ETV Bharat / state

गया में महिला ASI की मौत, अंदर से बंद था कमरा, कुर्सी पर पड़ी थी लाश - Female ASI Died in Gaya

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 11, 2024, 6:57 PM IST

Female Police Died in Gaya : गया में महिला पुलिस का शव बरामद हुआ है. कहा जा रहा है कि वह कल रात से ही किसी से बात नहीं कर रही थी. परिवार वालों ने इसकी सूचना पुलिस लाइन को दी. जिसके बाद लाश की बरामदगी हुई. आगे पढ़ें पूरी खबर.

गया में महिला पुलिस की मौत
गया में महिला पुलिस की मौत (Etv Bharat)

गया : बिहार के गया में डायल 112 में पोस्टेड महिला एएसआई की मौत हो गई है. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सूचना मिली थी, कि कोतवाली थाना के डायल 112 में पोस्टेड मंजुला सिंह नूर कॉलोनी में रहती है और सोमवार की रात से वह किसी का कॉल रिसीव नहीं कर रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई, तो कुर्सी पर महिला एएसआई मृत पाई गई.

गया में महिला ASI की संदिग्ध मौत : जानकारी के अनुसार, एएसआई मंजुला सिंह सोमवार की रात से वह अपने किसी रिश्तेदार का फोन रिसीव नहीं कर रही थी. जिसे लेकर परिवार वाले काफी आशंका में थे. इसकी सूचना परिवार वालों ने सिविल लाइन थाना को दी. सूचना मिलते ही सिविल लाइन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की टीम नूर कॉलोनी में पहुंची, जहां महिला एएसआई का आवास था.

दरवाजा तोड़कर किया अंदर प्रवेश : मौके पर पुलिस पहुंची तो मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा को तोड़कर पुलिस अंदर गई तो महिला एएसआई मंजुला सिंह को मृत पाया. घटना की जानकारी होते ही गया एसएसपी आशीष भारती ने तुरंत सिटी एसपी गया को घटना स्थल पर भेजा. गया की सिटी एसपी प्रेरणा कुमार मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया.

हार्ट अटैक से मौत की आशंका : प्रारंभिक जांच में सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने पाया है, कि एएसआई मंजुला सिंह की मौत हृदयाघात के कारण हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. वहीं श्रद्धांजलि और शोक सलामी देने के लिए महिला एएसआई के पार्थिव शरीर को पुलिस केंद्र गया लाया जा रहा है.

''डायल 112 कोतवाली थाना में पोस्टेड महिला एएसआई मंजुला सिंह की हृदयाघात से मौत हुई है. जानकारी मिली थी, कि वह कल रात से किसी का फोन रिसीव नहीं कर रही है. सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो कुर्सी पर बैठी महिला एएसआई मृत पाई गई. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ये भी पढ़ें :-

देख लीजिए नीतीश जी, आपके बिहार में JDU नेता ने पुलिस पर पेट्रोल छिड़का, फिर जलाने का प्रयास किया

Heat Wave in Nalanda : नालंदा में ASI सहित 4 की मौत, शरीर का टेम्परेचर अचानक से बढ़ा और चली गयी जान

गया : बिहार के गया में डायल 112 में पोस्टेड महिला एएसआई की मौत हो गई है. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सूचना मिली थी, कि कोतवाली थाना के डायल 112 में पोस्टेड मंजुला सिंह नूर कॉलोनी में रहती है और सोमवार की रात से वह किसी का कॉल रिसीव नहीं कर रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर गई, तो कुर्सी पर महिला एएसआई मृत पाई गई.

गया में महिला ASI की संदिग्ध मौत : जानकारी के अनुसार, एएसआई मंजुला सिंह सोमवार की रात से वह अपने किसी रिश्तेदार का फोन रिसीव नहीं कर रही थी. जिसे लेकर परिवार वाले काफी आशंका में थे. इसकी सूचना परिवार वालों ने सिविल लाइन थाना को दी. सूचना मिलते ही सिविल लाइन थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस की टीम नूर कॉलोनी में पहुंची, जहां महिला एएसआई का आवास था.

दरवाजा तोड़कर किया अंदर प्रवेश : मौके पर पुलिस पहुंची तो मुख्य दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा को तोड़कर पुलिस अंदर गई तो महिला एएसआई मंजुला सिंह को मृत पाया. घटना की जानकारी होते ही गया एसएसपी आशीष भारती ने तुरंत सिटी एसपी गया को घटना स्थल पर भेजा. गया की सिटी एसपी प्रेरणा कुमार मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया.

हार्ट अटैक से मौत की आशंका : प्रारंभिक जांच में सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने पाया है, कि एएसआई मंजुला सिंह की मौत हृदयाघात के कारण हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. वहीं श्रद्धांजलि और शोक सलामी देने के लिए महिला एएसआई के पार्थिव शरीर को पुलिस केंद्र गया लाया जा रहा है.

''डायल 112 कोतवाली थाना में पोस्टेड महिला एएसआई मंजुला सिंह की हृदयाघात से मौत हुई है. जानकारी मिली थी, कि वह कल रात से किसी का फोन रिसीव नहीं कर रही है. सूचना मिलने के बाद सिविल लाइन थाना की पुलिस मौके पर पहुंची तो कुर्सी पर बैठी महिला एएसआई मृत पाई गई. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ये भी पढ़ें :-

देख लीजिए नीतीश जी, आपके बिहार में JDU नेता ने पुलिस पर पेट्रोल छिड़का, फिर जलाने का प्रयास किया

Heat Wave in Nalanda : नालंदा में ASI सहित 4 की मौत, शरीर का टेम्परेचर अचानक से बढ़ा और चली गयी जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.