फतेहपुर : फतेहपुर में बने नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज की सेवा अभी चालू भी नहीं हो सकी है. इसके पहले मेडिकल में छात्रों की उदंडता सामने आ गई है. छात्रों के साथ रैगिंग के नाम पर प्रथम वर्ष के दो छात्रों के साथ सीनियर छात्रों द्वारा पिटाई का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मारपीट में दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. साथी छात्रों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
बता दें. मलवां थाना क्षेत्र के अल्लीपुर के पास बने नवनिर्मित अमर शहीद जोधा सिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह मेडिकल कॉलेज, फतेहपुर में एमबीबीएस पढ़ाई करने के लिए छात्रों ने एडमिशन लिया है. बताया जा रहा कि सोमवार शाम प्रथम वर्ष के दो छात्रों के साथ मेडिकल कॉलेज में सीनियर छात्रों ने रैगिंग का प्रयास किया. जिसका दोनों छात्रों ने विरोध किया तो सीनियर छात्रों ने मिलकर जमकर पिटाई कर दी. इस बात की जानकारी जूनियर छात्रों को हुई तो वे घायल साथियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में ड्यूटी पर तैनात डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि मेडिकल कॉलेज के प्रथम वर्ष के दो छात्रों को घायल अवस्था में लाया गया था. छात्रों का आरोप है कि रैगिंग को लेकर सीनियर छात्रों ने मारपीट की है. दोनों छात्रों के एक्सरे और अल्ट्रासाउंड सहित अन्य जांचें कराई जा रही हैं. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में छात्रों के बीच मारपीट का मामला संज्ञान में है. जूनियर छात्रों ने शिकायती पत्र दिया है. उसमें मारपीट की बात कही गई है, लेकिन रैकिंग की बात नहीं लिखी है. दोनों छात्रों का मेडिकल कराया जा रहा है. जांच पड़ताल में अगर रैगिंग की बात सामने आती है तो मारपीट करने वाले छात्रों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
यह भी पढ़ें : नरेंद्र मोदी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग, 4 सीनियर डॉक्टर सस्पेंड - Ragging in Medical College