फतेहपुर: फतेहपुर स्थित मलवां थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला को दो बेटियों को जन्म देने के कारण तीन तलाक से गुजरना पड़ा है. आरोपी है कि मुंबई में रह रहे पति ने फोन कर महिला को तीन तलाक दिया है. इस मामले में महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति और सास के खिलाफ केस दर्ज किया है.
कल्यानपुर थाने के हबीबपुर निवासी स्व. अकबर की पुत्री रूबी के अनुसार उसकी शादी 15 मई 2013 को मलवां के सौंरा गांव निवासी गौसुद्दीन से हुई थी. शादी के बाद उसने दो बच्चियों को जन्म दिया. बेटियों के जन्म के बाद से सास अख्तरी ताने देने लगी और प्रताड़ित करने लगी. खानदान का हवाला देकर अख्तरी ने कई बेटे की दूसरी शादी कराने की बात कही. इसके अलावा पतिन गौसुद्दीन भी दूसरी शादी करने की धमकी देने लगा. आरोप है कि पति और सास रूबी को घर में रहने देने के लिए 10 लाख रुपये की मांग करने लगे.
परिजनों के हस्तक्षेप के बाद मामला कुछ दिन शांत रहा. इसके बाद गौसुद्दीन मुंबई चला गया और वहीं से फोन पर तीन तलाक बोलकर घर से निकल जाने को कहा. इधर सास अख्तरी ने घर में ताला लगा दिया और मुम्बई चली गई. थाना अध्यक्ष मलवां मुकेश कुमार सिंह के अनुसार मूलरूप से कल्याणपुर थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव निवासी पीड़िता रुबी पुत्री अबरार की तहरीर पर गौसुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन व सास अख्तरी बेगम के खिलाफ दहेज की मांग व तीन तलाक का मुकदमा पंजीकृत किया गया है. मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.