सोनीपत: सांसद सतपाल ब्रह्मचारी आवास पर नहीं मिले तो कांग्रेसी विधायक सुरेंद्र पंवार ने उनका ज्ञापन लिया और किसानों ने विधायक को कड़े शब्दो में कहा कि उनकी मांग जायज है विपक्षी सांसद होने के नाते उनको हमारा साथ देना चाहिए, अन्यथा हम उनका भी विरोध कर सकते हैं.
किसानों का प्रदर्शन: संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के बैनर तले किसान अपनी मांगों को लेकर कांग्रेस के सांसद सतपाल ब्रह्मचारी के आवास पर नारेबाजी करते हुए पहुंचे. किसान सीधे तौर पर विपक्षी सांसदों को यह संदेश देना चाहते हैं कि विपक्ष किसानों के लिए एक प्राइवेट बिल संसद में लेकर आए, जहां किसानों के हितों की बात हो, और इससे यह भी पता चल जाएगा कि कौन विपक्षी दल किसानों के साथ खड़ा है.
बात नहीं मानी तो कांग्रसे का भी विरोध: किसानों नेताओ ने कहा कि "हमारी कुछ अन्य मांगे भी है जो कि जायज है इस पर भी सरकार ध्यान दे और अब तो हरियाणा में माहोल कांग्रेस के पक्ष में दिखाई दे रहा है. अगर कांग्रेस ने हमारी मांगे नही मानी तो हम उसके खिलाफ भी मोर्चा खोलेंगे. लोकसभा में जो हाल बीजेपी का हुआ उसको देखकर सभी बीजेपी नेता अब किसानों की चर्चा बंद कमरे में करने लग गए हैं और आगामी विधानसभा चुनावों तक अगर सरकार ने हमारी मांगे मान ली तो ठीक वरना लोकसभा चुनावों की तरह ही उनका विरोध होगा". हरियाणा में सितंबर माह में किसान महारैली का आयोजन करने जा रहे हैं.
विधायक ने लिया ज्ञापन: सोनीपत लोकसभा सांसद सतपाल ब्रह्मचारी तो आपने आवास स्थान पर मौजूद नहीं थे लेकिन सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार ने किसानों के ज्ञापन पत्र को लिया. सुरेन्द्र पंवार ने कहा कि "किसानों की मांगे जायज है अभी चुनाव में 90 दिन बचे है अगर उससे पहले कोई सत्र आया तो विधानसभा में किसानों की आवाज उठाई जाएगी और लोकसभा में हमारे सोनीपत से सांसद उनकी आवाज को बुलंद करेंगे. कांग्रेस हमेशा से ही किसानों की मांगों को लेकर इनके पक्षधर रही है.
ये भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे गुरनाम सिंह चढ़ूनी, किया ये बड़ा ऐलान