जोधपुर. भीतरी शहर के एक मोहल्ले में मकान के कब्जे को लेकर विवाद के बीच एक पिता ने घर में सो रहे अपने बेटे-बहू और पोते को जलाने की कोशिश की. गनीमत रही कि पिता माचिस से तीली जलाता इससे पहले बेटा जाग गया और उसने पिता पर हमला बोल दिया. इस बीच पोता भी आ गया, जिसने दादा को पकड़कर इस बड़ी घटना को होने से रोक लिया. जरा सी भी देरी से बड़ा हादसा हो सकता था. इस घटनाक्रम का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
सदर बाजार कोतवाली के सब इंस्पेक्टर पुखराज के अनुसार मकराना मूला निवासी नेनाराम प्रजापत व पुत्र राकेश के बीच मकान के मालिकाना हक को लेकर विवाद चल रहा है. गुरुवार देर रात को जब राकेश अपनी पत्नी व पुत्र ऋतिक के साथ मकान की दूसरी मंजिल पर सो रहा था, तभी नेनाराम पेट्रोल से भरा बर्तन लेकर आया और उसने सोते हुए परिवार पर पेट्रोल डाल दिया. इससे तीनों जाग गए. सामने नैनाराम माचिस लेकर तीली जलाने वाला था, इस दौरान राकेश ने पिता को पकड़ने के लिए हमला बोला, वह भागने लगा तो राकेश का दूसरा बेटा प्रिंस ने दादा को पकड़ लिया. इसको लेकर राकेश की पत्नी ने शनिवार को अपने ससुर के खिलाफ जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दी, जिसके बाद शनिवार रात को 75 वर्षीय नेनाराम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
मोपेड से लेकर आए पेट्रोल, पोते ने देखा : राकेश प्रजापत का बड़ा पुत्र प्रिंस देर रात को घर के बाहर घूम रहा था. उसकी नजर पड़ी कि दादा मोपेड पर पेट्रोल का एक गैलन लेकर जा रहे हैं. वह दादा के पीछे जाने लगा. नेनाराम सीधा घर की दूसरी मंजिल पर गया और उसने पूरा पेट्रोल सो रहे राकेश सहित तीनों सदस्यों पर डाल दिया.
मां ने बेटे को दिया मकान, पिता नाराज : पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जिस मकान को लेकर विवाद है, वह नेनाराम की पत्नी के नाम था. जिन्होंने अपने पुत्र राकेश को यह मकान बख्शीश नामा कर दे दिया, जिससे नेनाराम नाराज था. नेनाराम खुद मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रहता है लेकिन वह हर हाल में राकेश और उसके परिवार को घर से बाहर निकालना चाहता था. इसलिए पेट्रोल डाल कर उसने सबको मारने का प्लान बनाया.