ETV Bharat / state

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेगी महिला पुलिस अंजली, पटना में खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित - Players Honored In Patna - PLAYERS HONORED IN PATNA

Players Honored In Patna: वर्ल्ड एथलेटिक्स क्रॉस कन्ट्री चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली पटना पुलिस अंजली कुमारी को सम्मानित किया गया. पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की तरफ से उन्हें और अन्य खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया.

Players Honored In Patna
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेगी महिला पुलिस अंजलि
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 11, 2024, 4:36 PM IST

पटना: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह सम्मान समारोह बिहार के वैसे खिलाड़ी के लिए था, जिन्होंने पदक जीत कर बिहार का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है.

इन खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित: इस दौरान बिहार के पदक विजेता खिलाड़ियों में शामिल सुहानी, प्रह्लाद, अंजली कुमारी तथा प्रशिक्षक प्रेमकुंज को सम्मानित किया गया. समारोह में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण, निदेशक पंकज कुमार राज, बिहार सरकार के खेल विभाग के निदेशक आशुतोष कुमार वर्मा, बिहार साईक्लिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन सिंह तथा सचिव डॉक्टर कौशल किशोर सिंह ने सुहानी और प्रह्लाद को विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स साइकिल तथा अंजली और प्रेमकुंज को बेहतरीन स्पोर्ट्स शूज देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया गया.

दूसरे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना उद्देश्य: इस मौके पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर आने वाले खिलाड़ियों और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने जाने वाले बिहार के खिलाड़ियों को हम ऐसे ही सम्मानित और प्रोत्साहित करते हैं, जिससे दूसरे खिलाड़ियों का भी मनोबल काफी बढ़ता हैं.

सुहानी और प्रह्लाद को लिया जा रहा गोद: उन्होंने कहा कि ऐसा करने से बिहार के खिलाड़ी भविष्य में और बेहतर करने का प्रयास करते हैं. बिहार में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार हर संभव प्रयास और सहयोग कर रही है. साथ ही साथ सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के उपक्रम दिया जा रहा है. इसी क्रम में सुहानी और प्रह्लाद को बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग द्वारा गोद लेने और प्रायोजित करने का निर्णय लिया गया है, जो कि बहुत ही खुशी की बात है.

स्पोर्ट्स साइकिल का मिला अवार्ड: बता दें कि छपरा की रहने वाली सुहानी कुमारी ने राष्ट्रीय ट्रैक साईक्लिंग चैम्पियनशिप के सब जूनियर 500 मीटर आईटीटी प्रतिस्पर्धा में रजत पदक प्राप्त किया है. जिसे बुधवार को विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स साइकिल देकर सम्मानित किया गया है. वहीं, प्रह्लाद कुमार ने भी राष्ट्रीय ट्रैक चैम्पियनशिप के जूनियर बालक वर्ग 3 किलोमीटर आईटीटी में रजत पदक जीता है, उन्हे भी विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स साइकिल देकर सम्मानित किया गया.

"अंजली और प्रशिक्षक प्रेमकुंज को बेहतरीन स्पोर्ट्स शूज देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया गया. पटना पुलिस में कार्यरत अंजली कुमारी ने बेलग्रेड में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स क्रॉस कन्ट्री चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित होकर बिहार को गौरवान्वित किया है." - रवीन्द्रण शंकरण, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण

इसे भी पढ़े- बिहार में पहली बार 67वां नेशनल स्कूल गेम्स का आयोजन, 26 राज्यों के 426 से खिलाड़ियों ने लिया भाग

पटना: राजधानी पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. यह सम्मान समारोह बिहार के वैसे खिलाड़ी के लिए था, जिन्होंने पदक जीत कर बिहार का मान सम्मान बढ़ाने का काम किया है.

इन खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित: इस दौरान बिहार के पदक विजेता खिलाड़ियों में शामिल सुहानी, प्रह्लाद, अंजली कुमारी तथा प्रशिक्षक प्रेमकुंज को सम्मानित किया गया. समारोह में बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण, निदेशक पंकज कुमार राज, बिहार सरकार के खेल विभाग के निदेशक आशुतोष कुमार वर्मा, बिहार साईक्लिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जगजीवन सिंह तथा सचिव डॉक्टर कौशल किशोर सिंह ने सुहानी और प्रह्लाद को विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स साइकिल तथा अंजली और प्रेमकुंज को बेहतरीन स्पोर्ट्स शूज देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया गया.

दूसरे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना उद्देश्य: इस मौके पर बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीत कर आने वाले खिलाड़ियों और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने जाने वाले बिहार के खिलाड़ियों को हम ऐसे ही सम्मानित और प्रोत्साहित करते हैं, जिससे दूसरे खिलाड़ियों का भी मनोबल काफी बढ़ता हैं.

सुहानी और प्रह्लाद को लिया जा रहा गोद: उन्होंने कहा कि ऐसा करने से बिहार के खिलाड़ी भविष्य में और बेहतर करने का प्रयास करते हैं. बिहार में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार हर संभव प्रयास और सहयोग कर रही है. साथ ही साथ सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के उपक्रम दिया जा रहा है. इसी क्रम में सुहानी और प्रह्लाद को बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग द्वारा गोद लेने और प्रायोजित करने का निर्णय लिया गया है, जो कि बहुत ही खुशी की बात है.

स्पोर्ट्स साइकिल का मिला अवार्ड: बता दें कि छपरा की रहने वाली सुहानी कुमारी ने राष्ट्रीय ट्रैक साईक्लिंग चैम्पियनशिप के सब जूनियर 500 मीटर आईटीटी प्रतिस्पर्धा में रजत पदक प्राप्त किया है. जिसे बुधवार को विश्वस्तरीय स्पोर्ट्स साइकिल देकर सम्मानित किया गया है. वहीं, प्रह्लाद कुमार ने भी राष्ट्रीय ट्रैक चैम्पियनशिप के जूनियर बालक वर्ग 3 किलोमीटर आईटीटी में रजत पदक जीता है, उन्हे भी विश्व स्तरीय स्पोर्ट्स साइकिल देकर सम्मानित किया गया.

"अंजली और प्रशिक्षक प्रेमकुंज को बेहतरीन स्पोर्ट्स शूज देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया गया. पटना पुलिस में कार्यरत अंजली कुमारी ने बेलग्रेड में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स क्रॉस कन्ट्री चैम्पियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित होकर बिहार को गौरवान्वित किया है." - रवीन्द्रण शंकरण, महानिदेशक, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण

इसे भी पढ़े- बिहार में पहली बार 67वां नेशनल स्कूल गेम्स का आयोजन, 26 राज्यों के 426 से खिलाड़ियों ने लिया भाग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.