ETV Bharat / state

लखनऊ में DGP आवास के पास बेखौफ बदमाशों ने लूटी चेन, भाई ने बाइक से पीछा कर एक को दबोचा - Chain looted in Lucknow - CHAIN LOOTED IN LUCKNOW

राजधानी लखनऊ में डीजीपी आवास के पास देर रात बाइक सवार बदमाशों (Chain looted in Lucknow) ने मां के साथ स्कूटी से घर लौट रही युवती की चेन लूट ली. वारदात से मां बेटी घायल हो गई.

लखनऊ में DGP आवास के पास बेखौफ बदमाशों ने लूटी चेन
लखनऊ में DGP आवास के पास बेखौफ बदमाशों ने लूटी चेन (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 12:31 PM IST

लखनऊ : राजधानी में बदमाश कितने बेखौफ हो चुके हैं उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, देर रात डीजीपी आवास के पास मां के साथ स्कूटी से घर लौट रही युवती की चेन लूट ली गई. बदमाशों द्वारा की गई इस लूट से मां बेटी गिरकर घायल भी हो गईं. हालांकि, पीछे से आ रहे भाई ने बाइक सवार बदमाशों को दौड़ा लिया और एक को पकड़ लिया जबकि, दूसरा फरार हो गया.

दरअसल, नरही की रहने वाली युवती अपनी मां के साथ स्कूटी से गोमतीनगर से घर आ रही थीं. पीछे से उनके भाई और पिता बाइक से आ रहे थे. स्कूटी जैसे ही डीजीपी आवास के पास पहुंची, पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने युवती के गले पर झपट्टा मारकर चेन लूट ली. अचानक हुए इस हमले से मां-बेटी सड़क पर गिरकर घायल हो गई. बहन और मां को सड़क पर गिरा देख पीछे से आ रहे भाई ने अपनी बाइक को बदमाशों की बाइक के पीछे दौड़ा दी.

भाई ने करीब दो किलोमीटर दौड़ाकर बाइक सवार एक बदमाश को श्री राम टावर के पास पकड़ लिया. जबकि, दूसरा बदमाश मौके से भाग निकला. पकड़े गए बदमाश को हजरतगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया है. वहीं, दूसरे बदमाश को तलाश को जा रही है.

लखनऊ : राजधानी में बदमाश कितने बेखौफ हो चुके हैं उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, देर रात डीजीपी आवास के पास मां के साथ स्कूटी से घर लौट रही युवती की चेन लूट ली गई. बदमाशों द्वारा की गई इस लूट से मां बेटी गिरकर घायल भी हो गईं. हालांकि, पीछे से आ रहे भाई ने बाइक सवार बदमाशों को दौड़ा लिया और एक को पकड़ लिया जबकि, दूसरा फरार हो गया.

दरअसल, नरही की रहने वाली युवती अपनी मां के साथ स्कूटी से गोमतीनगर से घर आ रही थीं. पीछे से उनके भाई और पिता बाइक से आ रहे थे. स्कूटी जैसे ही डीजीपी आवास के पास पहुंची, पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने युवती के गले पर झपट्टा मारकर चेन लूट ली. अचानक हुए इस हमले से मां-बेटी सड़क पर गिरकर घायल हो गई. बहन और मां को सड़क पर गिरा देख पीछे से आ रहे भाई ने अपनी बाइक को बदमाशों की बाइक के पीछे दौड़ा दी.

भाई ने करीब दो किलोमीटर दौड़ाकर बाइक सवार एक बदमाश को श्री राम टावर के पास पकड़ लिया. जबकि, दूसरा बदमाश मौके से भाग निकला. पकड़े गए बदमाश को हजरतगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया है. वहीं, दूसरे बदमाश को तलाश को जा रही है.

हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि एक चेन स्नेचर को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरे की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें : पत्नी की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए पहले चेन स्नैचिंग फिर 'हिल स्टेशन' में सैर सपाटा, ऐसे चढ़ा हत्थे - UP Crime

यह भी पढ़ें : लॉन्ड्री दुकान में असलहे के दम पर दिनदहाड़े लूट; सोने की चेन-अंगूठियां और मोटरसाइकिल लेकर फरार हुए बदमाश - ROBBERY IN LUCKNOW

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.