ETV Bharat / state

डूंगरपुर में वात्रक नदी के तेज बहाव में बहा 5 बच्चों का पिता - Man Drowned In Vatrak River

Man Drowned In Vatrak River, डूंगरपुर में 5 बच्चों का पिता वात्रक नदी के तेज बहाव में बह गया. वो नदी के बहाव क्षेत्र में बनी पुलिया को पार कर रहा था. इस हादसे के दौरान पुलिया पर ढाई फीट तक पानी बह रहा था. फिलहाल उसकी तलाश जारी है.

Man Drowned In Vatrak River
नदी के तेज बहाव में बहा 5 बच्चों का पिता (ETV BHARAT Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 11, 2024, 1:04 PM IST

डूंगरपुर : जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के भानासीमल गांव में 5 बच्चों का पिता वात्रक नदी के तेज बहाव में बह गया. वो नदी के बहाव क्षेत्र में बनी पुलिया को पार कर रहा था. हादसे के दौरान पुलिया पर ढाई फीट तक पानी बह रहा था. पुलिस, एसडीआरएफ की टीम पिछले कई घंटों से नदी क्षेत्र में सर्च कर रही है, लेकिन अभी तक डूबने वाले शख्स का कुछ पता नहीं चल सका है.

वहीं, धंबोला थाना अधिकारी तेज सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी बारिश के कारण वात्रक नदी पूरी तरह से लबालब हो चुकी है. वहीं, मंगलवार शाम को भानासीमल निवासी नाथू (45) पुत्र लक्ष्मण ननोमा पैदल अपने घर की तरफ जा रहा था. नदी पर बने पुलिया को पार करते समय नाथू पानी के तेज बहाव में बह गया. उस समय पुलिया पर ढाई फीट तक पानी था. घटना के बाद गांव के लोग मौके पर इकट्ठे हुए.

इसे भी पढ़ें - पुलिया पर चल रही थी 3 फीट की चादर, जान जोखिम में डालकर पानी में उतरा अधेड़, देखें फिर क्या हुआ - Man drowned in river

वहीं, सूचना के बाद धंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया. अभी भी सर्च अभियान जारी है, लेकिन फिलहाल तक डूबे शख्स का कुछ भी पता नहीं चल सका है. बताया गया कि पानी में बहा शख्स गुजरात में सेंटिंग के काम में मजदूरी करता है और उसके 5 बच्चे हैं, जिसमें 3 बेटे और 2 बेटियां हैं.

डूंगरपुर : जिले के धंबोला थाना क्षेत्र के भानासीमल गांव में 5 बच्चों का पिता वात्रक नदी के तेज बहाव में बह गया. वो नदी के बहाव क्षेत्र में बनी पुलिया को पार कर रहा था. हादसे के दौरान पुलिया पर ढाई फीट तक पानी बह रहा था. पुलिस, एसडीआरएफ की टीम पिछले कई घंटों से नदी क्षेत्र में सर्च कर रही है, लेकिन अभी तक डूबने वाले शख्स का कुछ पता नहीं चल सका है.

वहीं, धंबोला थाना अधिकारी तेज सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार जारी बारिश के कारण वात्रक नदी पूरी तरह से लबालब हो चुकी है. वहीं, मंगलवार शाम को भानासीमल निवासी नाथू (45) पुत्र लक्ष्मण ननोमा पैदल अपने घर की तरफ जा रहा था. नदी पर बने पुलिया को पार करते समय नाथू पानी के तेज बहाव में बह गया. उस समय पुलिया पर ढाई फीट तक पानी था. घटना के बाद गांव के लोग मौके पर इकट्ठे हुए.

इसे भी पढ़ें - पुलिया पर चल रही थी 3 फीट की चादर, जान जोखिम में डालकर पानी में उतरा अधेड़, देखें फिर क्या हुआ - Man drowned in river

वहीं, सूचना के बाद धंबोला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही सिविल डिफेंस और एसडीआरएफ की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया. अभी भी सर्च अभियान जारी है, लेकिन फिलहाल तक डूबे शख्स का कुछ भी पता नहीं चल सका है. बताया गया कि पानी में बहा शख्स गुजरात में सेंटिंग के काम में मजदूरी करता है और उसके 5 बच्चे हैं, जिसमें 3 बेटे और 2 बेटियां हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.