ETV Bharat / state

आग लगने से धान की फसल जलकर राख, किसान को भारी नुकसान - PADDY BURNT IN KOREA

बैकुंठपुर के बड़गांव निवासी किसान जीतलाल बघेल के खलिहान में आग लग गई, इस वजह से वहां रखा धान जलकर खाक हो गया है.

Farmer crop caught fire in korea
किसान की फसल जलकर राख (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 13, 2024, 7:14 PM IST

कोरिया : जिला के बैकुंठपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बड़गांव में एक किसान के खलिहान में आग लग गई. इस आगजनी में किसानों की फसल जलकर बर्बाद हो गई है, जिससे उसे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.

किसान की फसल में लगी आग : यह घटना बैकुंठपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़गांव का है. जहां एक किसान के खलिहान में रखे धान के ढेर में अचानक आग लग गई. बैकुंठपुर के बड़गांव निवासी किसान जीतलाल बघेल ने खेतों में फसलों की रोपाई से लेकर कटाई तक कड़ी मेहनत की थी. फसल कटाई के बाद वह अपने खलिहान में धान को मिसाइ के लिए रखा था.

आगजनी से धान की फसल जलकर राख (ETV Bharat)

80 फीसदी से अधिक धान जलकर राख : बुधवार को अचानक धान के ढेर में आग लग गई, जिसकी वजह से लगभग 80 फीसदी से अधिक धान जलकर राख हो गया. इस आगजनी की वजह से किसान को भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि वहां रखा धान जल गया है, जिसे अब वह उपार्जन केंद्र में नहीं बेच सकेगा.

प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची : इस आगजनिक के घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद यह आगजनी किस वजह से हुई, जांच की जा रही है.

जनजाति गौरव दिवस समारोह, पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकार अपनी संस्कृति की दिखाएंगे झलक
चिरमिरी से केल्हारी पहुंचा दंतैल हाथी, गांवों में हाई अलर्ट
मसूर की खेती से किसानों के जीवन में बदलाव की बयार, दलहन की खेती पर केंद्र का फोकस

कोरिया : जिला के बैकुंठपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले बड़गांव में एक किसान के खलिहान में आग लग गई. इस आगजनी में किसानों की फसल जलकर बर्बाद हो गई है, जिससे उसे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है.

किसान की फसल में लगी आग : यह घटना बैकुंठपुर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़गांव का है. जहां एक किसान के खलिहान में रखे धान के ढेर में अचानक आग लग गई. बैकुंठपुर के बड़गांव निवासी किसान जीतलाल बघेल ने खेतों में फसलों की रोपाई से लेकर कटाई तक कड़ी मेहनत की थी. फसल कटाई के बाद वह अपने खलिहान में धान को मिसाइ के लिए रखा था.

आगजनी से धान की फसल जलकर राख (ETV Bharat)

80 फीसदी से अधिक धान जलकर राख : बुधवार को अचानक धान के ढेर में आग लग गई, जिसकी वजह से लगभग 80 फीसदी से अधिक धान जलकर राख हो गया. इस आगजनी की वजह से किसान को भारी आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि वहां रखा धान जल गया है, जिसे अब वह उपार्जन केंद्र में नहीं बेच सकेगा.

प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची : इस आगजनिक के घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद यह आगजनी किस वजह से हुई, जांच की जा रही है.

जनजाति गौरव दिवस समारोह, पूर्वोत्तर राज्यों के कलाकार अपनी संस्कृति की दिखाएंगे झलक
चिरमिरी से केल्हारी पहुंचा दंतैल हाथी, गांवों में हाई अलर्ट
मसूर की खेती से किसानों के जीवन में बदलाव की बयार, दलहन की खेती पर केंद्र का फोकस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.