ETV Bharat / state

सड़क हादसे में ससुर और गर्भवती बहू की दर्दनाक मौत, एंबुलेंस के इंतजार में महिला ने तड़प-तड़प कर तोड़ा दम, आक्रोशित भीड़ ने लगाया जाम - Agra Road Accident - AGRA ROAD ACCIDENT

आगरा के खेरागढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा में ससुर और गर्भवती बहू की मौत हो गई. एंबुलेंस नहीं मिलने पर महिला ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया. गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के सामने जाम लगाया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 7:25 PM IST

सड़क हादसे में ससुर और गर्भवती बहू की दर्दनाक मौत

आगरा: आगरा जिले के खेरागढ़ इलाके के कागारौल रोड पर कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें अस्पताल जा रहे बाइक सवार ससुर बहू की दर्दनाक मौत हो गई. ससुर ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि घायल महिला को स्थानीय लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाए. लेकिन आगरा भेजने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने पर महिला की तड़प तड़प कर मौत हो गई.

घटना कागारौल मार्ग की है. जहां विधौली के रहने वाले कप्तान सिंह अपनी गर्भवती पुत्रवधु रीना को दिखाने अस्पताल लेकर आ रहे थे. तभी एक लग्जरी कार ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कप्तान सिंह की मौके पर ही मौत गई. वहीं गंभीर रूप से घायल बहू को ग्रामीणों के सहयोग से तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया गया. लेकिन घंटों इंतजार करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं मिली. और महिला ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया.

दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने शव को अस्पताल के सामने रखकर काफी हंगामा किया. भीड़ बेकाबू हो गई और अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी. मौके पर उपजिलाधिकारी संदीप कुमार समेत एसीपी और कई थानों का पुलिस बल पहुंच गया. ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

घटना की जानकार मिलने पर कांग्रेस नेता रामनाथ सिंह सिकरवार भी मौके पर पहुंच गए. ग्रामीण बिना कार्रवाई के शवों को नहीं उठने दे रहे थे. लेकिन पुलिस बल ने शवों को एंबुलेंस में रख कर दूसरे गेट से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद भीड़ उग्र हो गई. लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी. पुलिस को भी दौड़ा दिया. वहीं ग्रामीणों ने एंबुलेंस का पीछा कर कागारौल के पास पकड़ लिया. जहां एंबुलेस ड्राइवर की जमकर धुनाई कर दी. और फिर शवों को लेकर वापस सड़क पर रख दिया.

इसे भी पढ़ें : ट्रकों की भिड़ंत में लगी आग से क्लीनर की जिंदा जलकर मौत, आगरा में फ्लाईओवर से गिरा ट्रक - UP Accident News

सड़क हादसे में ससुर और गर्भवती बहू की दर्दनाक मौत

आगरा: आगरा जिले के खेरागढ़ इलाके के कागारौल रोड पर कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें अस्पताल जा रहे बाइक सवार ससुर बहू की दर्दनाक मौत हो गई. ससुर ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि घायल महिला को स्थानीय लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाए. लेकिन आगरा भेजने के लिए एंबुलेंस नहीं मिलने पर महिला की तड़प तड़प कर मौत हो गई.

घटना कागारौल मार्ग की है. जहां विधौली के रहने वाले कप्तान सिंह अपनी गर्भवती पुत्रवधु रीना को दिखाने अस्पताल लेकर आ रहे थे. तभी एक लग्जरी कार ने बाइक में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कप्तान सिंह की मौके पर ही मौत गई. वहीं गंभीर रूप से घायल बहू को ग्रामीणों के सहयोग से तुरंत अस्पताल ले जाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रेफर कर दिया गया. लेकिन घंटों इंतजार करने के बाद भी एंबुलेंस नहीं मिली. और महिला ने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया.

दुर्घटना से गुस्साए लोगों ने शव को अस्पताल के सामने रखकर काफी हंगामा किया. भीड़ बेकाबू हो गई और अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी. मौके पर उपजिलाधिकारी संदीप कुमार समेत एसीपी और कई थानों का पुलिस बल पहुंच गया. ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे.

घटना की जानकार मिलने पर कांग्रेस नेता रामनाथ सिंह सिकरवार भी मौके पर पहुंच गए. ग्रामीण बिना कार्रवाई के शवों को नहीं उठने दे रहे थे. लेकिन पुलिस बल ने शवों को एंबुलेंस में रख कर दूसरे गेट से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद भीड़ उग्र हो गई. लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर दी. पुलिस को भी दौड़ा दिया. वहीं ग्रामीणों ने एंबुलेंस का पीछा कर कागारौल के पास पकड़ लिया. जहां एंबुलेस ड्राइवर की जमकर धुनाई कर दी. और फिर शवों को लेकर वापस सड़क पर रख दिया.

इसे भी पढ़ें : ट्रकों की भिड़ंत में लगी आग से क्लीनर की जिंदा जलकर मौत, आगरा में फ्लाईओवर से गिरा ट्रक - UP Accident News

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.