंद कर रहे हैं.

महिला बंदियों ने बनाये डिजाइनर दीये, जेल अधीक्षक ने दी जानकारी (Video Credit: ETV Bharat)

उन्होंने बताया कि इस वर्ष कारागार में ही बेकरी प्रशिक्षण केंद्र में निर्मित बिस्कुट और मिठाई के रूप में निर्मित नानखटाई की भी बिक्री खूब हो रही है. जेल के बेकरी उत्पाद को जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है. उनके द्वारा इनकी खरीदारी भी की जा रही है. जेल के अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा भी दीये और मिठाई की खरीदारी की जा रही है. जेल की महिला बैरक में डिजाइनर दीये और मोमबत्ती निर्माण में महिला जेल वार्डन नगमा का विशेष सहयोग रहा है. महिला जेल वार्डन नगमा की ओर से महिला बंदियों को प्रशिक्षित कर डिजाइनर दीये और मोमबत्ती बनवाई जा रही है.

जेल अधीक्षक भीमसेन मुकुंद ने बताया कि इस बार दीये, मोमबत्ती और मिठाई का एक दीपावली गिफ्ट हैंपर भी बनाया गया है. जिसकी कीमत बाजार में उपलब्ध गिफ्ट हैंपरों से काफी कम है, जिसकी विशेषता है कि जेल निर्मित नानखटाई शुद्ध देसी घी से बनाई गई है. जेल निर्मित गिफ्ट हैंपर की भी बिक्री हो रही है. जेल उत्पाद केंद्र की बिक्री का पर्यवेक्षण डिप्टी जेलर मुकेश गौड़ द्वारा किया जा रहा है. बेकरी उत्पाद का गुणवत्ता पूरक निर्माण डिप्टी जेलर वैभव कुशवाह के कुशल निर्देशन में हो रहा है. संपूर्ण कार्य का संचालन, निर्माण, बिक्री की देखरेख गिरीश कुमार कारापाल द्वारा की जा रही है.

यह भी पढ़ें : दीपावली पर मां लक्ष्मी को इन 51 उपायों से करें प्रसन्न, नहीं होगी धन की कमी

यह भी पढ़ें : धनतेरस पर आज खरीदारी के दो शुभ मुहूर्त; जानिए किस राशि के जातक को क्या खरीदना होगा फलदायी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.