धनबादः झरिया- सिंदरी मुख्य मार्ग के कतरास मोड़ से भगतडीह चौक तक हाइवा ने आतंक मचा कर रखा है. हाइवा के आतंक से आए दिन लोग अपनी जान गंवा दे रहे हैं. इसी मार्ग पर दुखहरनी मंदिर के समीप बाइक पर सवार एक महिला वकील हादसे का शिकार हो गई. तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार महिला वकील को रौंद डाला. इस हादसे में महिला वकील की मौके पर ही मौत हो गई है.
बता दें कि महिला वकील का नाम नेहा अग्रवाल है. वह डिगवाडीह की रहने वाली थी. घटना के बाद लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने दुखहरणी मंदिर के सड़क को जाम कर दिया है. लोगों ने बताया कि कोर्ट से निकलने के बाद वकील नेहा अग्रवाल अपने पति श्याम अग्रवाल के साथ बाइक पर सवार होकर घर वापस लौट रही थी. दुखहरनी मंदिर के समीप भगतडीह चौक की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी. जिसके बाद हाइवा का चक्का नेहा अग्रवाल पर चढ़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः
खूंटी में सड़क हादसा, बस और ट्रक की टक्कर से कई यात्री घायल
महाराष्ट्र के गोंदिया में भीषण सड़क हादसा, बस के पलटने से 11 लोगों की मौत, करीब 30 घायल
शादी का कार्ड बांटने गए पिता-पुत्र को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत