ETV Bharat / state

धमतरी के कलयुगी बेटों की करतूत, अपने-अपने पिता की करवाई हत्या, लेकिन एक गलती पड़ी भारी - Father murderer arrested

Dhamtari Murder Case Solved धमतरी के कुरुद थाना क्षेत्र में दो दोस्तों ने मिलकर अपने-अपने पिता की हत्या कर दी.संपत्ति की लालच में की गई दो हत्याओं से शायद ही कभी पर्दा उठता,लेकिन पुलिस की मदद एक ऐसी चीज ने की जिसे समाज में लोग अच्छा नहीं मानते.आईए जानते हैं क्या है पूरी कहानी.FATHER MURDERER ARRESTED

Father murderer arrested
धमतरी के कलयुगी बेटों की करतूत (ETV Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 30, 2024, 7:48 PM IST

धमतरी के कलयुगी बेटों की करतू (ETV Bharat Chhattisgarh)

धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जहां संपत्ति की लालच में दो बेटों ने अपने बुजुर्ग पिता को मौत के घाट उतार दिया.यही नहीं आरोपियों ने अपने पिता का अंतिम संस्कार भी कर दिया.इस केस में हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों ही बेटे आपस में दोस्त हैं.जिन्होंने एक ही तरीके से अपने-अपने पिता की हत्या करवा दी. पहले लोगों ने इन हत्याओं को सामान्य मौत समझा.लेकिन जांच में ये बात सामने आई कि संपत्ति के लिए दोनों ने अपने पिता की सांसें छीन ली.

क्या है मामला ?: धमतरी के कुरुद थाना क्षेत्र के सिवनीकला का युवक पूनम चंद पटेल अपनी बुरी लतों के कारण कर्जे में डूबा था. उसने अपने पिता से पैतृक संपत्ति बेचने को कहा. लेकिन पिता फिरता पटेल जिनकी उम्र 80 वर्ष थी उन्होंने संपत्ति को बेचने से इनकार किया.इसी बीच बेटे ने अपने तीन दोस्तों को 70 हजार की सुपारी दे दी.तीनों दोस्तों ने 6 मार्च की रात फिरता पटेल की गला घोंटकर हत्या कर दी. बुजुर्ग फिरता की मौत को लोगों ने सामान्य समझा और उसका रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया.

Dhamtari Murder Case Solved
पुलिस ने शव खोदकर जुटाएं सबूत (ETV Bharat Chhattisgarh)
हत्यारे ने भी अपने पिता की हत्या की : फिरता पटेल की हत्या में शामिल आरोपी सुदामा ने भी संपत्ति हासिल करने की प्लानिंग की.सुदामा ने पूनम के पिता की ही तरह अपने पिता की हत्या का प्लान बनाया.अबकी बार पूनम चंद पटेल ने दोस्तों के साथ मिलकर 14 मई 2024 को हत्या कर दी.इसके बाद सुदामा ने अपने पिता पंचराम का रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया. इन दोनों हत्याकांड को लेकर किसी भी परिजन को शक नहीं हुआ.

कैसे खुला राज ?: इस हत्याकांड का राज कभी ना खुलता,यदि शराब ना होती.जी हां शराब पीने की लत के कारण आज सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.दरअसल चार दोस्तों में से एक को शराब पीने की लत थी.उसने इसी बीच खूब शराब पी और लोगों के सामने अपने दिल में दफन गहरे राज को उगल दिया.इस राज को दूसरे शराबियों ने सुना और धीरे से सूचना पुलिस तक पहुंच गई.इस मामले में आरोपी पकड़े ना जाते यदि शव ना मिलता.क्योंकि एक शव को दफनाया गया था जबकि दूसरे को जलाया गया था. पुलिस ने दफन शव को खोदकर निकाला और फिर फॉरेंसिक टीम को भेजा.जिसमें हत्या की पुष्टि हुई.

'' कुरूद पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्तियों की हत्या करके साक्ष्य को मिटाने उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. अभी तक जो स्पष्ट हुआ है इसमें चार लोगों ने मिलकर के दो अलग-अलग घटनाओं में बेटों ने पैसे की लालच में अपने पिता की हत्या करने के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तफ्तीश की इसके बाद सबूत इकट्ठा करके आरोपियों को गिरफ्तार किया.'' आंजनेय वार्ष्णेय, एसपी धमतरी

इस केस में संपत्ति के लालच में दो दोस्तों ने आपस में मिलकर एक दूसरे के पिता की हत्या की.लेकिन वो भूल गए कि जिस हत्या को वो छिपाना चाहते हैं,उसका राज उन्हीं के शराबी दोस्त खोल सकते हैं.यदि आरोपियों के अन्य दोस्त शराब नहीं पीते तो शायद ही इस हत्या के राज से पर्दा उठ पाता.भले ही शराब बुरी है,लेकिन इस केस में हत्यारों को सजा दिलाने के लिए इस बार वो अपना काम कर गई.

धमतरी जिला अस्पताल में डॉक्टर्स की लामबंदी, कलेक्टर के खिलाफ खोला मोर्चा, हड़ताल की दी चेतावनी - Dhamtari District Hospital
महासमुंद ब्लाइंड मर्डर केस अपडेट, पत्नी ने ही पति को मारकर शव कमरे में दफनाया, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान - Mahasamund Murder Case
बलौदाबाजार में बड़ी घटना, सड़क किनारे मिली जूनियर इंजीनियर की लाश , हत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस - Major Incident In Balodabazar

धमतरी के कलयुगी बेटों की करतू (ETV Bharat Chhattisgarh)

धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जहां संपत्ति की लालच में दो बेटों ने अपने बुजुर्ग पिता को मौत के घाट उतार दिया.यही नहीं आरोपियों ने अपने पिता का अंतिम संस्कार भी कर दिया.इस केस में हैरान करने वाली बात ये है कि दोनों ही बेटे आपस में दोस्त हैं.जिन्होंने एक ही तरीके से अपने-अपने पिता की हत्या करवा दी. पहले लोगों ने इन हत्याओं को सामान्य मौत समझा.लेकिन जांच में ये बात सामने आई कि संपत्ति के लिए दोनों ने अपने पिता की सांसें छीन ली.

क्या है मामला ?: धमतरी के कुरुद थाना क्षेत्र के सिवनीकला का युवक पूनम चंद पटेल अपनी बुरी लतों के कारण कर्जे में डूबा था. उसने अपने पिता से पैतृक संपत्ति बेचने को कहा. लेकिन पिता फिरता पटेल जिनकी उम्र 80 वर्ष थी उन्होंने संपत्ति को बेचने से इनकार किया.इसी बीच बेटे ने अपने तीन दोस्तों को 70 हजार की सुपारी दे दी.तीनों दोस्तों ने 6 मार्च की रात फिरता पटेल की गला घोंटकर हत्या कर दी. बुजुर्ग फिरता की मौत को लोगों ने सामान्य समझा और उसका रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया.

Dhamtari Murder Case Solved
पुलिस ने शव खोदकर जुटाएं सबूत (ETV Bharat Chhattisgarh)
हत्यारे ने भी अपने पिता की हत्या की : फिरता पटेल की हत्या में शामिल आरोपी सुदामा ने भी संपत्ति हासिल करने की प्लानिंग की.सुदामा ने पूनम के पिता की ही तरह अपने पिता की हत्या का प्लान बनाया.अबकी बार पूनम चंद पटेल ने दोस्तों के साथ मिलकर 14 मई 2024 को हत्या कर दी.इसके बाद सुदामा ने अपने पिता पंचराम का रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कर दिया. इन दोनों हत्याकांड को लेकर किसी भी परिजन को शक नहीं हुआ.

कैसे खुला राज ?: इस हत्याकांड का राज कभी ना खुलता,यदि शराब ना होती.जी हां शराब पीने की लत के कारण आज सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.दरअसल चार दोस्तों में से एक को शराब पीने की लत थी.उसने इसी बीच खूब शराब पी और लोगों के सामने अपने दिल में दफन गहरे राज को उगल दिया.इस राज को दूसरे शराबियों ने सुना और धीरे से सूचना पुलिस तक पहुंच गई.इस मामले में आरोपी पकड़े ना जाते यदि शव ना मिलता.क्योंकि एक शव को दफनाया गया था जबकि दूसरे को जलाया गया था. पुलिस ने दफन शव को खोदकर निकाला और फिर फॉरेंसिक टीम को भेजा.जिसमें हत्या की पुष्टि हुई.

'' कुरूद पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्तियों की हत्या करके साक्ष्य को मिटाने उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है. अभी तक जो स्पष्ट हुआ है इसमें चार लोगों ने मिलकर के दो अलग-अलग घटनाओं में बेटों ने पैसे की लालच में अपने पिता की हत्या करने के बाद उनका अंतिम संस्कार कर दिया. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तफ्तीश की इसके बाद सबूत इकट्ठा करके आरोपियों को गिरफ्तार किया.'' आंजनेय वार्ष्णेय, एसपी धमतरी

इस केस में संपत्ति के लालच में दो दोस्तों ने आपस में मिलकर एक दूसरे के पिता की हत्या की.लेकिन वो भूल गए कि जिस हत्या को वो छिपाना चाहते हैं,उसका राज उन्हीं के शराबी दोस्त खोल सकते हैं.यदि आरोपियों के अन्य दोस्त शराब नहीं पीते तो शायद ही इस हत्या के राज से पर्दा उठ पाता.भले ही शराब बुरी है,लेकिन इस केस में हत्यारों को सजा दिलाने के लिए इस बार वो अपना काम कर गई.

धमतरी जिला अस्पताल में डॉक्टर्स की लामबंदी, कलेक्टर के खिलाफ खोला मोर्चा, हड़ताल की दी चेतावनी - Dhamtari District Hospital
महासमुंद ब्लाइंड मर्डर केस अपडेट, पत्नी ने ही पति को मारकर शव कमरे में दफनाया, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान - Mahasamund Murder Case
बलौदाबाजार में बड़ी घटना, सड़क किनारे मिली जूनियर इंजीनियर की लाश , हत्या या हादसा जांच में जुटी पुलिस - Major Incident In Balodabazar
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.