ETV Bharat / state

शादियों पर पड़ा किसान आंदोलन का असर, दिल्ली की सीमाएं सील होने से लोग परेशान - दिल्ली की सीमाएं सील

Delhi Border sealed: किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली की सीमाएं सील होने से लोग परेशान हैं. अगले कुछ दिन अगर यही स्थिति रही तो लोगों के रोजगार पर भी इसका काफी असर पड़ेगा.

शादियों पर पड़ा किसान आंदोलन का असर
शादियों पर पड़ा किसान आंदोलन का असर
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 14, 2024, 8:44 PM IST

शादियों पर पड़ा किसान आंदोलन का असर

नई दिल्ली: किसानों के दिल्ली मार्च को लेकर राजधानी की सभी सीमाएं सील कर दी गई है. सुरक्षा बढ़ाने और जगह-जगह बैरिकेडिंग से जबरदस्त जाम देखने को मिल रहा है. सड़क पर गाड़ियां रेंगती नजर आ रही है. वहीं, बॉर्डर बंद होने की वजह से दिल्ली से सटे एरिया के लोग राजधानी में एंट्री नहीं ले पा रहे हैं. यही वजह है कि इसका असर अब कामों पर भी पड़ना शुरू हो गया. अगले दो से तीन दिन यही स्थिति रही तो फल और सब्जियों की किल्लत बढ़ जाएगी.

आज दिल्ली में शादियों का काफी जगह आयोजन है. बैंकट हॉल चलाने वालों का कहना है कि बड़ी संख्या में लोग दिल्ली के बाहर से भी आते हैं. बॉर्डर सील होने की वजह से अब वह दिल्ली में नहीं आ पाएंगे. साथ ही राजधानी में जाम की स्थिति भी बनी हुई है. इस वजह से उनके कार्यक्रमों में गैदरिंग का काफी असर पड़ रहा है. मेहमानों की संख्या ग्राहक कम करवा रहे हैं.

अगले कुछ दिन यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में उनके रोजगार पर भी इसका काफी असर पड़ेगा. फल और सब्जियां नहीं आ पाएंगे. साथ ही काम करने वाले मजदूर भी दिल्ली के बॉर्डर से बाहर से आते हैं, वह भी नहीं आ पाएंगे. इसके साथ-साथ दूसरे रोजगारों पर भी इसका बड़ा असर पड़ेगा. इसको लेकर अभी से लोगों को चिंता होने लगी है.

बुराड़ी क्षेत्र के नत्थूपुरा स्थित नवरंग बैंक्विट हॉल के मैनेजर ने बताया कि उनके यहां आज बसंत पंचमी के अवसर पर शादी का कार्यक्रम है. इस शादी के कार्यक्रम में जो संख्या आनी थी उससे काफी कम मेहमान आ पाएंगे. क्योंकि नजदीक में ही हरियाणा का हिस्सा लगता है, जिसके सभी बॉर्डर पूरी तरह से सील हैं. बहरहाल, दिल्ली वासियों को इस समस्या का जल्दी से कोई समाधान निकले इसका इंतजार है.

ये भी पढ़ें: सीमा पर पुलिस और किसानों के बीच 'संघर्ष' जारी, दिल्ली में 'नो एंट्री' की पूरी तैयारी

शादियों पर पड़ा किसान आंदोलन का असर

नई दिल्ली: किसानों के दिल्ली मार्च को लेकर राजधानी की सभी सीमाएं सील कर दी गई है. सुरक्षा बढ़ाने और जगह-जगह बैरिकेडिंग से जबरदस्त जाम देखने को मिल रहा है. सड़क पर गाड़ियां रेंगती नजर आ रही है. वहीं, बॉर्डर बंद होने की वजह से दिल्ली से सटे एरिया के लोग राजधानी में एंट्री नहीं ले पा रहे हैं. यही वजह है कि इसका असर अब कामों पर भी पड़ना शुरू हो गया. अगले दो से तीन दिन यही स्थिति रही तो फल और सब्जियों की किल्लत बढ़ जाएगी.

आज दिल्ली में शादियों का काफी जगह आयोजन है. बैंकट हॉल चलाने वालों का कहना है कि बड़ी संख्या में लोग दिल्ली के बाहर से भी आते हैं. बॉर्डर सील होने की वजह से अब वह दिल्ली में नहीं आ पाएंगे. साथ ही राजधानी में जाम की स्थिति भी बनी हुई है. इस वजह से उनके कार्यक्रमों में गैदरिंग का काफी असर पड़ रहा है. मेहमानों की संख्या ग्राहक कम करवा रहे हैं.

अगले कुछ दिन यही स्थिति रही तो आने वाले दिनों में उनके रोजगार पर भी इसका काफी असर पड़ेगा. फल और सब्जियां नहीं आ पाएंगे. साथ ही काम करने वाले मजदूर भी दिल्ली के बॉर्डर से बाहर से आते हैं, वह भी नहीं आ पाएंगे. इसके साथ-साथ दूसरे रोजगारों पर भी इसका बड़ा असर पड़ेगा. इसको लेकर अभी से लोगों को चिंता होने लगी है.

बुराड़ी क्षेत्र के नत्थूपुरा स्थित नवरंग बैंक्विट हॉल के मैनेजर ने बताया कि उनके यहां आज बसंत पंचमी के अवसर पर शादी का कार्यक्रम है. इस शादी के कार्यक्रम में जो संख्या आनी थी उससे काफी कम मेहमान आ पाएंगे. क्योंकि नजदीक में ही हरियाणा का हिस्सा लगता है, जिसके सभी बॉर्डर पूरी तरह से सील हैं. बहरहाल, दिल्ली वासियों को इस समस्या का जल्दी से कोई समाधान निकले इसका इंतजार है.

ये भी पढ़ें: सीमा पर पुलिस और किसानों के बीच 'संघर्ष' जारी, दिल्ली में 'नो एंट्री' की पूरी तैयारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.