प्रयागराज: संगमनगरी में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. रविवार को जिले के धूमनगंज थाना क्षेत्र के रमन का पुरवा गांव में एक घर में एक साथ तीन शव देखकर मोहल्ले में कोहराम मच गया. हृदय विदारक घटना में पिता ने पहले दो बेटियों की चाकूओं से गोदकर हत्य कर दी, उसके बाद खुद भी जान दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है वहीं इलाके में मातम छाया हुआ है.
बताया जा रहा है कि बाजार से जब पत्नी घर पहुंची तो उसने देखा कि एक कमरे में उसकी दो बेटियों सहित पति मृत अवस्था में पड़े हैं. ये नजारा देखकर उसके होश उड़ गए. चीख पुकार सुनकर जब आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो ये नजारा देखकर उनकी भी रूह कांप गई. आनन फानन में लोगों ने 112 नंबर डायल करके पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है.
एडिशनल सीपी एन कोलांचि ने बताया कि, पत्नी बाजार गई हुई थी और उसका पति मनीष जो पेशे से पेंटर था, उसने बाजार जाने के बाद पत्नी को फोन किया कि तुम कहां हो, उसके बाद फोन काटने के बाद उसने दोनों बेटियों के पेट में ताबड़तोड़ कई बार चाकू से वार किया. बाद में खुद भी मौत को गले लगा लिया. शुरूआती जांच में हादसे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. जांच के बाद ही पता चलेगा कि, आखिरकार इसने अपने दोनों बेटियों की हत्या के बाद खुद जान क्यों दी, फिलहाल शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें: कमरे में मिली युवक की लाश, परिजन बोले- पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर मार डाला