ETV Bharat / state

प्रॉपर्टी अटैच और पासपोर्ट रद्द कर किसानों को डराने का काम कर रही सरकार, हम पीछे हटने वाले नहीं- खाप पंचायत - चरखी दादरी किसानों का प्रदर्शन

Farmers Protest Charkhi Dadri: चरखी दादरी में खाप पंचायतों ने किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. किसानों ने कहा कि सरकार प्रॉपर्टी अटैच और पासपोर्ट रद्द कर किसानों को डराने का काम कर रही

Farmers Protest Charkhi Dadri
Farmers Protest Charkhi Dadri
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 2, 2024, 12:48 PM IST

प्रॉपर्टी अटैच और पासपोर्ट रद्द कर किसानों को डराने का काम कर रही सरकार

चरखी दादरी: किसान आंदोलन के समर्थन में खाप पंचायतों और किसान संगठनों ने नेशनल हाईवे 152डी के पास पक्का मोर्चा लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में कई खापों और किसान संगठनों ने आंदोलन को लेकर मंथन किया. खाप नेताओं ने कहा कि किसानों की प्रॉपर्टी अटैच और पासपोर्ट रद्द कर सरकार किसानों को डराने का प्रयास कर रही है, लेकिन वो पीछे हटने वाले नहीं हैं.

किसानों ने लगाया पक्का मोर्चा: हाल ही में चरखी दादरी स्थित स्वामी दयाल धाम पर खाप-पंचायतों, किसान संगठनों, कर्मचारी संगठनों व सामाजिक संगठनों के लोगों ने पंचायत आयोजित कर किसान आंदोलन को गति देने का निर्णय लिया था. पंचायत के दौरान चरखी दादरी में पक्का धरना शुरू करने का भी निर्णय लिया गया था. उसी के तहत चरखी दादरी व समसपुर के बीच नेशनल हाइवे के समीप जलेबी चौक पर किसानों ने टेंट गाड़ दिया.

किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन: चलेबी चौक पर खाप पंचायतों व संगठनों के लोगों ने धरना शुरू किया. किसानों ने सरकार को दो टूक कहा है कि अपनी जायज मांगों को लेकर लड़ाई जारी रखेंगे और जरूरत पड़ी तो दिल्ली कूच भी करेंगे. फोगाट खाप प्रधान बलवंत सिंह नंबरदार ने कहा कि सरकार प्रॉपर्टी अटैच करने व पासपोर्ट रद्द करने जैसी धमकी देकर किसानों को दबाने व डराने का प्रयास कर रही है.

'दिल्ली महापंचायत में हिस्सा लेंगे किसान': बलवंत सिंह ने कहा कि सरकार का यहीं हथकंडा होता है कि जो भी वर्ग अपने हकों की आवाज उठाता है, तो सरकार उसे दबाने का प्रयास करती है, लेकिन किसान अपने जायज हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं. वो सरकार की इन धमकियों से पीछे हटने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की कॉल पर काम करेंगे और यदि मांग पूरी नहीं की जाती है तो आगामी 14 मार्च को दिल्ली में होने वाली किसान महापंचायत में चरखी दादरी जिले से बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी होगी.

ये भी पढ़ें- किसानों ने शंभू बॉर्डर पर लगाया पक्का मोर्चा, ट्रॉलियों को बनाया घर, बोले- मांगें नहीं मानी तो डटे रहेंगे

ये भी पढ़ें- किसान शुभकरण सिंह का पंजाब के बठिंडा में अंतिम संस्कार, किसानों का फिलहाल दिल्ली कूच टला

प्रॉपर्टी अटैच और पासपोर्ट रद्द कर किसानों को डराने का काम कर रही सरकार

चरखी दादरी: किसान आंदोलन के समर्थन में खाप पंचायतों और किसान संगठनों ने नेशनल हाईवे 152डी के पास पक्का मोर्चा लगाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान फोगाट खाप प्रधान बलवंत नंबरदार की अध्यक्षता में कई खापों और किसान संगठनों ने आंदोलन को लेकर मंथन किया. खाप नेताओं ने कहा कि किसानों की प्रॉपर्टी अटैच और पासपोर्ट रद्द कर सरकार किसानों को डराने का प्रयास कर रही है, लेकिन वो पीछे हटने वाले नहीं हैं.

किसानों ने लगाया पक्का मोर्चा: हाल ही में चरखी दादरी स्थित स्वामी दयाल धाम पर खाप-पंचायतों, किसान संगठनों, कर्मचारी संगठनों व सामाजिक संगठनों के लोगों ने पंचायत आयोजित कर किसान आंदोलन को गति देने का निर्णय लिया था. पंचायत के दौरान चरखी दादरी में पक्का धरना शुरू करने का भी निर्णय लिया गया था. उसी के तहत चरखी दादरी व समसपुर के बीच नेशनल हाइवे के समीप जलेबी चौक पर किसानों ने टेंट गाड़ दिया.

किसान आंदोलन के समर्थन में प्रदर्शन: चलेबी चौक पर खाप पंचायतों व संगठनों के लोगों ने धरना शुरू किया. किसानों ने सरकार को दो टूक कहा है कि अपनी जायज मांगों को लेकर लड़ाई जारी रखेंगे और जरूरत पड़ी तो दिल्ली कूच भी करेंगे. फोगाट खाप प्रधान बलवंत सिंह नंबरदार ने कहा कि सरकार प्रॉपर्टी अटैच करने व पासपोर्ट रद्द करने जैसी धमकी देकर किसानों को दबाने व डराने का प्रयास कर रही है.

'दिल्ली महापंचायत में हिस्सा लेंगे किसान': बलवंत सिंह ने कहा कि सरकार का यहीं हथकंडा होता है कि जो भी वर्ग अपने हकों की आवाज उठाता है, तो सरकार उसे दबाने का प्रयास करती है, लेकिन किसान अपने जायज हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं. वो सरकार की इन धमकियों से पीछे हटने वाले नहीं हैं. उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा की कॉल पर काम करेंगे और यदि मांग पूरी नहीं की जाती है तो आगामी 14 मार्च को दिल्ली में होने वाली किसान महापंचायत में चरखी दादरी जिले से बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी होगी.

ये भी पढ़ें- किसानों ने शंभू बॉर्डर पर लगाया पक्का मोर्चा, ट्रॉलियों को बनाया घर, बोले- मांगें नहीं मानी तो डटे रहेंगे

ये भी पढ़ें- किसान शुभकरण सिंह का पंजाब के बठिंडा में अंतिम संस्कार, किसानों का फिलहाल दिल्ली कूच टला

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.