ETV Bharat / state

चंडीगढ़ में पंजाब के किसानों का हल्ला बोल, विधानसभा की ओर कूच की तैयारी, ट्रैफिक एडवाइजरी जारी - Farmers protest in Chandigarh - FARMERS PROTEST IN CHANDIGARH

Farmers Protest in Chandigarh: चंडीगढ़ में पंजाब के किसान पक्का मोर्चा लगाकर बैठ गए हैं. आज यानी सोमवार को किसान विधानसभा की ओर कूच करने की तैयारी में है. हालांकि 11 लोगों को ही जाने की अनुमति दी गई है. वहीं, चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिए हैं और एडवाइजरी जारी की गई है. इसलिए घर से निकलने से पहले शहर के रूट जानने के लिए विस्तार से हमारी ये रिपोर्ट पढ़ें.

Farmers Protest in Chandigarh
Farmers Protest in Chandigarh (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 2, 2024, 10:28 AM IST

चंडीगढ़: भारतीय किसान यूनियन और पंजाब खेत मजदूर यूनियन के बैनर तले किसान आज, सोमवार को खेती नीति के मुद्दे पर चंडीगढ़ के सेक्टर-34 से विधानसभा की ओर कूच करेंगे. प्रशासन ने 11 किसानों के दल को आगे जाने की अनुमति दी है. लेकिन किसान आगे जाने की मांग पर अड़े हैं. वहीं, बता दें कि चंडीगढ़ में आए किसानों के साथ हुई बैठक का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. इसके बाद किसानों ने पक्का धरना देने का भी फैसला किया है.

चंडीगढ़ में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी: वहीं, संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ से आज, सोमवार को महापंचायत बुलाई गई है. जो सुबह 11 बजे से दोपहर तक चलेगी. किसानों की सभा से आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि पुलिस ने पहले से ही तमाम इंताज करके रखे हैं. ताकि लोगों को परेशानी न हो. चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की ओर से कुछ सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. साथ ही पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करने की सलाह दी है.

बैठक में नहीं बनी सहमति: इससे पहले बीकेयू एकता उगरहां के विधानसभा की तरफ से निकाले जाने वाले मार्च को रोकने के लिए प्रशासन व यूनियन के नेताओं में करीब 3 घंटे तक मीटिंग चली. लेकिन कोई सहमति न बन सकी. प्रशासन की कोशिश है कि ये मार्च न हो, इसलिए आज फिर बैठक होने के आसार हैं.

5 सितंबर को फिर होगी किसानों की बैठक: किसान नेताओं ने बताया कि 2 सितंबर को पंजाब विधानसभा का मानसून सेशन शुरू होगा. ऐसे में यूनियन की तरफ से सरकार को मांग पत्र सौंपा जाएगा. 4 सितंबर को सेशन संपन्न होगा. इसके बाद 5 सितंबर को यूनियन की मीटिंग होगी. इसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी. प्रदर्शन में किसान के साथ उनके परिवार भी शामिल होंगे. किसानों का आरोप है कि खेती नीति की मांग पिछले काफी समय से की जा रही है. जिस पर सरकार कोई जवाब नहीं दे रही है. यह सरकार किसान विरोधी सरकार है.

चंडीगढ़ ट्रैफिक डायवर्ट: चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की ओर से 2 सितंबर से कई सड़कों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है. इनमें सरोवर पथ पर गौशाला चौक सेक्टर 44 - 45, 50 - 51 चौक से बुडैल चौक तक और सेक्टर 33 - 34, 44 - 45 लाइट प्वाइंट से लेकर नई लेबर चौक, सेक्टर 33 - 34, 20 - 21 तक के रास्ते बंद रखे गए हैं. सेक्टर 34 के v4 रोड और सेक्टर 34 5वी यानी श्याम मॉल से पोल्का बेकरी के सामने टी पॉइंट तक रास्ता बंद किया गया है. इसके अलावा, सेक्टर 33 - 34 लाइट प्वाइंट से लेकर सेक्टर 34 - 35 लाइट प्वाइंट तक दक्षिण मार्ग पर आम जनता के लिए सरोवर पथ पर वाहन लाने की अनुमति नहीं दी गई है. साथ ही शांति पथ पर सेक्टर 33 45 लाइट प्वाइंट से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: जानें सरकार से क्यों नाराज हैं चंडीगढ़ के व्यापारी, इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन - Traders protest in Chandigarh

ये भी पढ़ें: 2019 में इतिहास में पहली बार बीजेपी ने इस विधानसभा में दर्ज की थी जीत, लोगों ने बताया कैसा रहा बीजेपी विधायक का कार्यकाल, जानें अब किसको देंगे वोट - Voters on Pehowa assembly

चंडीगढ़: भारतीय किसान यूनियन और पंजाब खेत मजदूर यूनियन के बैनर तले किसान आज, सोमवार को खेती नीति के मुद्दे पर चंडीगढ़ के सेक्टर-34 से विधानसभा की ओर कूच करेंगे. प्रशासन ने 11 किसानों के दल को आगे जाने की अनुमति दी है. लेकिन किसान आगे जाने की मांग पर अड़े हैं. वहीं, बता दें कि चंडीगढ़ में आए किसानों के साथ हुई बैठक का कोई नतीजा नहीं निकल पाया है. इसके बाद किसानों ने पक्का धरना देने का भी फैसला किया है.

चंडीगढ़ में ट्रैफिक एडवाइजरी जारी: वहीं, संयुक्त किसान मोर्चे की तरफ से आज, सोमवार को महापंचायत बुलाई गई है. जो सुबह 11 बजे से दोपहर तक चलेगी. किसानों की सभा से आम लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि पुलिस ने पहले से ही तमाम इंताज करके रखे हैं. ताकि लोगों को परेशानी न हो. चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की ओर से कुछ सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. साथ ही पुलिस ने लोगों को ट्रैफिक पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो करने की सलाह दी है.

बैठक में नहीं बनी सहमति: इससे पहले बीकेयू एकता उगरहां के विधानसभा की तरफ से निकाले जाने वाले मार्च को रोकने के लिए प्रशासन व यूनियन के नेताओं में करीब 3 घंटे तक मीटिंग चली. लेकिन कोई सहमति न बन सकी. प्रशासन की कोशिश है कि ये मार्च न हो, इसलिए आज फिर बैठक होने के आसार हैं.

5 सितंबर को फिर होगी किसानों की बैठक: किसान नेताओं ने बताया कि 2 सितंबर को पंजाब विधानसभा का मानसून सेशन शुरू होगा. ऐसे में यूनियन की तरफ से सरकार को मांग पत्र सौंपा जाएगा. 4 सितंबर को सेशन संपन्न होगा. इसके बाद 5 सितंबर को यूनियन की मीटिंग होगी. इसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी. प्रदर्शन में किसान के साथ उनके परिवार भी शामिल होंगे. किसानों का आरोप है कि खेती नीति की मांग पिछले काफी समय से की जा रही है. जिस पर सरकार कोई जवाब नहीं दे रही है. यह सरकार किसान विरोधी सरकार है.

चंडीगढ़ ट्रैफिक डायवर्ट: चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस की ओर से 2 सितंबर से कई सड़कों पर यातायात को डायवर्ट किया गया है. इनमें सरोवर पथ पर गौशाला चौक सेक्टर 44 - 45, 50 - 51 चौक से बुडैल चौक तक और सेक्टर 33 - 34, 44 - 45 लाइट प्वाइंट से लेकर नई लेबर चौक, सेक्टर 33 - 34, 20 - 21 तक के रास्ते बंद रखे गए हैं. सेक्टर 34 के v4 रोड और सेक्टर 34 5वी यानी श्याम मॉल से पोल्का बेकरी के सामने टी पॉइंट तक रास्ता बंद किया गया है. इसके अलावा, सेक्टर 33 - 34 लाइट प्वाइंट से लेकर सेक्टर 34 - 35 लाइट प्वाइंट तक दक्षिण मार्ग पर आम जनता के लिए सरोवर पथ पर वाहन लाने की अनुमति नहीं दी गई है. साथ ही शांति पथ पर सेक्टर 33 45 लाइट प्वाइंट से यातायात को डायवर्ट किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: जानें सरकार से क्यों नाराज हैं चंडीगढ़ के व्यापारी, इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन - Traders protest in Chandigarh

ये भी पढ़ें: 2019 में इतिहास में पहली बार बीजेपी ने इस विधानसभा में दर्ज की थी जीत, लोगों ने बताया कैसा रहा बीजेपी विधायक का कार्यकाल, जानें अब किसको देंगे वोट - Voters on Pehowa assembly

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.