ETV Bharat / state

किसानों का दिल्ली कूच, अंबाला शंभू बॉर्डर पर किसानों पर वाटर कैनन, किसानों के आरोप का SP ने किया खंडन - FARMERS MARCH TO DELHI

किसानों के दिल्ली कूच करने को लेकर पुलिस प्रशासन ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया. जिसके बाद किसान वापस चले गए.

Farmers march to Delhi
Farmers march to Delhi (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 14, 2024, 7:12 PM IST

Updated : Dec 14, 2024, 7:47 PM IST

अंबाला: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर एक बार फिर किसान और पुलिस जवान आमने-सामने रहे. किसानों और पुलिस के बीच एक बार फिर संघर्ष की स्तिथि बन गई. इस दौरान कई किसान घायल भी हो गए. जिसके बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधरे ने किसानों को वापस बुला लिया. आज एक बार फिर किसान दिल्ली कूच नहीं कर पाए.

किसान-जवान में फिर संघर्ष: बता दें कि इससे पहले भी किसानों ने दिल्ली कूच करने का प्रयास किया था. लेकिन पुलिस प्रशासन के कड़े इंतजाम को देखते हुए हर बार किसानों को वापस लौटना पड़ा. इस बारे में जब अंबाला एसपी सुरेंद्र भौरिया से पूछा तो उन्होंने कहा कि जैसे ही किसानों का एक जत्था आया तो हमने उनके साथ बातचीत करके समझाने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने बेरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की. जिसके चलते किसानों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा.

Farmers march to Delhi (Etv Bharat)

किसानों ने नहीं मानी कानून की बात: वहीं, किसानों ने पुलिस प्रशासन पर पानी में केमिकल मिलाने का भी आरोप लगाया था. जिसका एसपी ने खंडन किया है. एसपी ने कहा कि पानी बिल्कुल स्वच्छ था. उसमें किसी भी तरह की कोई मिलावट नहीं की गई थी. एसपी ने किसानों को कहा कि पहले आप परमिशन ले और और जाएं, हमें कोई ऐतराज नहीं है. लेकिन अगर आप कानून को हाथ में लेंगे तो आपको आगे नहीं जाने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 101 किसानों का जत्था कल एक बार फिर करेगा दिल्ली कूच की कोशिश, किसान नेता बोले- बीजेपी जांगड़ा को पार्टी से निकाले

ये भी पढ़ें: किसानों के दिल्ली कूच पर विज का बयान, बोले- 'सुप्रीम कोर्ट की बात मानें किसान', प्रियंका गांधी पर भी किया पलटवार

अंबाला: किसानों के दिल्ली कूच को लेकर एक बार फिर किसान और पुलिस जवान आमने-सामने रहे. किसानों और पुलिस के बीच एक बार फिर संघर्ष की स्तिथि बन गई. इस दौरान कई किसान घायल भी हो गए. जिसके बाद किसान नेता सरवन सिंह पंधरे ने किसानों को वापस बुला लिया. आज एक बार फिर किसान दिल्ली कूच नहीं कर पाए.

किसान-जवान में फिर संघर्ष: बता दें कि इससे पहले भी किसानों ने दिल्ली कूच करने का प्रयास किया था. लेकिन पुलिस प्रशासन के कड़े इंतजाम को देखते हुए हर बार किसानों को वापस लौटना पड़ा. इस बारे में जब अंबाला एसपी सुरेंद्र भौरिया से पूछा तो उन्होंने कहा कि जैसे ही किसानों का एक जत्था आया तो हमने उनके साथ बातचीत करके समझाने की कोशिश की. लेकिन उन्होंने बेरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की. जिसके चलते किसानों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा.

Farmers march to Delhi (Etv Bharat)

किसानों ने नहीं मानी कानून की बात: वहीं, किसानों ने पुलिस प्रशासन पर पानी में केमिकल मिलाने का भी आरोप लगाया था. जिसका एसपी ने खंडन किया है. एसपी ने कहा कि पानी बिल्कुल स्वच्छ था. उसमें किसी भी तरह की कोई मिलावट नहीं की गई थी. एसपी ने किसानों को कहा कि पहले आप परमिशन ले और और जाएं, हमें कोई ऐतराज नहीं है. लेकिन अगर आप कानून को हाथ में लेंगे तो आपको आगे नहीं जाने दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: 101 किसानों का जत्था कल एक बार फिर करेगा दिल्ली कूच की कोशिश, किसान नेता बोले- बीजेपी जांगड़ा को पार्टी से निकाले

ये भी पढ़ें: किसानों के दिल्ली कूच पर विज का बयान, बोले- 'सुप्रीम कोर्ट की बात मानें किसान', प्रियंका गांधी पर भी किया पलटवार

Last Updated : Dec 14, 2024, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.