कासगंजः जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई. जबकि एक बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा उस वक्त हुआ जब ऑटो को बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. फिलहाल गंभीर रूप से घायल युवक को अलीगढ़ रेफर किया गया है.
जानकारी के मुताबिक सहावर कस्बे के मोहल्ला कुरैशी के रहने छोटे कुरैशी (65) अपने बेटे शोएब आलम (23) और दुलारे (40) के साथ सोमवार को दवा लेने अपनी स्विफ्ट डिजायर कार से अलीगढ़ जा रहे थे. तभी अचानक सहावर थाना क्षेत्र के सहावर-चांडी मार्ग पर नीवरी गांव के निकट सामने से आ रहे तेज रफ्तार ऑटो आ गया. जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई. जिसके चलते कार में सवार छोटे कुरैशी और दुलारे की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार में से गंभीर रूप से घायल बेटे शोएब आलम को कासगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है. सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सहावर कोतवाली इंस्पेक्टर प्रवेश राणा ने बताया कि इस हादसे को लेकर कोई शिकायत नहीं मिली है. परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया है. इसलिए उन्हें शवों को सौंप दिया गया है.