औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसा हुआ है. जिले के बारुण थाना क्षेत्र में कार और कंटेनर की टक्कर में पिता और पुत्री की मौत हो गई. वहीं कार पर सवार अन्य 3 लोग घायल हो गए हैं. सभी घायलों को आनन-फानन में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना जीटी रोड पर शिवशक्ति होटल के पास की है.
जीटी रोड पर दर्दनाक हादसा: जिले के बारुण थाना क्षेत्र से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 2 जीटी रोड पर यह दर्दनाक हादसा हुआ है. स्थानीय लोगों के अनुसार शुक्रवार को बनारस की तरफ से वैगन आर कार सवार गया की तरफ जा रहे थे, जो बारुण थाना क्षेत्र के जीटी रोड पर स्थित शिव शक्ति होटल के पास सामने से आ रहे कंटेनर से टकरा गई. इस दुर्घटना में कार सवार पिता-पुत्री की मौत हो गई, वहीं कार पर सवार अन्य 3 लोग घायल हो गए.
पिता-पुत्री की मौत, तीन जख्मी: सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कराकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. बाद में परिजन सभी घायलों को मगध मेडिकल कॉलेज लेकर गए. मृतकों की पहचान गया जिले के खिजरसराय निवासी 55 वर्षीय अनूप प्रसाद और उनकी 25 वर्षीया पुत्री अर्पणा कुमारी के रूप में हुई है. मृतकों के शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम कराया और छानबीन शुरू कर दी है.
क्या बोले थानाध्यक्ष?: वहीं, इस संबंध में बारुण थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग घायल हैं. दुर्घटना में शामिल कंटेनर का नम्बर UP 21 CN 5051 और वैगन आर कार का नम्बर BR 02 BJ 2215 है. मामले में छानबीन की जा रही है.
"तेज रफ्तार कंटेनर और कार में टक्कर हुई थी. इस घटना में कार सवार पिता और पुत्री की मौत हो गई है. तीन लोग घायल हैं, जिनको इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. मृतकों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. घटना की जांच की जा रही है."- कुमार सौरभ, थानाध्यक्ष, बारुण थाना
ये भी पढ़ें: औरंगाबाद में बेकाबू हाइवा ने आशा कार्यकर्ता की ले ली जान, शिक्षिका बेटी का खाता खुलवाने जा रही बैंक