लखनऊ : राजधानी में बदमाश कितने बेखौफ हो चुके हैं उसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, देर रात डीजीपी आवास के पास मां के साथ स्कूटी से घर लौट रही युवती की चेन लूट ली गई. बदमाशों द्वारा की गई इस लूट से मां बेटी गिरकर घायल भी हो गईं. हालांकि, पीछे से आ रहे भाई ने बाइक सवार बदमाशों को दौड़ा लिया और एक को पकड़ लिया जबकि, दूसरा फरार हो गया.
दरअसल, नरही की रहने वाली युवती अपनी मां के साथ स्कूटी से गोमतीनगर से घर आ रही थीं. पीछे से उनके भाई और पिता बाइक से आ रहे थे. स्कूटी जैसे ही डीजीपी आवास के पास पहुंची, पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने युवती के गले पर झपट्टा मारकर चेन लूट ली. अचानक हुए इस हमले से मां-बेटी सड़क पर गिरकर घायल हो गई. बहन और मां को सड़क पर गिरा देख पीछे से आ रहे भाई ने अपनी बाइक को बदमाशों की बाइक के पीछे दौड़ा दी.
भाई ने करीब दो किलोमीटर दौड़ाकर बाइक सवार एक बदमाश को श्री राम टावर के पास पकड़ लिया. जबकि, दूसरा बदमाश मौके से भाग निकला. पकड़े गए बदमाश को हजरतगंज पुलिस के हवाले कर दिया गया है. वहीं, दूसरे बदमाश को तलाश को जा रही है.
हजरतगंज इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि एक चेन स्नेचर को गिरफ्तार कर लिया गया है. दूसरे की तलाश की जा रही है.