ETV Bharat / state

गरियाबंद में पोटाश बम से मादा भालू का शिकार, नाखून ले उड़े शिकारी, तीन जिलों की टीम अलर्ट - Female bear hunted

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 10, 2024, 8:16 AM IST

Updated : Apr 10, 2024, 10:16 AM IST

Female Bear Hunted गरियाबंद में शिकारी अब पोटाश बम से शिकार करने लगे हैं. बंधवापारा में मादा भालू का जबड़ा फटा शव मिला है. कांकेर से वन विभाग की टीम भालू के शिकार की जांच करने पहुंची हैं.

Female Bear Hunted
गरियाबंद में भालू का शिकार
गरियाबंद में भालू का शिकार

गरियाबंद: जंगल में मादा भालू का शिकार करने का मामला सामने आया हैं. भालू का शव इंदागांव (धुरवागुडी) बफर परिक्षेत्र पहाड़ी के नीचे मिला है.पोटास बम फटने से भालू का जबड़ा फट गया है. आगे के दोनों पैरों के नाखून भी गायब है. इससे आशंका जताई जा रही है कि भालू के नाखुन और दांतों के लिए शिकारी ने पोटास बम से भालू का शिकार किया.

पोटाश बम से भालू का शिकार: गांव का चरवाया अपने गाय बकरियों को चराने जंगल गया हुआ था. इसी दौरान उसने भालू का क्षत विक्षत शव देखा. गांव जाकर जानकारी दी. जिसके बाद वन विभाग को इस बारे में बताया गया. भालू के शिकार की घटना के बारे में पता चलने पर टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

रायपुर, कांकेर और गरियाबंद की टीम कर रही जांच: भालू का शिकार करने वाले शिकारियों को पकड़ने रायपुर जंगल सफारी और कांकेर की डॉग स्क्वॉयड की टीम जांच कर रही है. गरियाबंद सायबर सेल भी शिकारी का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

चरवाहों के माध्यम से बंधवापारा बीट में भालू मृत अवस्था में मिला है. भालू का जबड़ा फटा हुआ हैं. शिकारी ने पोटाश बम का इस्तेमाल किया है. भालू के नाखुन भी निकाल दिए गए हैं. रायपुर कांकेर के साथ एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व की टीम जांच कर रही है. -वरुण जैन, उप निदेशक, उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व

भालू के शिकार की जांच करने कांकेर से पहुंची वन विभाग की टीम: फिलहाल वन विभाग की टीम घटना की जांच में लग गई हैं. स्थानीय या अंतर्राज्यीय शिकारी के बारे में पता लगाया जा रहा है. बता दें कि गरियाबंद में भालुओं की संख्या बहुतायत हैं.

कोरिया में मादा भालू ने अपने बच्चों को इंसानों के भरोसे छोड़ा, गांव वाले कर रहे देखभाल - baby bear in korea
मनेन्द्रगढ़ के बहरासी में मिले दो नन्हे मुन्ने मेहमान, वन विभाग की टीम कर रही खातिरदारी
मरवाही में शिकारियों ने काटे भालू के शरीर के अंग, जानिए कौन है भालू का असली हत्यारा

गरियाबंद में भालू का शिकार

गरियाबंद: जंगल में मादा भालू का शिकार करने का मामला सामने आया हैं. भालू का शव इंदागांव (धुरवागुडी) बफर परिक्षेत्र पहाड़ी के नीचे मिला है.पोटास बम फटने से भालू का जबड़ा फट गया है. आगे के दोनों पैरों के नाखून भी गायब है. इससे आशंका जताई जा रही है कि भालू के नाखुन और दांतों के लिए शिकारी ने पोटास बम से भालू का शिकार किया.

पोटाश बम से भालू का शिकार: गांव का चरवाया अपने गाय बकरियों को चराने जंगल गया हुआ था. इसी दौरान उसने भालू का क्षत विक्षत शव देखा. गांव जाकर जानकारी दी. जिसके बाद वन विभाग को इस बारे में बताया गया. भालू के शिकार की घटना के बारे में पता चलने पर टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.

रायपुर, कांकेर और गरियाबंद की टीम कर रही जांच: भालू का शिकार करने वाले शिकारियों को पकड़ने रायपुर जंगल सफारी और कांकेर की डॉग स्क्वॉयड की टीम जांच कर रही है. गरियाबंद सायबर सेल भी शिकारी का पता लगाने की कोशिश कर रही है.

चरवाहों के माध्यम से बंधवापारा बीट में भालू मृत अवस्था में मिला है. भालू का जबड़ा फटा हुआ हैं. शिकारी ने पोटाश बम का इस्तेमाल किया है. भालू के नाखुन भी निकाल दिए गए हैं. रायपुर कांकेर के साथ एन्टीपोचिंग टीम उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व की टीम जांच कर रही है. -वरुण जैन, उप निदेशक, उदंती सीतानदी टायगर रिजर्व

भालू के शिकार की जांच करने कांकेर से पहुंची वन विभाग की टीम: फिलहाल वन विभाग की टीम घटना की जांच में लग गई हैं. स्थानीय या अंतर्राज्यीय शिकारी के बारे में पता लगाया जा रहा है. बता दें कि गरियाबंद में भालुओं की संख्या बहुतायत हैं.

कोरिया में मादा भालू ने अपने बच्चों को इंसानों के भरोसे छोड़ा, गांव वाले कर रहे देखभाल - baby bear in korea
मनेन्द्रगढ़ के बहरासी में मिले दो नन्हे मुन्ने मेहमान, वन विभाग की टीम कर रही खातिरदारी
मरवाही में शिकारियों ने काटे भालू के शरीर के अंग, जानिए कौन है भालू का असली हत्यारा
Last Updated : Apr 10, 2024, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.