कोरिया : जिला के बैकुंठपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बड़गांव में एक किसान के खलिहान में आग लग गई. इस आगजनी में किसानों की फसल जलकर बर्बाद हो गई है, जिससे उसे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.
किसान की फसल में लगी आग : यह घटना बैकुंठपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़गांव का है. जहां एक किसान के खलिहान में रखे धान के ढेर में अचानक आग लग गई. बैकुंठपुर के बड़गांव निवासी किसान जीतलाल बघेल ने खेतों में फसलों की रोपाई से लेकर कटाई तक कड़ी मेहनत की थी. फसल कटाई के बाद वह अपने खलिहान में धान को मिसाइ के लिए रखा था.
80 फीसदी से अधिक धान जलकर राख : बुधवार को अचानक धान के ढेर में आग लग गई, जिसकी वजह से लगभग 80 फीसदी से अधिक धान जलकर राख हो गया. इस आगजनी की वजह से किसान को भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि वहां रखा धान जल गया है, जिसे अब वह उपार्जन केंद्र में नहीं बेच सकेगा.
प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची : इस आगजनिक के घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद यह आगजनी किस वजह से हुई, जांच की जा रही है.