ETV Bharat / state

ट्रक में भरे सोयाबीन और उड़द के बीज को लूट ले गए किसान, वितरण के लिए आया था - Seed Loot - SEED LOOT

प्रतापगढ़ में सिहाड लैंपस पहुंचे सोयाबीन और उड़द के बीज से भरे ट्रक को किसान लूट कर ले गए. ट्रक में सोयाबीन के बीज के कुल 1440 कट्टे और उड़द के बीज के 17 कट्टे भरे हुए थे. इन सभी बीजों का लैंपस के माध्यम से क्षेत्र के किसानों को वितरण किया जाना था

प्रतापगढ़ में बीज की लूट
प्रतापगढ़ में बीज की लूट (ETV Bharat Pratapgarh)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 25, 2024, 3:47 PM IST

प्रतापगढ़ में बीज की लूट (ETV Bharat Pratapgarh)

प्रतापगढ़. प्री मानसून की बारिश के साथ ही किसान बुवाई के लिए अपने खेतों को तैयार करने में जुटे हुए हैं. बीज आने के साथ ही किसान बुवाई भी शुरू कर देंगे, लेकिन प्रतापगढ़ जिले के धरियावद उपखंड के सिहाड़ लैंपस पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां पहुंचे सोयाबीन और उड़द के बीज से भरे ट्रक को किसान लूट कर ले गए. इस दौरान ट्रक चालक और लैंपस का सहायक व्यवस्थापक बेबस होकर ट्रक को लूटते हुए देखते रहे. इस दौरान ट्रक चालक ने लूट का वीडियो भी बना लिया और इस संबंध में पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया है.

लैंपस मैनेजर प्रेम शंकर मीणा ने बताया कि मंगलवार को सुबह 9 बजे एनएससी चित्तौड़गढ़ से सोयाबीन और उड़द के बीज से भरा ट्रक सिहाड़ लैंपस पर पहुंचा था. यहां से किसानों को इन बीजों का वितरण किया जाना था, लेकिन बीज की गाड़ी के पहुंचने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में किसान सिहाड़ लैंपस पहुंच गए और गाड़ी के खाली होने से पहले ही बीजों को लूट कर ले जाना शुरू कर दिया. इस दौरान लूट में महिलाएं और बच्चे भी पीछे नहीं रहे. ट्रक चालक और व्यवस्थापक ने किसानों को रोकने की कोशिश की, तो किसानों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी, जिससे दोनों बेबस होकर ट्रक को लूटते हुए देखते रहे.

इसे भी पढ़ें- बीज निगम में प्रमाणित बीज का उत्पादन 85 फीसदी गिरा, किसानों को 2 साल से नहीं मिला अनुदानित बीज

पूरा ट्रक किया खाली : जिसके हाथ जितने बीज के कट्टे लगे वह अपने साधनों से लेकर वहां से रवाना हो गया. ट्रक में सोयाबीन के बीज के कुल 1440 कट्टे और उड़द के बीज के 17 कट्टे भरे हुए थे. इन सभी बीजों का लैंपस के माध्यम से क्षेत्र के किसानों को वितरण किया जाना था. इस संबंध में लैंपस मैनेजर की ओर से धरियावद आने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. साथ ही ट्रक चालक द्वारा बनाए गए वीडियो भी पुलिस के सुपुर्द किए गए हैं.

प्रतापगढ़ में बीज की लूट (ETV Bharat Pratapgarh)

प्रतापगढ़. प्री मानसून की बारिश के साथ ही किसान बुवाई के लिए अपने खेतों को तैयार करने में जुटे हुए हैं. बीज आने के साथ ही किसान बुवाई भी शुरू कर देंगे, लेकिन प्रतापगढ़ जिले के धरियावद उपखंड के सिहाड़ लैंपस पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला. यहां पहुंचे सोयाबीन और उड़द के बीज से भरे ट्रक को किसान लूट कर ले गए. इस दौरान ट्रक चालक और लैंपस का सहायक व्यवस्थापक बेबस होकर ट्रक को लूटते हुए देखते रहे. इस दौरान ट्रक चालक ने लूट का वीडियो भी बना लिया और इस संबंध में पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया है.

लैंपस मैनेजर प्रेम शंकर मीणा ने बताया कि मंगलवार को सुबह 9 बजे एनएससी चित्तौड़गढ़ से सोयाबीन और उड़द के बीज से भरा ट्रक सिहाड़ लैंपस पर पहुंचा था. यहां से किसानों को इन बीजों का वितरण किया जाना था, लेकिन बीज की गाड़ी के पहुंचने की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में किसान सिहाड़ लैंपस पहुंच गए और गाड़ी के खाली होने से पहले ही बीजों को लूट कर ले जाना शुरू कर दिया. इस दौरान लूट में महिलाएं और बच्चे भी पीछे नहीं रहे. ट्रक चालक और व्यवस्थापक ने किसानों को रोकने की कोशिश की, तो किसानों ने उनके साथ भी मारपीट शुरू कर दी, जिससे दोनों बेबस होकर ट्रक को लूटते हुए देखते रहे.

इसे भी पढ़ें- बीज निगम में प्रमाणित बीज का उत्पादन 85 फीसदी गिरा, किसानों को 2 साल से नहीं मिला अनुदानित बीज

पूरा ट्रक किया खाली : जिसके हाथ जितने बीज के कट्टे लगे वह अपने साधनों से लेकर वहां से रवाना हो गया. ट्रक में सोयाबीन के बीज के कुल 1440 कट्टे और उड़द के बीज के 17 कट्टे भरे हुए थे. इन सभी बीजों का लैंपस के माध्यम से क्षेत्र के किसानों को वितरण किया जाना था. इस संबंध में लैंपस मैनेजर की ओर से धरियावद आने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. साथ ही ट्रक चालक द्वारा बनाए गए वीडियो भी पुलिस के सुपुर्द किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.