फर्रुखाबाद: यूपी के फर्रुखाबाद जिले में सट्टा माफिया गैंग लीडर हसनैन और उसके साथी पूर्व जिला पंचायत सदस्य की पत्नी सहित तीन सट्टा माफिया की 3.97 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर ली गई. परिजनों को घर से निकालने के बाद यह कार्रवाई की गई. वाहन भी कब्जे में ले लिए गए. वहीं कार्रवाई से पहले मुनादी कराई गई.
तहसीलदार के नेतृत्व में कुर्की की कार्रवाई: तहसीलदार श्रद्धा पांडेय ने बताया की राजस्व विभाग की टीम स्थानीय मऊदरवाजा थाना पुलिस के साथ कुइया बूट पहुंचीं. वहां मुख्यमार्ग से मुनादी शुरू कर सट्टा गैंग में शामिल पारुल मिश्रा के घर पहुंचे. माइक से मकान कुर्क करने की जानकारी दी गई. इसके बाद महिला पुलिस ने घर में मौजूद पारुल और उसकी मां से सामान निकालने की बात कही. मुख्य गेट पर सील लगाकर कुर्की कार्रवाई की गई.
तीनों आरोपियों की प्रॉपर्टी अटैच : इसके बाद पूरी टीम मोहल्ला खटकपुरा सिद्दीकी पहुंची. यहां आम वाली मस्जिद के आसपास कुर्की की मुनादी कराई गई. टीम ने सट्टा माफिया हसनैन के घर पहुंचकर उसकी पत्नी नसीमा बानो और बेटी अफसाना से बाहर निकलने के लिए कहा. परिजनों ने कुछ सामान बाहर निकाला. राजस्व विभाग ने मकान में सील लगा दी.
तीनों आरोपियों की करीब चार करोड़ की संपत्ति कुर्क: इसके बाद अफसरों की टीम भोलेपुर पालीवाल वाली गली निवासी सट्टा माफिया सर्वेश पाल के विजाधरपुर स्थित पांच आवासीय प्लॉट पर पहुंची. वहां कुर्की के बोर्ड लगा दिए गए. इनकी कीमत 3,24,29,000 रुपये है. इसके अलावा कार और थ्रीव्हीलर की कीमत 7,77,280 रुपये, बैंक खाते में 3,08,815 रुपये की कुर्की कार्रवाई की गई. सट्टा माफिया हसनैन समेत तीनों की कुल 3,97,78,466 रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली गई है.
यह भी पढ़ें : ऑनलाइन प्यार और रोमांस की चाह में बर्बाद हो रहे लोग, ठगी के 66 प्रतिशत यही मामले