जमुई: बिहार के जमुई जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां एक महिला हेड कांस्टेबल ने होली पर छुट्टी नहीं मिलने से नाराज होकर आत्महत्या का प्रयास किया. महिला के इस खौफनाक कदम से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
सोनो थाने में तैनात थी महिला: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सोनो थाने में तैनात महिला हेड कांस्टेबल ने घरेलू विवाद और छुट्टी नहीं मिलने से नाराज होकर थाना परिसर स्थित अपने रूम में आत्महत्या का प्रयास किया. घटना के बाद उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
होली पर छुट्टी का दिया था आवेदन: बताया जा रहा है कि महिला हेड कांस्टेबल द्वारा होली में अपने घर जाने के लिए सोनो थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह को छुट्टी का आवेदन दिया गया था. लेकिन उन्हें छुट्टी नहीं दी गई. जिससे वह नाराज चल रही थी. वहीं बुधवार की सुबह नाराज महिला हेड कांस्टेबल थाना परिसर स्थित अपने रूम मेंआत्महत्या करने लगी.
सदर अस्पताल में टस रहा इलाज: तभी उनके सहयोगी की नजर उस पर पड़ी तो उसने शोर मचाया, जिसके बाद अन्य पुलिस जवानों द्वारा उसे इलाज के लिए सोनो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां उसकी स्थिति गंभीर होते देख इलाज कर रहे चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं महिला हेड कांस्टेबल द्वारा इस तरह की घटना के बाद थाना परिसर में उनके अन्य सहयोगियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला.
"ऐसी कोई बात नहीं है. किस कारण से महिला जवान ने ऐसा कमद उठाया, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं है. पूरे मामले की जांच की जा रही है." - दीनानाथ सिंह, सोनो थानाध्यक्ष, जमुई
इसे भी पढ़े- मुजफ्फरपुर में पति से विवाद पर तीन बच्चों की मां ने की सुसाइड का प्रयास, पुलिस ने बचाई जान