Madhya Pradesh Fastest Trains List: आपके मन में यही सवाल उठ रहा होगा कि वंदे भारत जितनी तेज कौन सी ट्रेन हो सकती है? तो बता दें कि ये ट्रेन है गतिमान एक्सप्रेस. हजरत निजामुद्दीन से मध्यप्रदेश के झांसी के बीच चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इसके अलावा 2 और ट्रेनें हैं जो मध्यप्रदेश को रफ्तार के मामले में पूरे देश में अव्वल बनाती हैं. ये ट्रेने कई सालों से चल रही हैं और स्पीड के मामले में सबको पटखनी दे देती हैं. इन्हे पकड़ पाना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के भी बस की बात नहीं. हालांकि ये भी सत्य है कि सेमी हाई स्पीड ट्रेन Vande Bharat Express रफ्तार के मामले में ऐसे डिजाइन की गई है कि पटरी साथ दे तो सबसे आगे भागेगी.
रफ्तार में एमपी कैसे हो रहा आगे?
मध्यप्रदेश के प्रमुख जिलों को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा गतिमान एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस और राजधानी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी सबसे तेज ट्रेनें हैं, जो एमपी के प्रमुख शहरों को जोड़ती हैं. सबसे खास बात यह है कि मध्यप्रदेश का रेल रूट देश के कई रेल रुटों से ज्यादा तेज है. इसका उदाहरण है गतिमान एक्सप्रेस का रेल रूट, हजरत निजामुद्दीन से मध्यप्रदेश के झांसी के बीच गतिमान एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस इतनी रफ्तार से चलती हैं, जितनी बाकी शहरों के बीच नहीं चल पातीं. रेलवे सूत्र बताते हैं कि देश के कई राज्यों में स्लो व फास्ट रेलवे सेक्शन हैं, जिसमें से मध्यप्रदेश का कुछ हिस्सा फास्ट सेक्शन में आता है.
160 की रफ्तार तक पहुंच जाती है ये ट्रेन
रेलवे के जानकार बताते हैं कि गतिमान एक्सप्रेस के पावरफुल इंजन के साथ-साथ मजबूत ट्रेक इसे अपनी गति कायम रखने में मदद करते हैं. यही कारण है कि यह ट्रेन बिना संतुलन खोए अपनी अधिकतम रफ्तार तक पहुंच जाती है. इसके साथ ही राजधानी एक्सप्रेस, दुरंतो और शताब्दी जैसी ट्रेनें एमपी के रेल नेटवर्क तेज बनाती हैं.
वंदे भारत ट्रेनों की भरमार
इन ट्रेनों के अलावा मध्यप्रदेश में वंदे भारत ट्रेनों की भरमार होने वाली है. दरअसल, वंदे भारत ट्रेनों के अलावा प्रदेश में वंदो मेट्रो ट्रेनें भी शुरू होनी वाली हैं. रेलवे के अनुसार राजधानी भोपाल से 200 किमी तक की दूरी पर वाले छोटे-बड़े शहरों को वंदे भारत मेट्रो के जरिए राजधानी से जोड़ा जाएगा. ये सभी सुपरफास्ट मेट्रो बैतूल, सागर, शाजापुर, बीना, होशंगाबाद, सीहोर आदि शहरों को भोपाल से जोड़ेंगी. माना जा रहा है कि इन शहरों के बीच चलने वाली वंदो मेट्रो ट्रेनों का शेड्यूल जल्द जारी कर दिया जाएगा.
Read more - वंदे भारत ट्रेन्स से जुड़ी ये दिलचस्प खबरें जरुर पढ़ें योर अटेंशन प्लीज! 250 kmph की वंदे भारत बुलेट ट्रेन सपना नहीं हकीकत बनी, रेलवे की बड़ी खुशखबरी |
जुलाई में चलेगी स्लीपर वंदे भारत
रफ्तार के मामले में एमपी इसलिए भी सबसे आगे कहा जा सकता है क्योंकि देश की पहली वंदे मेट्रों ट्रेनों के अलावा मध्य प्रदेश को पहली स्लीपर वंदे भारत भी मिली है. राजधानी भोपाल से चलने वाली स्पेशल स्लीपर वंदे भारत ट्रेन भी जल्द शुरू होने वाली है. यानी देश की सबसे तेज ट्रेन में सोते हुए भी आप अपने गंतव्य तक कम से कम समय में पहुंच जाएंगे. भोपाल रेलवे के सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया के मुताबिक वंदे भारत स्लीपर भोपाल मंडल से कहां के लिए मिलेगी ये रेलवे बोर्ड तय करेगा. इसके जुलाई अंत तक मिलने की संभावना है."