ETV Bharat / state

'फादर्स डे' पर पिता ही बना बेटी का कातिल, कंझावला में युवती की हत्या के मामले में खुलासा - Girl murdered in kanjhwala case - GIRL MURDERED IN KANJHWALA CASE

Girl murdered in kanjhwala case: दिल्ली के कंझावला इलाके में युवती की हत्या की बात सामने आई थी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी. चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि युवती का पिता था. क्या था इसके पीछे का कारण, आइए जानते हैं..

युवती के पिता ने ही की उसकी हत्या
युवती के पिता ने ही की उसकी हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 17, 2024, 6:03 PM IST

डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू (ETV Bharat)

नई दिल्ली: रविवार को जब सभी लोग फादर्स डे मना रहे थे, उसी दिन दिल्ली में एक पिता ने अपनी बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी. दरअसल रविवार रात करीब नौ बजे कंझावला इलाके में युवती की बेरहमी से हत्या किए जाने के मामले में खुलासा हुआ है. सामने आया कि हत्या करने वाला कोई और नहीं, बल्कि युवती का पिता ही था. दरअसल घटना को लेकर पीसीआर कॉल मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां करीब 22 वर्षीय युवती को मृत अवस्था में पाया, जिसके गले और पेट में गहरे चोट के निशान थे.

पुलिस ने युवती के शव को संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया और मामले की जांच शुरू की. मामले को सुलझाने के लिए स्पेशल स्टाफ और कंझावला थाने की टीम गठित की गई, जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और टेक्निकल सर्विलांस का भी सहारा लिया. जांच के दौरान सामने आया कि युवती को उसका पिता कैब से लेकर कंझावला आया था, जहां उसने बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के कंझावला में महिला की बेरहमी से हत्या, खेत में खून से लथपथ मिला शव

डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि, आरोपी पिता को पुलिस ने विभिन्न इलाकों से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान नंद किशोर के रूप में की गई है, प्रेम नगर, किराड़ी में रहता था और कांच की फिटिंग का काम करता है. युवती परिवार की मर्जी के खिलाफ अपनी पसंद के लड़के से शादी करना चाहती थी और इसी बात से नाराज पिता ने उसकी हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि मामले में और किस-किस की भूमिका है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: पार्किंग के विवाद में कार चालक ने ले ली ऑटो ड्राइवर की जान, परिवार का इकलौता कमाने वाला था मृतक

डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू (ETV Bharat)

नई दिल्ली: रविवार को जब सभी लोग फादर्स डे मना रहे थे, उसी दिन दिल्ली में एक पिता ने अपनी बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी. दरअसल रविवार रात करीब नौ बजे कंझावला इलाके में युवती की बेरहमी से हत्या किए जाने के मामले में खुलासा हुआ है. सामने आया कि हत्या करने वाला कोई और नहीं, बल्कि युवती का पिता ही था. दरअसल घटना को लेकर पीसीआर कॉल मिलने के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां करीब 22 वर्षीय युवती को मृत अवस्था में पाया, जिसके गले और पेट में गहरे चोट के निशान थे.

पुलिस ने युवती के शव को संजय गांधी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया और मामले की जांच शुरू की. मामले को सुलझाने के लिए स्पेशल स्टाफ और कंझावला थाने की टीम गठित की गई, जिन्होंने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और टेक्निकल सर्विलांस का भी सहारा लिया. जांच के दौरान सामने आया कि युवती को उसका पिता कैब से लेकर कंझावला आया था, जहां उसने बेटी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के कंझावला में महिला की बेरहमी से हत्या, खेत में खून से लथपथ मिला शव

डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि, आरोपी पिता को पुलिस ने विभिन्न इलाकों से छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान नंद किशोर के रूप में की गई है, प्रेम नगर, किराड़ी में रहता था और कांच की फिटिंग का काम करता है. युवती परिवार की मर्जी के खिलाफ अपनी पसंद के लड़के से शादी करना चाहती थी और इसी बात से नाराज पिता ने उसकी हत्या कर दी. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. यह भी पता लगाया जा रहा है कि मामले में और किस-किस की भूमिका है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली: पार्किंग के विवाद में कार चालक ने ले ली ऑटो ड्राइवर की जान, परिवार का इकलौता कमाने वाला था मृतक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.