संभल : खुद को अविवाहित बताकर युवक ने युवती से प्रेम संबंध बना लिए. जब भेद खुला तो युवती ने उसके साथ रहने से साफ इनकार कर दिया. इससे आहत युवक ने खदुकुशी कर ली. उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
मामला सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला हल्लू सराय का है. यहां के दिनेश का बेटा अंशुल (32) बदायूं के बिसौली में रहता था. अंशुल अपने चार बच्चों और पत्नी के साथ बिसौली में रहकर नौकरी करता था. बताते हैं कि इसी दौरान उसके एक युवती से प्रेम संबंध बन गए. अंशुल ने खुद को अविवाहित बताया था. बताते हैं कि गुरुवार को अंशुल का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद वह अपनी प्रेमिका को लेकर पिता के पास आ गया.
अंशुल के पिता दिनेश के मुताबिक दोपहर उसका बेटा एक युवती को लेकर घर पर आया. इस बाबत पूछताछ की तो पता चला कि बेटे और युवती के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दिनेश ने बताया कि शादीशुदा होने के बावजूद बेटे के इस कदम पर उन्होंने उसे खूब डांट फटकार लगाई. जबकि युवती के घर पर फोन कर सारी जानकारी दी. इस बीच शादीशुदा होने की बात छुपाकर प्रेम संबध बनाने की बात सामने आई.
यह जानकारी होने पर युवती ने युवक के साथ रहने से इनकार कर दिया. पिता की डांट और प्रेमिका के इनकार पर अंशुल इस कदर तनाव में आ गया कि उसने घर के बाहर जंगल में जाकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर परिजन और मोहल्ले के लोग पहुंचे. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. कोतवाली प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि परिजनों की ओर से अभी किसी प्रकार की कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है.