भिवानी: हरियाणा के भिवानी में शराबी पिता ने अपनी 7 साल की मासूम बच्ची की बुरी तरह पिटाई कर दी. मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर सीडब्ल्यूसी टीम रेस्क्यू करने पहुंची. टीम द्वारा बच्ची को बरामद कर भिवानी के नागरिक अस्पताल में उसका मेडिकल कराया गया. बच्ची के शरीर पर पीटने के निशान मिले. सीडब्ल्यूसी टीम द्वारा इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
शराबी पिता ने की बच्ची की पिटाई: दरअसल, यह मामला शनिवार का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, 6 साल की बच्ची रोजाना की तरह शनिवार को भी स्कूल जा रही थी. स्कूल पहुंची तो अध्यापकों ने बच्ची के शरीर पर चोट के निशान देखे. लड़की ने बताया कि ये जख्म पिता के पीटाई करने से हुए हैं. लड़की ने बताया कि कुछ दिन पहले उसके पिता ने इतनी पिटाई कि थी की उसका हाथ टूट गया था. शिक्षकों ने इसकी सूचना सीडब्ल्यूसी के पूर्व सदस्य को दी. इसके बाद उन्होंने बाल कल्याण समिति को दी.
पत्नी और बेटी के साथ मारपीट करता है नशेड़ी: सूचना मिलने के बाद रविवार को सीडब्ल्यूसी के सदस्य सत्येंद्र और पुलिस टीम के साथ नांगल गांव पहुंचे. उन्होंने 6 साल की लड़की का रेस्क्यू उसके पिता के घर से किया. बच्ची की माता के बयान दर्ज किए गए. बच्ची की माता ने बताया कि उसका पति शराब पीता है. नशे में वह बच्ची की पिटाई करता है. जब वह उसे छुड़ाने के लिए जाती है तो उसके साथ भी मारपीट करता है. सीडब्ल्यू के बयान दर्ज करके मामले की जानकारी थाना सदर पुलिस को दी है. आज बच्ची की मेडिकल जांच भी कराई गई है. सीडब्ल्यूसी के सदस्य सतेंद्र ने बताया कि इस तरह का कोई भी मामला हो तो सीडब्ल्यूसी को सूचित करें. शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: नरवाना में रंगदारी वसूलने गए बदमाशों और पुलिसकर्मियों के बीच मुठभेड़, 1 गिरफ्तार, 2 फरार
ये भी पढ़ें: फतेहाबाद टीचर हत्याकांड, गैंगस्टर काला खैरमपुरिया को प्रोडक्शन वारंट पर लाई पुलिस