ETV Bharat / state

गंगोलीहाट में घर तक पहुंची जंगल की आग, बुझाने में बाप-बेटा झुलसे - Gangolihat Forest Fire - GANGOLIHAT FOREST FIRE

Father son burnt in forest fire in Gangolihat पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट में घर के पास तक पहुंची जंगल की आग से बाप-बेटा झुलस गए. दोनों को सीएचसी गंगोलीहाट में प्राथमिक इलाज देकर जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भेजा गया है. पिथौरागढ़ में अधिकतर हिस्सों में वनाग्नि के कारण जन-जीवन अस्तव्यस्त है. आग से निकले धुएं के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगी है.

GANGOLIHAT FOREST FIRE
गंगोलीहाट फॉरेस्ट फायर
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 1, 2024, 8:54 AM IST

पिथौरागढ़: जंगल की आग अब घरों तक पहुंचना शुरू हो गई है. लगातार आग विकराल रूप ले रही है. पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के दूरस्थ क्षेत्र सुरखाल गांव में मंगलवार देर शाम जंगल की आग खेतों से घर तक पहुंचनी लगी. आग बुझाने के दौरान दो लोग झुलस गए.

सूरखाल गांव में आग जंगल की आग खेतों से होते हुए घर तक पहुंच गई. इस आग को बुझाने के लिए पूरन सिंह का 13 वर्षीय बेटा रोहित सिंह पहुंचा. रोहित ये कोशिश करने लगा कि घर के पास आग न पहुंचे. आग को बुझाने के दौरान वह झुलस गया. इसी दौरान बेटे को बचाने के लिए पूरन सिंह भी दौड़ पड़ा. वह भी आग से झुलस गया. इस तरह आग बुझाने के दौरान दोनों बाप बेटे झुलस गये.

उन्हें परिजन सीएचसी गंगोलीहाट लेकर गये. सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भेज दिया है. बेटे के मुंह, हाथ, पैर और पेट का हिस्सा झुलस गया है. पिता का हाथ झुलसा हुआ है. घटना जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और आग बुझायी. चंदा मेहरा वन क्षेत्राधिकारी गंगोलीहाट ने बताया कि आग से बच्चे के झुलसने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई. आग जंगलों से नहीं नाप खेतों में लगी हुई थी. घटना की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कारवाई की जायेगी.

जंगलों की आग से पूरे क्षेत्र में फैली है धुंध: पिथौरागढ़ के जिला मुख्यालय सहित डीडीहाट, गंगोलीहाट, बेरीनाग, मुनस्यारी क्षेत्रों के जंगल लगातार धधक रहे हैं. जंगलों की आग से दुर्लभ प्रजाति के पौधे जल कर राख हो गये हैं. वहीं लाखों की वन सम्पदा जलकर खाक हो गई है. जंगलों की आग से पूरे क्षेत्र में धुंध फैल रखी है, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी होनी शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें:

सुर्खियों में उत्तराखंड फॉरेस्ट फायर की घटनाएं, आज 47 मामले दर्ज, आग बुझाने के लिए तैनात की गई NDRF

पिथौरागढ़: जंगल की आग अब घरों तक पहुंचना शुरू हो गई है. लगातार आग विकराल रूप ले रही है. पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के दूरस्थ क्षेत्र सुरखाल गांव में मंगलवार देर शाम जंगल की आग खेतों से घर तक पहुंचनी लगी. आग बुझाने के दौरान दो लोग झुलस गए.

सूरखाल गांव में आग जंगल की आग खेतों से होते हुए घर तक पहुंच गई. इस आग को बुझाने के लिए पूरन सिंह का 13 वर्षीय बेटा रोहित सिंह पहुंचा. रोहित ये कोशिश करने लगा कि घर के पास आग न पहुंचे. आग को बुझाने के दौरान वह झुलस गया. इसी दौरान बेटे को बचाने के लिए पूरन सिंह भी दौड़ पड़ा. वह भी आग से झुलस गया. इस तरह आग बुझाने के दौरान दोनों बाप बेटे झुलस गये.

उन्हें परिजन सीएचसी गंगोलीहाट लेकर गये. सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भेज दिया है. बेटे के मुंह, हाथ, पैर और पेट का हिस्सा झुलस गया है. पिता का हाथ झुलसा हुआ है. घटना जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम गांव में पहुंची और आग बुझायी. चंदा मेहरा वन क्षेत्राधिकारी गंगोलीहाट ने बताया कि आग से बच्चे के झुलसने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई. आग जंगलों से नहीं नाप खेतों में लगी हुई थी. घटना की जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कारवाई की जायेगी.

जंगलों की आग से पूरे क्षेत्र में फैली है धुंध: पिथौरागढ़ के जिला मुख्यालय सहित डीडीहाट, गंगोलीहाट, बेरीनाग, मुनस्यारी क्षेत्रों के जंगल लगातार धधक रहे हैं. जंगलों की आग से दुर्लभ प्रजाति के पौधे जल कर राख हो गये हैं. वहीं लाखों की वन सम्पदा जलकर खाक हो गई है. जंगलों की आग से पूरे क्षेत्र में धुंध फैल रखी है, जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी होनी शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें:

सुर्खियों में उत्तराखंड फॉरेस्ट फायर की घटनाएं, आज 47 मामले दर्ज, आग बुझाने के लिए तैनात की गई NDRF

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.