शंभू बॉर्डर पर आज एक किसान ने खुदकुशी की कोशिश की है. किसान का नाम जोध सिंह है. उसे अस्पताल ले जाया गया है.
Haryana Live: 16 दिसंबर को किसान निकालेंगे ट्रैक्टर मार्च, किसानों पर पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले, अनिल विज की किसानों से अपील - HARYANA LIVE UPDATES
Published : Dec 14, 2024, 8:47 AM IST
|Updated : Dec 14, 2024, 4:57 PM IST
चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
शंभू बॉर्डर पर खुदकुशी की कोशिश
16 दिसंबर को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने ऐलान करते हुए कहा कि 16 दिसंबर को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा, पंजाब में ट्रैक्टर मार्च नहीं होगा. पंजाब में 18 दिसंबर को 12 बजे से लेकर 3 बजे तक रेल रोको आंदोलन चलाया जाएगा
पुलिस ने किसानों पर वाटर कैनन का किया इस्तेमाल
हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया। किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर कूच करने का ऐलान किया है।
पुलिस ने किसानों पर दागे आंसू गैस के गोले
हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया। किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर कूच करने का ऐलान किया है।
हम चाहते हैं कि देशभर के किसान अपनी आवाज उठाएं- किसान नेता
शंभू बॉर्डर: किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "...हम चाहते हैं कि देशभर के किसान अपनी आवाज उठाएं, अगर वो ऐसा करेंगे तो आंसू गैस समेत ये सारी चीजें बंद कर दी जाएंगी और हमें दिल्ली जाने दिया जाएगा और हमारी मांगें पूरी की जाएंगी. हरियाणा पुलिस जनता को गुमराह कर रही है. 100 लोगों का पैदल चलना देश के लिए खतरनाक कैसे हो सकता है?..."
हम हमेशा किसानों का समर्थन करेंगे- बजरंग पूनिया
हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पुनिया कहते हैं, "एक तरफ सरकार कह रही है कि हम किसानों को नहीं रोक रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ वे आंसू गैस और अन्य चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसा व्यवहार किया जा रहा है जैसे कि यह पाकिस्तान की सीमा है। जब नेता विरोध करने के लिए दिल्ली जाते हैं, तो क्या वे अनुमति लेते हैं?...किसानों को केवल अपनी फसलों के लिए एमएसपी चाहिए...हम हमेशा किसानों का समर्थन करेंगे। सरकार को अपने वादे पूरे करने चाहिए..."
दिल्ली कूच की जिद्द पर अड़े किसान, पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर ही रोका
एक बार फिर से किसान दिल्ली कूच की जिद्द पर अड़ गए हैं. 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच की कोशिश कर रहा है, लेकिन हरियाणा पुलिस ने किसानों को शंभू बॉर्डर पर ही रोक लिया है.
किसानों को कुछ समय के लिए अपना विरोध प्रदर्शन स्थगित कर देना चाहिए -अनिल विज
अंबाला: किसानों के विरोध प्रदर्शन पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई कर रहा है और उसने कुछ समय मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया है कि किसानों को कुछ समय के लिए अपना विरोध प्रदर्शन स्थगित कर देना चाहिए। मुझे लगता है कि किसानों को कोर्ट की बात माननी चाहिए।"
किसानों को समर्थन देने शंभू बॉर्डर जा रहे कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया
कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया किसानों को समर्थन देने के लिए शंभू बॉर्डर जा रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी. बजरंग ने वीडियो शेयर कर लिखा "किसानों के साथ शंभू मोर्चे के लिए निकल चुका हूं। जो भी किसान साथ चलना चाहता है वो अपने नज़दीकी टोल प्लाजा पर काफ़िले से जुड़ सकता है."
सरकारी एजेंसियां ये सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही हैं कि 'मोर्चा' जीत न पाए- किसान नेता
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "प्रदर्शन 307वें दिन में प्रवेश कर गया है और 101 किसानों का हमारा तीसरा जत्था दोपहर तक दिल्ली के लिए रवाना होगा। पूरा देश प्रदर्शन का समर्थन कर रहा है. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री इस बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं और दूरी बनाए हुए हैं. सरकारी एजेंसियां यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रही हैं कि 'मोर्चा' जीत न पाए. मैं सभी से विरोध का समर्थन करने का आग्रह करता हूं."
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अंबाला में इंटरनेट सेवा बंद
किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए अंबाला में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. आज रात 12 बजे से अंबाला में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. 17 दिसंबर तक इंटरनेट सवाओं को बंद किया गया है. आज किसान तीसरी बार शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच की कोशिश करेंगे.
रोहतक में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से घर में लगी आग
रोहतक में सिलेंडर में गैस रिसाव से एक घर में आग लग गई. गनीमत रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. वक्त रहते ही परिवार के सदस्यों का रेस्कयू कर लिया गया. दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.
सोनीपत में मिली महिला की सिर कटी लाश
हरियाणा के सोनीपत में महिला की सिर कटी लाश मिली है. महिला का शव झाड़ियों में मिला जबकी सिर गायब है. सूचना मिलते ही सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. बताया जा रहा है कि महिला प्राइवेट अस्पताल में काम करती थी.
चंडीगढ़: हरियाणा की कई ऐसी बड़ी खबरें हैं, जिनका जानना आपके लिए बेहद जरूरी है. हरियाणा की हर बड़ी खबरों को जानने के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें. यहां आपको एक क्लिक में सबसे सटीक जानकारी मिलेगी.
LIVE FEED
शंभू बॉर्डर पर खुदकुशी की कोशिश
शंभू बॉर्डर पर आज एक किसान ने खुदकुशी की कोशिश की है. किसान का नाम जोध सिंह है. उसे अस्पताल ले जाया गया है.
16 दिसंबर को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकालने का ऐलान
किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने ऐलान करते हुए कहा कि 16 दिसंबर को पूरे देश में ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा, पंजाब में ट्रैक्टर मार्च नहीं होगा. पंजाब में 18 दिसंबर को 12 बजे से लेकर 3 बजे तक रेल रोको आंदोलन चलाया जाएगा
पुलिस ने किसानों पर वाटर कैनन का किया इस्तेमाल
हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया। किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर कूच करने का ऐलान किया है।
पुलिस ने किसानों पर दागे आंसू गैस के गोले
हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछार का इस्तेमाल किया। किसानों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की ओर कूच करने का ऐलान किया है।
हम चाहते हैं कि देशभर के किसान अपनी आवाज उठाएं- किसान नेता
शंभू बॉर्डर: किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "...हम चाहते हैं कि देशभर के किसान अपनी आवाज उठाएं, अगर वो ऐसा करेंगे तो आंसू गैस समेत ये सारी चीजें बंद कर दी जाएंगी और हमें दिल्ली जाने दिया जाएगा और हमारी मांगें पूरी की जाएंगी. हरियाणा पुलिस जनता को गुमराह कर रही है. 100 लोगों का पैदल चलना देश के लिए खतरनाक कैसे हो सकता है?..."
हम हमेशा किसानों का समर्थन करेंगे- बजरंग पूनिया
हरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर कांग्रेस नेता और पहलवान बजरंग पुनिया कहते हैं, "एक तरफ सरकार कह रही है कि हम किसानों को नहीं रोक रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ वे आंसू गैस और अन्य चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसा व्यवहार किया जा रहा है जैसे कि यह पाकिस्तान की सीमा है। जब नेता विरोध करने के लिए दिल्ली जाते हैं, तो क्या वे अनुमति लेते हैं?...किसानों को केवल अपनी फसलों के लिए एमएसपी चाहिए...हम हमेशा किसानों का समर्थन करेंगे। सरकार को अपने वादे पूरे करने चाहिए..."
दिल्ली कूच की जिद्द पर अड़े किसान, पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर ही रोका
एक बार फिर से किसान दिल्ली कूच की जिद्द पर अड़ गए हैं. 101 किसानों का जत्था दिल्ली कूच की कोशिश कर रहा है, लेकिन हरियाणा पुलिस ने किसानों को शंभू बॉर्डर पर ही रोक लिया है.
किसानों को कुछ समय के लिए अपना विरोध प्रदर्शन स्थगित कर देना चाहिए -अनिल विज
अंबाला: किसानों के विरोध प्रदर्शन पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट मामले की सुनवाई कर रहा है और उसने कुछ समय मांगा है। सुप्रीम कोर्ट ने सुझाव दिया है कि किसानों को कुछ समय के लिए अपना विरोध प्रदर्शन स्थगित कर देना चाहिए। मुझे लगता है कि किसानों को कोर्ट की बात माननी चाहिए।"
किसानों को समर्थन देने शंभू बॉर्डर जा रहे कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया
कांग्रेस नेता बजरंग पूनिया किसानों को समर्थन देने के लिए शंभू बॉर्डर जा रहे हैं. इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी. बजरंग ने वीडियो शेयर कर लिखा "किसानों के साथ शंभू मोर्चे के लिए निकल चुका हूं। जो भी किसान साथ चलना चाहता है वो अपने नज़दीकी टोल प्लाजा पर काफ़िले से जुड़ सकता है."
सरकारी एजेंसियां ये सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही हैं कि 'मोर्चा' जीत न पाए- किसान नेता
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा, "प्रदर्शन 307वें दिन में प्रवेश कर गया है और 101 किसानों का हमारा तीसरा जत्था दोपहर तक दिल्ली के लिए रवाना होगा। पूरा देश प्रदर्शन का समर्थन कर रहा है. लेकिन हमारे प्रधानमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री इस बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं और दूरी बनाए हुए हैं. सरकारी एजेंसियां यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश कर रही हैं कि 'मोर्चा' जीत न पाए. मैं सभी से विरोध का समर्थन करने का आग्रह करता हूं."
किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अंबाला में इंटरनेट सेवा बंद
किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए अंबाला में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. आज रात 12 बजे से अंबाला में इंटरनेट सेवाएं बंद हैं. 17 दिसंबर तक इंटरनेट सवाओं को बंद किया गया है. आज किसान तीसरी बार शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच की कोशिश करेंगे.
रोहतक में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से घर में लगी आग
रोहतक में सिलेंडर में गैस रिसाव से एक घर में आग लग गई. गनीमत रही की हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. वक्त रहते ही परिवार के सदस्यों का रेस्कयू कर लिया गया. दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है.
सोनीपत में मिली महिला की सिर कटी लाश
हरियाणा के सोनीपत में महिला की सिर कटी लाश मिली है. महिला का शव झाड़ियों में मिला जबकी सिर गायब है. सूचना मिलते ही सेक्टर 27 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. बताया जा रहा है कि महिला प्राइवेट अस्पताल में काम करती थी.