ETV Bharat / state

व्यापारी हत्याकांड का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार, तीन पुलिसकर्मियों पर मुकदमा, पेशी के लिए लाया गया था - murder accused absconding

फतेहपुर में पेशी के लिए लाया गया व्यापारी हत्याकांड का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इस मामले में महिला आरक्षी सहित दो पुलिसकर्मियों और बंदी पर मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 11:46 AM IST

फतेहपुर : पेशी के लिए लाया गया व्यापारी हत्याकांड का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इस मामले में महिला आरक्षी सहित दो पुलिसकर्मियों और बंदी पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिसकर्मी उसे रात तक ढूंढने में जुटे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली.

बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के महाजनी गली निवासी अमित गुप्ता की मुंबई में धागा फैक्ट्री थी. वह 29 जनवरी 2023 को चचेरे भाई की शादी में आए थे. इस दौरान घर पर उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड में पुलिस ने तीन फरवरी को अमित की पत्नी पूनम, औंग थाना क्षेत्र के बसावनपुर निवासी अंकित उर्फ शेरा सिंह समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मुकदमे में जिला जेल से सोमवार को वाहन से अन्य बंदियों के साथ पेशी पर कोर्ट भेजा गया था.

बताते हैं कि शाम साढ़े चार बजे कोर्ट में पेशी के बाद अंकित को कचहरी के लॉकअप में बंद कर दिया गया. अमित ने सिपाहियों से लघुशंका का बहाना किया और भाग निकला. वहीं कचहरी चौकी प्रभारी रामनरेश यादव ने बताया कि कचहरी लॉकअप से फरार बंदी को संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर खोजा जा रहा है. धरपकड़ के लिए एक टीम ओंग क्षेत्र भी रवाना की गई है. बंदी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

वहीं जेलर सुरेशचंद्र ने बताया कि जेल से पेशी पर 91 बंदी गए थे. देर शाम वज्र वाहन से दो शिफ्टों में बंदी लौटे तो उनकी संख्या 90 थी. एक बंदी अंकित उर्फ शेरा कचहरी लॉकअप से भाग गया है. लॉकअप प्रभारी लालमोहन यादव की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सिपाही राजा सिंह, दिनेश कुमार दुबे व महिला आरक्षी लक्ष्मी यादव के साथ बंदी अंकित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है. सदर कोतवाल राजेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर नामजद तीनों सिपाहियों के खिलाफ जांच के बाद निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल फरार अंकित की खोजबीन की जा रही है.

यह भी पढ़ें : रफ्तार का कहर; पेड़ से टकराई कार, तीन युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें : कौशांबी में बड़ा हादसा; नेशनल हाईवे पर कार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, 3 की मौत, 4 घायल

फतेहपुर : पेशी के लिए लाया गया व्यापारी हत्याकांड का आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. इस मामले में महिला आरक्षी सहित दो पुलिसकर्मियों और बंदी पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिसकर्मी उसे रात तक ढूंढने में जुटे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली.

बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के महाजनी गली निवासी अमित गुप्ता की मुंबई में धागा फैक्ट्री थी. वह 29 जनवरी 2023 को चचेरे भाई की शादी में आए थे. इस दौरान घर पर उनकी धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड में पुलिस ने तीन फरवरी को अमित की पत्नी पूनम, औंग थाना क्षेत्र के बसावनपुर निवासी अंकित उर्फ शेरा सिंह समेत अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था. मुकदमे में जिला जेल से सोमवार को वाहन से अन्य बंदियों के साथ पेशी पर कोर्ट भेजा गया था.

बताते हैं कि शाम साढ़े चार बजे कोर्ट में पेशी के बाद अंकित को कचहरी के लॉकअप में बंद कर दिया गया. अमित ने सिपाहियों से लघुशंका का बहाना किया और भाग निकला. वहीं कचहरी चौकी प्रभारी रामनरेश यादव ने बताया कि कचहरी लॉकअप से फरार बंदी को संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर खोजा जा रहा है. धरपकड़ के लिए एक टीम ओंग क्षेत्र भी रवाना की गई है. बंदी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

वहीं जेलर सुरेशचंद्र ने बताया कि जेल से पेशी पर 91 बंदी गए थे. देर शाम वज्र वाहन से दो शिफ्टों में बंदी लौटे तो उनकी संख्या 90 थी. एक बंदी अंकित उर्फ शेरा कचहरी लॉकअप से भाग गया है. लॉकअप प्रभारी लालमोहन यादव की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर सिपाही राजा सिंह, दिनेश कुमार दुबे व महिला आरक्षी लक्ष्मी यादव के साथ बंदी अंकित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है. सदर कोतवाल राजेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर नामजद तीनों सिपाहियों के खिलाफ जांच के बाद निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल फरार अंकित की खोजबीन की जा रही है.

यह भी पढ़ें : रफ्तार का कहर; पेड़ से टकराई कार, तीन युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर

यह भी पढ़ें : कौशांबी में बड़ा हादसा; नेशनल हाईवे पर कार ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, 3 की मौत, 4 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.