रांची: अपनी 15 वर्षीय बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद न्याय के लिए दर-दर भटक रहे जरमुंडी निवासी विकास यादव गुरुवार को विधानसभा की दहलीज पर पहुंचे. वे सरकार से न्याय की मांग कर रहे हैं. वे पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग सरकार से कर रहे हैं.
विधानसभा पहुंचे विकास को सुरक्षाकर्मियों ने हटा दिया, लेकिन विधायक जयराम महतो ने उन्हें न्याय के लिए आवाज उठाने का भरोसा दिलाया है. साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी इस मामले पर सीएम हेमंत सोरेन से संज्ञान लेने की अपील की है.
अपराधियों को बचाने में लगी है झारखंड पुलिस : विकास
जरमुंडी निवासी विकास कुमार यादव ने बताया कि उनकी बेटी सृष्टि भारती मधुपुर के कार्मेल स्कूल में दसवीं की छात्रा थी. 15 जुलाई को वह मधुपुर से जरमुंडी आ रही थी, लेकिन उसी दिन दोपहर में उसकी सहेली काव्या ने फोन कर बताया कि सृष्टि का एक्सीडेंट हो गया है, लेकिन जब वह अस्पताल पहुंचे तो बेटी जीवित थी. उनकी बेटी ने उन्हें बताया कि रितेश रंजन नाम का एक युवक उसे मधुपुर रेलवे स्टेशन से बहला-फुसलाकर एक रेस्टोरेंट में ले गया और कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया. बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
विकास कुमार ने कहा कि मामले को दबाया जा रहा है क्योंकि इस मामले में जगुआर के एक बड़े अधिकारी के बेटे का नाम आया है, इसलिए उन्हें अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए विधानसभा की चौखट पर आना पड़ा. बाद में पीड़ित पिता विकास कुमार यादव ने जेएलकेएम विधायक जयराम महतो से मुलाकात कर उन्हें पूरी बात बताई और न्याय की गुहार लगाई. इस मामले में विधायक जयराम महतो ने पीड़िता के पिता को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है.
मधुपुर के कार्मेल स्कूल की छात्रा, जरमुंडी निवासी सृष्टि भारती की हत्या संदिग्ध परिस्थितियों में कर दी गई। परिजनों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन द्वारा इस जघन्य कृत्य को दबाने और दोषियों को बचाने की कोशिशें जारी हैं।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) December 12, 2024
मुख्यमंत्री @HemantSorenJMM जी तत्काल इस मामले का संज्ञान लेकर… pic.twitter.com/tQcYcdWFwW
साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी मामले को एक्स पर पोस्ट किया है और सीएम हेमंत सोरेन को टैग करते हुए मामले में संज्ञान लेने की अपील की है. गौरतलब है कि 15 जुलाई 2024 की इस घटना में मधुपुर थाना में रितेश रंजन व अन्य के विरुद्ध कांड संख्या 145/24 बीएनएस धारा 103 (1), 3 (5) दर्ज है.
यह भी पढ़ें:
बेटी को न्याय दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा पिता, पुलिस पर लगाया हत्या को आत्महत्या बताने का आरोप