ETV Bharat / state

जौनसार बावर में आई टमाटर की बहार, सहिया मंडी में फसल लेकर पहुंच रहे किसान, जानें दाम - Jaunsar Bawar Tomato

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 3, 2024, 9:32 AM IST

Updated : Jul 3, 2024, 10:38 AM IST

Jaunsar Bawar farmers are getting good prices for tomatoes उत्तराखंड के देहरादून जिले का जौनसार बावर इलाका कृषि प्रधान है. यहां सब्जियों की उपज अच्छी होती है. इन दिनों जौनसार बावर का टमाटर सहिया मंडी पहुंच रहा है. मैदानी इलाकों के बाजार में जहां टमाटर 80 से 100 रुपए किलो उपभोक्ताओं को मिल रहा है, वहीं सहिया मंडी में किसानों को टमाटर के कितने दाम मिल रहे हैं, इस खबर में जानिए.

JAUNSAR BAWAR TOMATO
जौनसार के टमाटर पहुंचे मंडी (Photo- ETV Bharat)

जौनसार बावर में आई टमाटर की बहार (Video- ETV Bharat)

विकासनगर: जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र की एकमात्र सब्जी मंडी सहिया में इन दिनों टमाटर की बंपर आवक हो रही है. किसान अपनी नकदी फसल टमाटर को सहिया मंडी में बिक्री के लिए पंहुचा रहे हैं. प्रतिदिन मंडी में एक हजार से अधिक टमाटर की कैरेट पंहुच रही है. पिछले एक सप्ताह की सहिया मंडी में टमाटर की एक कैरेट की बिक्री की बात की जाए तो 200 से 500 रुपए तक किसानों को दाम मिल रहे थे.

किसानों को मेहनत, ढुलाई और वाहन का किराया निकालकर कम लाभ मिल रहा था. शहरी क्षेत्रों में टमाटर के दाम 50 से 80 रुपए किलोग्राम तक मिल रहे थे. ऐसे में सहिया मंडी में मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों से किसान टमाटर लेकर मंडी पंहुचे. मंडी में टमाटर की बोली प्रति कैरेट 750 से 950 तक थोक में लगी. इसका प्रति किलोग्राम दाम करीब 30 से लेकर 40 रुपए तक रहा. इस भाव में किसानों के टमाटर बिक्री होने से वो संतुष्ट दिखाई दिए.

किसान प्रेम वर्मा का कहना है कि तीन दिन पूर्व एक कैरेट टमाटर के दाम काफी कम थे. आज मंडी में किसानों को प्रति कैरेट के अच्छे दाम मिलने से काफी खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस साल पिछले साल की तुलना में टमाटर की खेती पर असर पड़ा है. समय से बारिश नहीं हुई. कुछ खेतों में टमाटर की खड़ी फसलों में बीमारी भी लगी है. किसान अमित शर्मा ने कहा कि मंडी में टमाटर लेकर आए हैं. आज मंडी में 950 से भी अधिक एक कैरेट की बोली हुई है. अगर टमाटर का भाव एक हजार तक स्थिर रहता है, तो किसानों को अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद है.

सहिया सब्जी मंडी के आढ़ती मनोज पंवार ने कहा कि मंडी में इन दिनों एक हजार के करीब टमाटर की कैरेट आ रही हैं. टमाटर की क्वालिटी के आधार पर मंडी में रेट किसानों को मिलता है. 30 से 40 रुपए प्रति किलोग्राम में किसानों का टमाटर बिका है. सहिया मंडी से दिल्ली, हरियाणा आदि मंडियों में टमाटर की सप्लाई की जाती है. किसानों के अच्छे दाम मिल रहे हैं.

मंडी के आढ़ती मनोज गुप्ता का कहना है सहिया मंडी में बाहर से भी टमाटर खरीदारी के लिए व्यापारी पहुंच रहे हैं. पिछले दिनों के मुकाबले आज किसानों को 950 से भी ऊपर एक कैरेट का दाम मिला है. आने वाले दिनों में दाम और बढ़ने की सम्भावना है. किसानों को टमाटर का अच्छा दाम मिल रहा है, किसान खुश नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:

जौनसार बावर में आई टमाटर की बहार (Video- ETV Bharat)

विकासनगर: जौनसार बावर जनजातीय क्षेत्र की एकमात्र सब्जी मंडी सहिया में इन दिनों टमाटर की बंपर आवक हो रही है. किसान अपनी नकदी फसल टमाटर को सहिया मंडी में बिक्री के लिए पंहुचा रहे हैं. प्रतिदिन मंडी में एक हजार से अधिक टमाटर की कैरेट पंहुच रही है. पिछले एक सप्ताह की सहिया मंडी में टमाटर की एक कैरेट की बिक्री की बात की जाए तो 200 से 500 रुपए तक किसानों को दाम मिल रहे थे.

किसानों को मेहनत, ढुलाई और वाहन का किराया निकालकर कम लाभ मिल रहा था. शहरी क्षेत्रों में टमाटर के दाम 50 से 80 रुपए किलोग्राम तक मिल रहे थे. ऐसे में सहिया मंडी में मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्रों से किसान टमाटर लेकर मंडी पंहुचे. मंडी में टमाटर की बोली प्रति कैरेट 750 से 950 तक थोक में लगी. इसका प्रति किलोग्राम दाम करीब 30 से लेकर 40 रुपए तक रहा. इस भाव में किसानों के टमाटर बिक्री होने से वो संतुष्ट दिखाई दिए.

किसान प्रेम वर्मा का कहना है कि तीन दिन पूर्व एक कैरेट टमाटर के दाम काफी कम थे. आज मंडी में किसानों को प्रति कैरेट के अच्छे दाम मिलने से काफी खुश नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस साल पिछले साल की तुलना में टमाटर की खेती पर असर पड़ा है. समय से बारिश नहीं हुई. कुछ खेतों में टमाटर की खड़ी फसलों में बीमारी भी लगी है. किसान अमित शर्मा ने कहा कि मंडी में टमाटर लेकर आए हैं. आज मंडी में 950 से भी अधिक एक कैरेट की बोली हुई है. अगर टमाटर का भाव एक हजार तक स्थिर रहता है, तो किसानों को अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद है.

सहिया सब्जी मंडी के आढ़ती मनोज पंवार ने कहा कि मंडी में इन दिनों एक हजार के करीब टमाटर की कैरेट आ रही हैं. टमाटर की क्वालिटी के आधार पर मंडी में रेट किसानों को मिलता है. 30 से 40 रुपए प्रति किलोग्राम में किसानों का टमाटर बिका है. सहिया मंडी से दिल्ली, हरियाणा आदि मंडियों में टमाटर की सप्लाई की जाती है. किसानों के अच्छे दाम मिल रहे हैं.

मंडी के आढ़ती मनोज गुप्ता का कहना है सहिया मंडी में बाहर से भी टमाटर खरीदारी के लिए व्यापारी पहुंच रहे हैं. पिछले दिनों के मुकाबले आज किसानों को 950 से भी ऊपर एक कैरेट का दाम मिला है. आने वाले दिनों में दाम और बढ़ने की सम्भावना है. किसानों को टमाटर का अच्छा दाम मिल रहा है, किसान खुश नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 3, 2024, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.