ETV Bharat / state

विवाह का कार्ड बांटकर लौट रहे थे ससुर और दामाद, सड़क दुर्घटना में गई दोनों की जान - हाईवा ने बाइक सवार को कुचला

Road accident in Latehar. लातेहार जिले के बरियातू थाना क्षेत्र में एक हृदय विदारक घटना घटी. यहां एक सड़क दुर्घटना में ससुर और दामाद की जान चली गई. ससुर अपने बड़े दामाद के साथ दूसरी पुत्री की शादी का कार्ड बांटने घर से निकले थे. परंतु घर लौटने से पूर्व ही रफ्तार की कहर ने ससुर और दामाद की जान ले ली. इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल छा गया है.

Road accident in Latehar
Road accident in Latehar
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 10, 2024, 4:35 PM IST

लातेहार: जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत डकबंधी गांव निवासी बैजनाथ गंझु अपनी पुत्री की विवाह का कार्ड बांटने के लिए निकले थे. मोटरसाइकिल पर उनके साथ उनका बड़ा दामाद नारायण गंझू भी बैठा था. इसी दौरान बालूमाथ-चतरा मुख्य मार्ग पर बरछिया और जबरा गांव के बीच में कोयला लगे एक हाईवा ने मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी. इस घटना में नारायण गंझू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बैजनाथ गंझू गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रेफर किया गया परंतु रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई.

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को बालूमाथ-चतरा मुख्य मार्ग को लगभग 2 घंटे तक जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि मृतक के परिजनों को तत्काल कोयला कंपनी से मुआवजा दिलवाया जाए और मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाए. हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद अंचलाधिकारी नंदकुमार राम जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि सरकारी प्रावधान के तहत जो भी संभव होगा मृतक के परिजनों को उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावे कोयला कंपनी से भी वार्ता कर मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलवाया जाएगा. अंचल अधिकारी के आश्वासन के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया.

कोयला वाले वाहन बन रहे हैं काल

ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर कोयला की ढुलाई करने वाले वाहनों की रफ्तार काफी अधिक होती है. इस कारण अक्सर दुर्घटना होती है और लोगों की जान भी चली जाती है. ग्रामीणों ने प्रशासन से यह भी मांग की है कि कोयला वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाई जाए. इधर घटना में ससुर और दामाद की मौत के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जिस घर में शादी की तैयारी चल रही थी और घर में मंगल गीत गाए जा रहे थे. इस घर में अचानक मौत का सन्नाटा पसर गया है.

ये भी पढ़ें-

लातेहार: जिले के बरियातू थाना क्षेत्र अंतर्गत डकबंधी गांव निवासी बैजनाथ गंझु अपनी पुत्री की विवाह का कार्ड बांटने के लिए निकले थे. मोटरसाइकिल पर उनके साथ उनका बड़ा दामाद नारायण गंझू भी बैठा था. इसी दौरान बालूमाथ-चतरा मुख्य मार्ग पर बरछिया और जबरा गांव के बीच में कोयला लगे एक हाईवा ने मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी. इस घटना में नारायण गंझू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बैजनाथ गंझू गंभीर रूप से घायल हो गया. बाद में स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रेफर किया गया परंतु रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई.

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार को बालूमाथ-चतरा मुख्य मार्ग को लगभग 2 घंटे तक जाम कर दिया. ग्रामीणों का कहना था कि मृतक के परिजनों को तत्काल कोयला कंपनी से मुआवजा दिलवाया जाए और मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी दी जाए. हालांकि घटना की जानकारी मिलने के बाद अंचलाधिकारी नंदकुमार राम जाम स्थल पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की. उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि सरकारी प्रावधान के तहत जो भी संभव होगा मृतक के परिजनों को उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावे कोयला कंपनी से भी वार्ता कर मृतक के परिजनों को मुआवजा दिलवाया जाएगा. अंचल अधिकारी के आश्वासन के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम हटाया.

कोयला वाले वाहन बन रहे हैं काल

ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क पर कोयला की ढुलाई करने वाले वाहनों की रफ्तार काफी अधिक होती है. इस कारण अक्सर दुर्घटना होती है और लोगों की जान भी चली जाती है. ग्रामीणों ने प्रशासन से यह भी मांग की है कि कोयला वाहनों की रफ्तार पर अंकुश लगाई जाए. इधर घटना में ससुर और दामाद की मौत के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जिस घर में शादी की तैयारी चल रही थी और घर में मंगल गीत गाए जा रहे थे. इस घर में अचानक मौत का सन्नाटा पसर गया है.

ये भी पढ़ें-

देवघर में सड़क हादसाः जैप 5 की बस ने स्कूल जा रहे तीन भाई-बहन को कुचला, हादसे में छात्रा की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

दुमका में सड़क हादसाः अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

गिरिडीह के बगोदर में रफ्तार ने ली महिला की जान, मैट्रिक की छात्रा सहित दो घायल

साहिबगंज में सड़क हादसाः दो ट्रकों के बीच भिड़ंत में दो चालक और खलासी घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.