रोहतास: बिहार के रोहतास में अनुसूचित जाति जनजाति बालिका आवासीय विद्यालय, चलनिया में खाना बनाने के दौरान एक महिला रसोइया की सांप के डसने से मौत हो गई. मृतका का नाम संगीता देवी था. दरिगांव थाना के कोटा गांव की रहने वाली थी. आज दिन में जब वह छात्राओं के लिए खाना बना रही थी, इस दौरान किचन में घुसकर एक जहरीले सांप ने संगीता देवी को डस लिया.
"रामेश्वर गंज चलनिया स्थित आवासीय विद्यालय में सांप के डसने से एक महिला रसोइया की मौत का मामला सामने आया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आगे की कार्यवाही की जाएगी."- संजीव कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर
घटना का विवरणः रोज की तरह संगीता देवी किचन में छात्राओं के लिए खाना बना रही थीं. उसी समय एक जहरीला सांप किचन में घुस आया और संगीता देवी को डस लिया. घटना के तुरंत बाद, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं के बीच दहशत का माहौल है. छात्राएं भयभीत हैं और कई ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है.
छात्राओं में भयः इस घटना ने विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. छात्राओं और उनके अभिभावकों में गहरी चिंता है. यह जरूरी है कि स्कूल प्रशासन कुछ ठोस कदम उठाए ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो. कुछ उपाय जो इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए किए जा सकते हैं. जैसे झाड़ियों की नियमित साफ सफाई की जायी जानी चाहिए. विद्यालय परिसर में सांपों को दूर रखने वाली दवाओं का छिड़काव किया जाना चाहिए.
सावधानी की जरूरतः मानसून के दौरान ऐसी घटनाओं का खतरा और भी बढ़ जाता है. भारी बारिश के कारण सांप, खासकर जहरीले सांप, अपने बिल से बाहर निकल कर शुष्क स्थानों की तलाश करते हैं. जिससे रिहायशी इलाकों और विद्यालयों में उनके प्रवेश की संभावना बढ़ जाती है. इस मौसम में विशेष सतर्कता और सुरक्षा उपायों का पालन अनिवार्य हो जाता है, ताकि इस प्रकार की अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके.
इसे भी पढ़ेंः
- Watch Video: इतना गुस्सैल नागराज आप ने नहीं देखा होगा, फन उठाने के कारण रेस्क्यू में लग गए घंटों - Snake in Bagaha
- सांप के काटने पर चूसकर जहर निकालने की न करें कोशिश, वरना हो जाएगी गड़बड़, ऐसे बचाएं मरीज की जान - What To Do If Snake Bites
- सांपों से प्रेम की 'अमरनाथ' कथा.. यूट्यूब से सीखकर 5000 सांपों का किया रेस्क्यू - Nag Panchami