ETV Bharat / state

घर में घुस गया 7 फीट लंबा ब्लैक कोबरा, फीमेल लेब्राडोर ने बचाई पूरे परिवार की जान - Dog fight with snake

हिमाचल में सिरमौर जिला के नाहन विकासखंड के तहत आने वाले मोगीनन्द क्षेत्र में एक पालतू कुत्तिया ने आधी रात के समय घर के अंदर घुसे 6 से 7 फीट लंबे ब्लैक कोबरा को घर से भगाकर पूरे परिवार पर आए खतरे को टाल दिया. भौंकने की आवाज सुनकर सांप वापस लौट गया. पालतू डॉगी की इस वफादारी और होशियारी से पूरा परिवार फिर से चैन की नींद सो सका.

DOG FIGHT WITH SNAKE
घर में घुसा ब्लैक कोबरा (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 2:46 PM IST

Updated : May 30, 2024, 3:01 PM IST

घर में घुसा सांप और उसपर भौंकती शेरी (ईटीवी भारत)

सिरमौर: कुत्ता मानव सभ्यता के विकास के साथ ही इंसानों का वफादार जानवर रहा है. अपनी वफादारी की पहचान के चलते कुत्तों को घर में बड़े शौक से पालतू बनाकर पाला जाता है. जापान में हाचिको डॉगी को लोग मालिक के प्रति दिखाए गए प्रेम के लिए आज भी याद करते हैं. 1948 से टोक्यो के शिबुया स्टेशन के बाहर आज भी हाचिको का स्टेच्यू मौजूद है.

हिमाचल में सिरमौर जिला के नाहन विकासखंड के तहत आने वाले मोगीनन्द क्षेत्र में एक पालतू कुत्तिया ने वफादारी की ऐसी मिसाल पेश की है, जिससे शेरी नाम की फीमेल डॉगी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. दरअसल आधी रात के समय 6 से 7 फीट लंबा ब्लैक कोबरा घर में रेंगता हुआ घुस आया. इसी बीच दरवाजे पर अपने बच्चों के साथ बैठी फीमेल डॉग शेरी का कोबरा से आमना-सामना हो गया. अपने बच्चों और मालिक की जान को खतरे देखते हुए उसने जोर-जोर से भौंकना शुरू कर दिया. मां को भौंकता देख शेरी के बच्चों ने भी जोर-जोर भौंकना शुरू कर दिया. शेरी और उसके बच्चों को भौंकता देख सांप वापस लौट गया.

बचाई मालिक और अपने बच्चों की जान: घर के मालिक राजेंद्र ने बताया कि शेरी ने समय रहते अगर मोर्चा ना संभाला होता तो सांप अंधेरे में किसी डस भी सकता था. कुत्ते के जोर-जोर से भोंकने पर उनका बेटा बाहर आया, तो देखा कि आंगन में एक बहुत बड़ा सांप आया है. इतना बड़ा सांप देखकर पूरे परिवार के होश उड़ गए, लेकिन शेरी और उसके बच्चे ने भौंक भौंक कर गेट से बाहर भगा दिया. कुल मिलाकर इस दौरान जहां शेरी ने अपनी वफादारी दिखाई, तो वहीं अपने बच्चे और मालिक की भी सुरक्षा की. मकान मालिक राजेंद्र ने बताया कि लेब्रा प्रजाति की शेरी की उम्र महज डेढ़ साल उसका बच्चा अभी तीन महीने का है. बता दें कि हाल ही में चंद दिन पहले मोगीनंद क्षेत्र में ही एक सांप के डसने से एक युवक की भी मौत हो चुकी है. सांप ने घर में ही घुसकर युवक को डस लिया था. ऐसे में शेरी के कारण ने अपने मालिक और बच्चों के ऊपर आए बड़े खतरे को टाल दिया.

हिमाचल में आज से शराब के ठेके रहेंगे बंद, वोटिंग तक रहेगा ड्राई डे - Dry day in Himachal

घर में घुसा सांप और उसपर भौंकती शेरी (ईटीवी भारत)

सिरमौर: कुत्ता मानव सभ्यता के विकास के साथ ही इंसानों का वफादार जानवर रहा है. अपनी वफादारी की पहचान के चलते कुत्तों को घर में बड़े शौक से पालतू बनाकर पाला जाता है. जापान में हाचिको डॉगी को लोग मालिक के प्रति दिखाए गए प्रेम के लिए आज भी याद करते हैं. 1948 से टोक्यो के शिबुया स्टेशन के बाहर आज भी हाचिको का स्टेच्यू मौजूद है.

हिमाचल में सिरमौर जिला के नाहन विकासखंड के तहत आने वाले मोगीनन्द क्षेत्र में एक पालतू कुत्तिया ने वफादारी की ऐसी मिसाल पेश की है, जिससे शेरी नाम की फीमेल डॉगी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. दरअसल आधी रात के समय 6 से 7 फीट लंबा ब्लैक कोबरा घर में रेंगता हुआ घुस आया. इसी बीच दरवाजे पर अपने बच्चों के साथ बैठी फीमेल डॉग शेरी का कोबरा से आमना-सामना हो गया. अपने बच्चों और मालिक की जान को खतरे देखते हुए उसने जोर-जोर से भौंकना शुरू कर दिया. मां को भौंकता देख शेरी के बच्चों ने भी जोर-जोर भौंकना शुरू कर दिया. शेरी और उसके बच्चों को भौंकता देख सांप वापस लौट गया.

बचाई मालिक और अपने बच्चों की जान: घर के मालिक राजेंद्र ने बताया कि शेरी ने समय रहते अगर मोर्चा ना संभाला होता तो सांप अंधेरे में किसी डस भी सकता था. कुत्ते के जोर-जोर से भोंकने पर उनका बेटा बाहर आया, तो देखा कि आंगन में एक बहुत बड़ा सांप आया है. इतना बड़ा सांप देखकर पूरे परिवार के होश उड़ गए, लेकिन शेरी और उसके बच्चे ने भौंक भौंक कर गेट से बाहर भगा दिया. कुल मिलाकर इस दौरान जहां शेरी ने अपनी वफादारी दिखाई, तो वहीं अपने बच्चे और मालिक की भी सुरक्षा की. मकान मालिक राजेंद्र ने बताया कि लेब्रा प्रजाति की शेरी की उम्र महज डेढ़ साल उसका बच्चा अभी तीन महीने का है. बता दें कि हाल ही में चंद दिन पहले मोगीनंद क्षेत्र में ही एक सांप के डसने से एक युवक की भी मौत हो चुकी है. सांप ने घर में ही घुसकर युवक को डस लिया था. ऐसे में शेरी के कारण ने अपने मालिक और बच्चों के ऊपर आए बड़े खतरे को टाल दिया.

हिमाचल में आज से शराब के ठेके रहेंगे बंद, वोटिंग तक रहेगा ड्राई डे - Dry day in Himachal

Last Updated : May 30, 2024, 3:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.