कोडरमा: जिले के सरकारी अस्पतालों में मरीज सुरक्षित नहीं हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सदर अस्पताल में 21 जून को फर्जी डाक्टर बन महिला मरीजों के साथ छेड़छाड़ करने का मामला अभी शांत भी नहीं हआ था, कि कोडरमा प्रखंड के स्वास्थ्य केंद्र में बेहोश पड़ी महिला मरीज के साथ छेड़छाड़ करते कंप्यूटर ऑपरेटर को पकड़ा गया है.
आपको बता दें कि करमा की एक महिला बच्चेदानी का ऑपरेशन कराने प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हुई थी. मंगलवार दोपहर में उसका सफल ऑपरेशन भी चिकित्सकों के द्वारा किया गया. जिसके बाद महिला अस्पताल के बेड पर बेहोश पड़ी थी. इतने में शाम के वक्त स्वास्थ्य केंद्र का कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन महिला का बुखार जांच करने थर्मामीटर लेकर पहुंचा और उस क्रम में महिला के साथ छेड़खानी की घटना को इंजाम दिया. हद तो तब हो गई जब विरोध करने पर महिला के पति की पिटाई भी कर दी गई. आरोपी ने महिला के पति का मोबाइल भी छीन लिया और मोबाइल में सबूत को डिलीट भी कर दिया था.
दरअसल हुआ यूं कि महिला के पति को जब ऑपरेटर पर शक हुआ तो वह छेड़छाड़ की पूरी वारदात अपने मोबाइल में सबूत के तौर पर कैद करने लगा. इसी बीच कंप्यूटर ऑपरेटर से पूछताछ की गई तो ऑपरेटर महिला के पति पर भी भड़क उठा. इतने में जब महिला के पति ने छेड़छाड़ का वीडियो मोबाइल में कैद कर लेने की बात कही तो आपरेटर चंदन महिला के पति का मोबाइल लेकर भागने लगा और भागने के क्रम में बारिश के कारण वह गिर पड़ा. जिसके बाद महिला के पति ने वहां मौजूद लोगों की मदद से कंप्यूटर आपरेटर चंदन को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी.
इधर, मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी कंप्यूटर ऑपरेटर चंदन काे पकड़कर थाने लेते आई है और वीडियो के आधार पर उससे पूछताछ कर रही है. वहीं दूसरी तरफ मामले की जानकारी मिलने के बाद सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार ने कार्रवाई करते हुए उसे हटा दिया है और जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है. सिविल सर्जन ने घटना को निंदनीय बताया है.
ये भी पढ़ेंः