लखनऊ: राजधानी के काकोरी थाना क्षेत्र में पिता-पुत्र ने कुत्तों से नाराज होकर सोमवार को बेजुबान जानवरो को जहर देकर मार दिया. पड़ोसी दुकानदार ने पिता पुत्र के खिलाफ बेजुबान जानवरों को जहर देकर मारने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है. काकोरी पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है.
मूल रूप से काकोरी थानाक्षेत्र में ग्राम लंगोटाखेड़ा बसरैला निवासी कमलेश की चक्की गांव में ही है. जहां पर उसके 4 पालतू कुत्ते भी रहते थे. सोमवार की सुबह चारो श्वान अलग-अलग स्थानों पर तड़पते हुए मिलें. इसके कुछ देर बाद चारो श्वानो की मौत हो गयी. कमलेश ने बताया, कि ग्रामीणों से मुझे जानकारी मिली कि सर्वेन्द्र पुत्र शहदेव और पुत्र महावीर कह रहे थे, कि गांव में जितने भी कुत्ते है उन्हें वे जहर देकर मार देंगे.
इसे भी पढ़े-पड़ोस के घर में 35 कुत्ते पले होने से परेशान पड़ोसी ने उठाया ये कदम
कमलेश ने बताया कि, जब मैंने मेरे श्वानो को मरा पड़ा देखा तो मुझे सर्वेन्द्र और शहदेव पर शक हुआ. मैने उनसे शिकायत की मेरे श्वानो को जहर क्यों दिया? इसपर उन्होंने कहा, कि तुम्हारे श्वानो ने मेरे बछड़े को घायल कर काट लिया था. इसलिए मैंने उन्हें जहर दिया. अब मैं पूरे गांव के कुत्तों को जहर देकर मार दूंगा. तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगे. आरोपी पिता पुत्र की बाते सुनकर मुझे बहुत कष्ट हुआ. चारो श्वान मेरे पालतू थे. मैं उनकी देखभाल किया करता था. आरोपियों ने धमकी दी है, कि गांव के सभी श्वानो को जहर देकर मार देंगे.
काकोरी थाना प्रभारी नवाब अहमद ने बताया कि कमलेश की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. श्वानो को विसरा सुरक्षित रखा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़े-VIDEO: अकबरनगर में रात में चला बुलडोजर, मदरसा-मस्जिद ढहाए; अब तक 1300 अवैध निर्माण जमींदोज - Anti Encroachment drive in Lucknow