ETV Bharat / state

13 फरवरी को दिल्ली कूच से पहले फतेहाबाद में किसानों का ट्रैक्टर ट्रेलर रैली, सीएम मनोहर लाल को दी चेतावनी

Fatehabad Kisan Tractor Rally: हरियाणा सरकार के खिलाफ एक बार फिर किसान सड़कों पर उतर गए हैं. शुक्रवार को फतेहाबाद में किसानों ने ट्रैक्टर रैली के माध्यम से सीएम मनोहर लाल को चेतावनी दी है. उन्होंने 13 फरवरी को दिल्ली की ओर कूच करने का भी ऐलान किया है.

फतेहाबाद में किसानों का ट्रैक्टर ट्रेलर
फतेहाबाद में किसानों का ट्रैक्टर ट्रेलर
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 2, 2024, 10:07 PM IST

Updated : Feb 3, 2024, 10:09 AM IST

फतेहाबाद में किसानों का ट्रैक्टर ट्रेलर रैली

फतेहाबाद: हरियाणा में चुनावी साल है और किसान अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर गए हैं. जिसका ट्रेलर किसानों ने शुक्रवार को ट्रैक्टर रैली से दिखाया है. इस दौरान सैकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतर गए. किसानों ने ऐलान किया है कि वो 13 फरवरी को दिल्ली की ओर कूच करेंगे और सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे.

उन्होंने कहा कि इस बार किसान रुकने वाले नहीं है. सरकार की तरफ से किसानों को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाकर रोकने की कोशिश की जाती है, लेकिन इस बार किसान बैरिकेडिंग तोड़कर दिल्ली रवाना होंगे. इसके लिए हरियाणा सरकार जिम्मेदार होगी. किसान नेताओं ने हरियाणा सीएम मनोहर लाल को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसानों पर कोई अत्याचार हुआ तो पूरे हरियाणा के 6 हजार गांव में बीजेपी नेताओं की एंट्री पर बैन लगाया जाएगा.

इस दौरान किसान नेताओं द्वारा फतेहाबाद के गांव बनगांव में जनसभा को संबोधित किया गया. उन्होंने कहा कि 13 फरवरी को शांतिपूर्वक तरीके से किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे. अगर उन्हें रोकने की कोशिश की गई वो तब भी रुकेंगे नहीं. इस बार किसान सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं.

किसानों की मांग है कि सरकार फसल खरीद की गारंटी दे और एमएसपी को लागू करे. किसान और मजदूर के कर्ज को माफ किया जाए. बिजली बिलों को लेकर जो नए कानून बनाए गए हैं उन्हें वापस लिया जाए. किसानों की मांग है कि सेम ग्रस्त भूमि का समाधान निकाला जाए. इन सभी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार किसान आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन करने के लिए किसान हरियाणा और पंजाब में जनसभाएं भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सीएम मनोहर लाल ने की पीएम मोदी, जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

ये भी पढ़ें: नूंह में 4 फरवरी को किसानों की महापंचायत, मुआवजा नहीं मिला तो रोकेंगे रेलवे का काम

फतेहाबाद में किसानों का ट्रैक्टर ट्रेलर रैली

फतेहाबाद: हरियाणा में चुनावी साल है और किसान अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ सड़क पर उतर गए हैं. जिसका ट्रेलर किसानों ने शुक्रवार को ट्रैक्टर रैली से दिखाया है. इस दौरान सैकड़ों किसान ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतर गए. किसानों ने ऐलान किया है कि वो 13 फरवरी को दिल्ली की ओर कूच करेंगे और सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे.

उन्होंने कहा कि इस बार किसान रुकने वाले नहीं है. सरकार की तरफ से किसानों को रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाकर रोकने की कोशिश की जाती है, लेकिन इस बार किसान बैरिकेडिंग तोड़कर दिल्ली रवाना होंगे. इसके लिए हरियाणा सरकार जिम्मेदार होगी. किसान नेताओं ने हरियाणा सीएम मनोहर लाल को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसानों पर कोई अत्याचार हुआ तो पूरे हरियाणा के 6 हजार गांव में बीजेपी नेताओं की एंट्री पर बैन लगाया जाएगा.

इस दौरान किसान नेताओं द्वारा फतेहाबाद के गांव बनगांव में जनसभा को संबोधित किया गया. उन्होंने कहा कि 13 फरवरी को शांतिपूर्वक तरीके से किसान दिल्ली की ओर कूच करेंगे. अगर उन्हें रोकने की कोशिश की गई वो तब भी रुकेंगे नहीं. इस बार किसान सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू करने जा रहे हैं.

किसानों की मांग है कि सरकार फसल खरीद की गारंटी दे और एमएसपी को लागू करे. किसान और मजदूर के कर्ज को माफ किया जाए. बिजली बिलों को लेकर जो नए कानून बनाए गए हैं उन्हें वापस लिया जाए. किसानों की मांग है कि सेम ग्रस्त भूमि का समाधान निकाला जाए. इन सभी विभिन्न मांगों को लेकर लगातार किसान आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन करने के लिए किसान हरियाणा और पंजाब में जनसभाएं भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में सीएम मनोहर लाल ने की पीएम मोदी, जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात

ये भी पढ़ें: नूंह में 4 फरवरी को किसानों की महापंचायत, मुआवजा नहीं मिला तो रोकेंगे रेलवे का काम

Last Updated : Feb 3, 2024, 10:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.